GGW vs RCBW LIVE Cricket Scorecard: विमेंस प्रीमियर लीग 2026 का 12वां मैच वडोदरा में कोतांबी के बीसीए स्टेडियम में गुजरात जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पॉइंट्स टेबल में अभी शीर्ष पर है। उसने अपनी सभी चारों मैच जीते हैं। उसके आठ अंक हैं। गुजरात जायंट्स तीसरे नंबर पर है। गुजरात जायंट्स ने अब तक चार मैच खेले हैं। इसमें से उसने दो में जीत हासिल की है, जबकि दो में हार झेली है। उसके चार अंक हैं।
मुंबई इंडियंस के पांच मैच में चार अंक हैं, लेकिन बेहतर रनरेट के आधार पर वह गुजरात जायंट्स से एक पायदान ऊपर यानी दूसरे नंबर पर है। गुजरात जायंट्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु मैच बहुत रोमांचक होने वाला है, क्योंकि स्मृति मंधाना की अगुआई वाली टीम जहां अपनी जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी। वहीं एशले गार्डनर की कप्तानी में गुजरात जायंट्स की नजर दूसरे नंबर पर पहुंचने की होगी।
Women's Premier League, 2026
Gujarat Giants
Royal Challengers Bengaluru
Match Yet To Begin ( Day – Match 12 )
Match begins at 19:30 IST (14:00 GMT)
GG W vs RCB W LIVE Streaming: गुजरात बनाम बेंगलुरु मैच का लाइव प्रसारण, ऐसे देखें डब्ल्यूपीएल के 12वें मैच का लाइव टेलीकास्ट
रोहित-कोहली नहीं ये दो स्टार भारतीय रणजी ट्रॉफी में खेलते आएंगे नजर, 22 जनवरी से है दूसरे लेग की शुरुआत
महिला प्रीमियर लीग की अंक तालिका का कुछ ऐसा है हाल
अंक तालिका में फिलहाल आरसीबी शीर्ष पर बनी हुई है। RCBW ने 4 मैच खेले हैं और सभी 4 जीतकर 8 अंक हासिल किए हैं, साथ ही उनका नेट रन रेट +1.600 है।
दूसरे स्थान पर मुंबई इंडियंस है, जिसने 5 मैचों में 2 जीत और 3 हार के साथ 4 अंक जुटाए हैं और उसका नेट रन रेट +0.151 है।
तीसरे नंबर पर गुजरात जायंट्स है, जिसके 4 मैचों में 2 जीत, 2 हार और 4 अंक हैं, जबकि उसका नेट रन रेट -0.319 है।
वहीं चौथे स्थान पर यूपी वॉरियर्स है, जिसने 5 मैचों में 2 जीत और 3 हार के साथ 4 अंक हासिल किए हैं, लेकिन उसका NRR -0.483 है।
वहीं, दिल्ली कैपिटल5वें स्थान पर है, जिसने 4 मैचों में सिर्फ 1 जीत दर्ज की है और 2 अंकों के साथ उसका नेट रन रेट -0.856 है।
विराट ने आखिरी दम तक नहीं मानी हार, लेकिन साथ नहीं मिला, सुनील गावस्कर, हरभजन से लेकर अजिंक्य रहाणे तक हुए भावुक
आरसीबी की प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव संभव
शनिवार 17 जनवरी को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ RCB ने उस टीम में तीन बदलाव किए जिसने पिछले मैच में गुजरात जायंट्स को हराया था। हालांकि एक बदलाव मजबूरी में करना पड़ा, क्योंकि अरुंधति रेड्डी की तबीयत खराब थी। जॉर्जिया वोल और प्रेमा रावत के अपनी जगह बनाए रखने की संभावना है। अरुंधति रेड्डी अगर फिट होती हैं, तो वह सायली सतघरे की जगह ले सकती हैं।
गुजरात जायंट्स का टेस्ट
अजेय RCB टीम का सामना करते हुए, सोमवार का मैच इस बात का टेस्ट होगा कि क्या गुजरात जायंट्स आखिरकार पूरे 20 ओवर तक दबाव बनाए रख पाती है या क्या RCB का बल्ले से दबदबा जारी रहेगा, क्योंकि टूर्नामेंट अब गुजरात जायंट्स के होम वेन्यू पर हो रहा है।
मिडिल ओवर्स में GG की बॉलिंग फुस्स
