वुमेंस प्रीमियर लीग 2026 (WPL 2026) के दूसरे मुकाबले में शनिवार (10 जनवरी) को गुजरात जायंट्स (GGW) ने यूपी वॉरियर्स (UPWW) को 10 रनों से हराया। नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में यूपी वॉरियर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। गुजरात जायंट्स ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 207 रन बनाए। यूपी वॉरियर्स ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 197 रन बनाए।
गुजरात जायंट्स के लिए एश्ले गार्डनर ने 41 गेंद पर 65 और अनुष्का शर्मा ने 30 गेंद पर 44 रन बनाए। सोफी डिवाइन ने 20 गेंद पर 38 रन बनाए। बेथ मूनी ने 13 रन बनाए। जॉर्जिया वेरहम 27 और भारती फुलमाली 14 रन बनाकर नाबाद रही। यूपी वॉरियर्स के लिए सोफी एक्लेस्टोन ने 2 विकेट लिए। शिखा पांडे और डिएंड्रा डॉटिन ने 1-1 विकेट लिए।
Women's Premier League, 2026
UP Warriorz
197/8 (20.0)
Gujarat Giants
207/4 (20.0)
Match Ended ( Day – Match 2 )
Gujarat Giants beat UP Warriorz by 10 runs
यूपी वॉरियर्स के लिए फीबी लिचफील्ड ने 78 रन बनाए। मेग लेनिंग ने 30 रन बनाए। श्वेता शेहरावत ने 25, डिएंड्रा डॉटिन ने 12, शोपी एक्लेस्टोन ने 11 रन बनाए। आशा शोभना 27 और शिखा पांडे 1 रन बनाकर नाबाद रहीं। गुजरात जायंट्स के लिए रेणुका ठाकुर, शोफी डिवाइन और जॉर्जिया वेरहम ने 2-2 विकेट लिए। एश्ले गार्डनर और राजेश्वरी गायकवाड़ ने 1-1 विकेट लिए।
गुजरात जायंट्स प्लेइंग इलेवन: सोफी डिवाइन, बेथ मूनी (विकेटकीपर), एशले गार्डनर (कप्तान), जॉर्जिया वेयरहम, अनुष्का शर्मा, कनिका आहूजा, भारती फुलमाली, काशवी गौतम, तनुजा कंवर, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका सिंह ठाकुर।
यूपी वॉरियर्स प्लेइंग इलेवन: डिएंड्रा डॉटिन, मेग लैनिंग (कप्तान), फीबी लिचफील्ड, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, किरण नवगिरे, श्वेता सेहरावत (विकेटकीपर), आशा सोभना, सोफी एक्लेस्टोन, शिखा पांडे, क्रांति गौड़।
Gujarat Giants Women vs Up Warriorz Women LIVE Score: यूपी वॉरियर्स की बल्लेबाजी
यूपी वॉरियर्स के लिए फीबी लिचफील्ड ने 78 रन बनाए। मेग लेनिंग ने 30 रन बनाए। श्वेता शेहरावत ने 25, डिएंड्रा डॉटिन ने 12, शोपी एक्लेस्टोन ने 11 रन बनाए। आशा शोभना 27 और शिखा पांडे 1 रन बनाकर नाबाद रहीं। गुजरात जायंट्स के लिए रेणुका ठाकुर, शोफी डिवाइन और जॉर्जिया वेरहम ने 2-2 विकेट लिए। एश्ले गार्डनर और राजेश्वरी गायकवाड़ ने 1-1 विकेट लिए।
Gujarat Giants Women vs Up Warriorz Women LIVE Score: गुजरात जायंट्स ने यूपी वॉरियर्स को 10 रनों से हराया
