भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने गोवा क्रिकेट संघ (जीसीए) से जुड़े तीन वरिष्ठ अधिकारियों से संबंधित धोखाधड़ी के मामले के संदर्भ में संघ को जारी कोष से जुड़े दस्तावेज जमा कराने के लिए गोवा पुलिस से पांच दिन का समय मांगा है।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि जीसीए को जारी कोष की विस्तृत जानकारी पाने के लिए इस हफ्ते गोवा पुलिस की टीम ने मुंबई में बीसीसीआई अधिकारियों से उसके मुख्यालय में मुलाकात की थी। अधिकारी ने बताया कि क्रिकेट बोर्ड ने जानकारी साझा करने के लिए पांच दिन का समय मांगा है क्योंकि जो सूचना मांगी गई है वह 2007-08 से संबंधित है।