सातवें और 16वें ओवर के बीच गुजरात जायंट्स सबसे महंगी बॉलिंग साइड रही है। इस दौरान उसने हर ओवर में औसतन 10.40 रन दिए हैं और डेथ ओवर्स में यह समस्या और बढ़ जाती है। उसने डेथ ओवर्स में हर ओवर में औसतन 11.41 रन लुटाए हैं, जो किसी भी टीम द्वारा सबसे ज्यादा हैं। गेंद से अच्छी शुरुआत अक्सर तब बेकार हो जाती है जब फील्ड फैल जाती है, जिससे विरोधी बैटर्स को अपनी शर्तों पर खेलने का मौका मिल जाता है।
पिछले मैच में गुजरात ने आरसीबी से झेली थी हार
मुंबई इंडियंस के खिलाफ गुजरात जायंट्स 192 रन डिफेंड करने में नाकाम रही, जबकि शुक्रवार को इस सीजन में RCB के खिलाफ अपने पिछले मैच में उसने 182 रन दिए जो आखिर में बहुत ज्यादा साबित हुए।
जीत की राह पर लौटने पर गुजरात जायंट्स की नजर
एक ऐसे टूर्नामेंट में जहां हर टीम आठ लीग मैच खेलती है, चार मैच सीजन का एक बड़ा हिस्सा होते हैं। गुजरात जायंट्स ने दो जीत के साथ शुरुआत की, लेकिन लगातार हार ने कुछ कमजोरियां उजागर कर दी हैं। पावरप्ले में गेंदबाजी के मामले में सबसे अच्छी टीमों में से एक होने के बावजूद उसने प्रति ओवर सिर्फ 7.75 रन दिए हैं जो RCB के बाद दूसरे नंबर पर है। गुजरात जायंट्स की मिडिल और डेथ ओवरों को कंट्रोल करने की कोशिशों ने उन्हें कमजोर बना दिया है।
ये हैं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु वुमन का फुल स्क्वाड: ग्रेस हैरिस, स्मृति मंधाना (कप्तान), दयालन हेमलता, गौतमी नाइक, ऋचा घोष (विकेटकीपर), राधा यादव, नादिन डी क्लर्क, अरुंधति रेड्डी, श्रेयंका पाटिल, लिंसे स्मिथ, लॉरेन बेल, पूजा वस्त्राकर, जॉर्जिया वोल, प्रत्यूषा कुमार, सयाली सतघरे, प्रेमा रावत।
गुजरात जायंट्स वुमन का फुल स्क्वाड: बेथ मूनी (विकेटकीपर), सोफी डिवाइन, एश्ले गार्डनर (कप्तान), जॉर्जिया वेयरहैम, भारती फुलमाली, आयुषी सोनी, कनिका आहूजा, काशवी गौतम, तनुजा कंवर, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका सिंह ठाकुर, अनुष्का शर्मा, तितास साधु, शिवानी सिंह, हैप्पी कुमारी, किम गर्थ, डैनी व्याट-हॉज।
चेज करने वाली ही टीमें जीती
गुजरात जायंट्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु मैच वडोदरा के कोतांबी में बीसीए स्टेडियम पर खेला जाएगा। वडोदरा में यह डब्ल्यूपीएल के इस सीजन का पहला मैच है। इस स्टेडियम पर अब तक छह महिला T20 मैच (सभी WPL 2025 में) खेले गए हैं और सभी मैच चेज करने वाली टीम ने जीते हैं। यहां पहली पारी का औसत स्कोर 156 रन है।
ऐसी हो सकती है रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग इलेवन
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की संभावित XI: ग्रेस हैरिस, स्मृति मंधाना (कप्तान), जॉर्जिया वोल, ऋचा घोष (विकेटकीपर), गौतमी नाइक, नादिन डी क्लर्क, राधा यादव, प्रेमा रावत, श्रेयंका पाटिल, सयाली सतघरे, लॉरेन बेल।
ऐसी हो सकती है गुजरात जायंट्स की प्लेइंग इलेवन
गुजरात जायंट्स की संभावित XI: बेथ मूनी (विकेटकीपर), सोफी डिवाइन, शिवानी सिंह, एशले गार्डनर (कप्तान), जॉर्जिया वेयरहम, कनिका आहूजा, भारती फुलमाली, काश्वी गौतम, तनुजा कंवर, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका सिंह ठाकुर।
नमस्कार
नमस्कार। जनसत्ता.कॉम के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। डब्ल्यूपीएल 2026 में आज यानी सोमवार 19 जनवरी को गुजरात जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मैच है। इस लाइव ब्लॉग में हम मैच से जुड़े अपडेट्स, लाइव स्कोर के बारे में बताएंगे। इसके अलावा खेल की दुनिया की अन्य खबरों से भी रूबरू कराएंगे।