गुजरात जायंट्स ने यूपी वॉरियर्स को 10 रनों से हराया। यूपी वॉरियर्स ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 197 रन बनाए। आशा शोभना 27 और शिखा पांडे 1 रन बनाकर नाबाद रहीं।
GGW vs UPWW live score: डिएंड्रा डॉटिन आउट
डिएंड्रा डॉटिन को एश्ले गार्डनर ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 9 गेंद पर 12 रन बनाए। आशा शोभना नई बल्लेबाज हैं। सोफी एक्लेस्टोन 10 रन बनाकर क्रीज पर। यूपी वॉरियर्स 17.5 ओवर में 7 विकेट पर 168 रन बनाए। जीत के लिए 12 गेंद पर 40 रन चाहिए।
LIVE Cricket Score: फीबी लिचफील्ड को सोफी डिवाइन ने पवेलियन भेजा
फीबी लिचफील्ड को सोफी डिवाइन ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 40 गेंद पर 78 रन बनाए। डिएंड्रा डॉटिन 5 रन बनाकर क्रीज पर। सोफी एक्लेस्टोन 5 रन बनाकर क्रीज पर। यूपी वॉरियर्स ने 15.5 ओवर में 6 विकेट पर 154 रन बनाए। जीत के लिए 24 गेंद 53 रन चाहिए।
Gujarat Giants Women vs Up Warriorz Women LIVE Score: श्वेता शेहरावत को राजेश्वरी गायकवाड़ ने पवेलियन भेजा
श्वेता शेहरावत को राजेश्वरी गायकवाड़ ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 17 गेंद पर 25 रन बनाए। डिएंड्रॉ डॉटिन और फीबी लिचफील्ड 78 रन बनाकर क्रीज पर। यूपी वॉरियर्स 15 ओवर में 5 विकेट पर 143 रन बनाए। जीत के लिए 30 गेंद 65 रन चाहिए।
GGW vs UPWW live score: श्वेता शहरावत और फीबी लिचफील्ड क्रीज पर
यूपी वॉरियर्स ने 13 ओवर में 4 विकेट पर 126 रन बनाए। जीत के लिए 42 गेंद पर 82 रन चाहिए। श्वेता शेहरावत 18 और फीबी लिचफील्ड 35 गेंद पर 72 रन बनाए।
GGW vs UPWW live score: फीबी लिचफील्ड ने अर्धशतक जड़ा
फीबी लिचफील्ड ने अर्धशतक जड़ा। वह 24 गेंद पर 6 चौके और 3 छक्के लगाकर क्रीज पर। श्वेता शेहरावत 11 रन बनाकर क्रीज पर। यूपी वॉरियर्स 10.5 ओवर में 4 विकेट पर 102 रन बनाए। जीत के लिए 54 गेंद पर 106 रन चाहिए।
LIVE Cricket Score: दीप्ति शर्मा के रेणुका सिंह ने पवेलियन भेजा
दीप्ति शर्मा के रेणुका सिंह ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 1 रन बनाए। फीबी लिचफील्ड 40 रन बनाकर क्रीज पर। यूपी वॉरियर्स ने 9.1 ओवर में 4 विकेट पर 74 रन बनाए। जीत के लिए 65 गेंद पर 134 रन चाहिए।
GGW vs UPWW live score: लेनिंग-देओल आउट
मेग लेनिंग के जॉर्जिया वेरहम ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 27 गेंद 30 रन बनाकर आउट हुईं। दो गेंद बाद ही हरलीन देओल आउट हुईं। वह खाता भी नहीं खोल पाईं। यूपी वॉरियर्स ने 8.5 ओवर में 3 विकेट पर 73 रन बनाए। जीत के लिए 67 गेंद पर 135 रन चाहिए।
Gujarat Giants Women vs Up Warriorz Women LIVE Score: लेनिंग-लिचफील्ड क्रीज पर
यूपी वॉरियर्स ने 7 ओवर में 1 विकेट पर 49 रन बनाए। जीत के लिए 78 गेंद पर 159 रन चाहिए। मेग लेनिंग 23 और फीवी लिचफील्ड 24 रन बनाकर क्रीज पर।
GGW vs UPWW live score: लेनिंग-लिचफील्ड क्रीज
यूपी वॉरियर्स ने 5 ओवर में 1 विकेट पर 34 रन बनाए। जीत के लिए 90 गेंद पर 174 रन चाहिए। मेग लेनिंग 20 और फीवी लिचफील्ड 12 रन बनाकर क्रीज पर।
Gujarat Giants Women vs Up Warriorz Women LIVE Score: लेनिंग-लिचफील्ड क्रीज पर
यूपी वॉरियर्स ने 3 ओवर में 1 विकेट पर 17 रन बनाए। जीत के लिए 191 रन चाहिए। मेग लेनिंग 3 और फीवी लिचफील्ड 12 रन बनाकर क्रीज पर।
GGW vs UPWW live score: यूपी वॉरियर्स की बल्लेबाजी शुरू
यूपी वॉरियर्स की बल्लेबाजी शुरू हो गई है। किरण नवगिरे और मेग लेनिंग क्रीज पर। रेणुका ठाकुर ने गुजरात जायंट्स के लिए गेंदबाजी की शुरुआत की। रेणुका ठाकुर ने किरण नवगिरे को पवेलियन भेजा। उन्होंने 1 रन बनाए। यूपी वॉरियर्स ने 0.5 ओवर में 1 विकेट पर 3 रन बनाए। जीत के लिए 205 रन चाहिए। मेग लेनिंग 1 रन बनाकर क्रीज पर। फीबी लिचफील्ड नई खिलाड़ी हैं।
ऋषभ पंत इन, केएल राहुल आउट; न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे के लिए इरफान पठान ने चुनी भारत की प्लेइंग 11
Gujarat Giants Women vs Up Warriorz Women LIVE Score: गुजरात ने यूपी को दिया 208 का लक्ष्य
गुजरात जायंट्स ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 207 रन बनाए। जॉर्जिया वेरहम 27 और भारती फुलमाली 14 रन बनाकर नाबाद रही। 13 गेंद पर 34 रनों की साझेदारी।
GGW vs UPWW live score: एश्ले गार्डनर को सोफी एक्लेस्टोन ने पवेलियन भेजा
एश्ले गार्डनर को सोफी एक्लेस्टोन ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 41 गेंद पर 65 रन बनाए। गुजरात जायंट्स ने 18 ओवर में 4 विकेट पर 173 रन बनाए। जॉर्जिया वेरहम 7 और भारती फुलमाली बगैर खाता खोले क्रीज पर।
GGW vs UPWW live score: क्या शतक जड़ेंगी एश्ले गार्डनर
गुजरात जायंट्स ने 17 ओवर में 3 विकेट पर 167 रन बनाए। एश्ले गार्डनर 37 गेंद पर 60 और जॉर्जिया वेयरहम 6 रन बनाकर क्रीज पर।
वैभव ने जिम्बाब्वे पहुंचते ही मचाई तबाही; 192 की स्ट्राइक रेट से ठोके इतने रन, शतक से चूके, लगाए 7 छक्के 9 चौके
GGW vs UPWW live score: अनुष्का शर्मा को डिएंड्रा डॉटिन ने पवेलियन भेजा
अनुष्का शर्मा को डिएंड्रा डॉटिन ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 30 गेंद पर 44 रन बनाए। जॉर्जिया वेयरहम नई बल्लेबाज हैं। एश्ले गार्डनर 35 गेंद पर 58 रन बनाकर क्रीज पर।
Gujarat Giants Women vs Up Warriorz Women LIVE Score: एश्ले गार्डनर और अनुष्का शर्मा क्रीज पर
गुजरात जायंट्स ने 14 ओवर में 2 विकेट पर 139 रन बनाए। एश्ले गार्डनर 28 गेंद पर 43 और अनुष्का शर्मा 25 गेंद पर 40 रन बनाकर क्रीज पर।
GGW vs UPWW live score: एश्ले गार्डनर-अनुष्का शर्मा क्रीज पर
गुजरात जायंट्स ने 10 ओवर में 2 विकेट पर 90 रन बनाए। एश्ले गार्डनर 12 और अनुष्का शर्मा 23 रन बनाकर क्रीज पर। 26 गेंद पर 35 रनों की साझेदारी हुई।
GGW vs UPWW live score: एश्ले गार्डनर-अनुष्का शर्मा क्रीज पर
गुजरात जायंट्स ने 8 ओवर में 2 विकेट पर 74 रन बनाए। एश्ले गार्डनर 8 और अनुष्का शर्मा 12 रन बनाकर क्रीज पर। आशा शोभना के ओवर में 9 रन बने।
Gujarat Giants Women vs Up Warriorz Women LIVE Score: सोफी डिवाइन को शिखा पांडे ने पवेलियन भेजा
सोफी डिवाइन को शिखा पांडे ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 20 गेंद पर 38 रन बनाए। गुजरात जायंट्स ने 5.5 ओवर में 2 विकेट पर 56 रन बनाए। अनुष्का शर्मा 1 और एश्ले गार्डनर 1 रन बनाकर क्रीज पर।
GGW vs UPWW live score: बेथ मूनी को सोफी एक्लेस्टोन ने पवेलियन भेजा
बेथ मूनी को सोफी एक्लेस्टोन ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 13 रन बनाए। सोफी डिवाइन 30 रन बनाकर क्रीज पर। अनुष्का शर्मा 1 रन बनाकर क्रीज पर। गुजरात जायंट्स 5 ओवर में 1 विकेट पर 47 रन बनाए।
LIVE Cricket Score: डिएंड्रा डॉटिन के ओवर में 9 रन बने
गुजरात जायंट्स ने 3 ओवर में बगैर विकेट के 26 रन बनाए। बेथ मूनी 10 और सोफी डिवाइन 13 रन बनाकर क्रीज पर। डिएंड्रा डॉटिन के ओवर में 9 रन बने।
GGW vs UPWW live score: शिखा पांड के पहले ओवर में 14 रन बने
शिखा पांड के पहले ओवर में 14 रन बने। गुजरात जायंट्स ने 2 ओवर में बगैर विकेट के 17 रन बनाए। सोफी डिवाइन 13 और बेथ मूनी 3 रन बनाकर क्रीज पर।
Gujarat Giants Women vs Up Warriorz Women LIVE Score: गुजरात जायंट्स की बल्लेबाजी शुरू
गुजरात जायंट्स की बल्लेबाजी शुरू हो गई है। बेथ मूनी क्रीज और सोफी डिवाइन क्रीज पर। क्रांति गौड़ ने यूपी वॉरियर्स के लिए गेंदबाजी की शुरुआत की। पहले और में 3 रन बने।
Women’s Premier League 2026 LIVE Score: यूपी वॉरियर्स प्लेइंग इलेवन
डिएंड्रा डॉटिन, मेग लैनिंग (कप्तान), फीबी लिचफील्ड, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, किरण नवगिरे, श्वेता सेहरावत (विकेटकीपर), आशा सोभना, सोफी एक्लेस्टोन, शिखा पांडे, क्रांति गौड़।
Gujarat Giants Women vs Up Warriorz Women LIVE Score: गुजरात जायंट्स प्लेइंग इलेवन
सोफी डिवाइन, बेथ मूनी (विकेटकीपर), एशले गार्डनर (कप्तान), जॉर्जिया वेयरहम, अनुष्का शर्मा, कनिका आहूजा, भारती फुलमाली, काशवी गौतम, तनुजा कंवर, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका सिंह ठाकुर।
LIVE Cricket Score: यूपी वॉरियर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया
गुजरात वॉरियर्स के खिलाफ यूपी वॉरियर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
