पाकिस्तान में इन दिनों मेडिकल छात्रा निम्रिता कुमारी की संदिग्ध हालत में मौत को लेकर बवाल मचा हुआ है। इस मुद्दे को लेकर वहां के लोगों में गुस्सा देखा जा रहा है। पाकिस्तान में ट्विटर पर जस्टिस फॉर निम्रिता #JusticeForNimrita ट्रेंड कर रहा है। इस हत्या को लेकर पुलिस के पास किसी तरह की ठोस जानकारी नहीं मिल पाई है, लोग लगातार निम्रिता के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं। निम्रिता पाकिस्तान के लरकाना स्थित चंडका मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में फाइनल इयर की छात्रा थी। जिसका शव शहीद मोहतरमा बेनजीर भुट्टो मेडिकल यूनिवर्सिटी के गर्ल्स हॉस्टल में मिला था। इसके बाद से ही पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस का कहना था कि अभी इसे आत्महत्या या हत्या कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर भी अब ‘जस्टिस फॉर निम्रिता’ मुहिम के साथ जुड़ गए हैं।
Extremely sad & hurt sad reading about the suspicious death of young innocent girl, Nimrita Kumari.
I hope the justice is served and the real culprits are found. My heart beats with every Pakistani no matter what faith he/she belongs to. Rest in Peace. #JusticeForNimrita pic.twitter.com/2nJMmpMRp8— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) September 17, 2019
अख्तर ने सोशल मीडिया के जरिए असली दोषी जल्द से जल्द पकड़े जाएं ऐसी उम्मीद जताई है। अख्तर ने ट्विटर पर लिखा, ‘मासूम छात्रा निम्रिता कुमारी की मौत के बारे में सुनकर बेहद उदास और आहत हूं। उम्मीद करता हूं कि उसे इंसाफ मिले और असली गुनहगार पकड़े जाएं। मेरा दिल हर पाकिस्तानी के साथ धड़कता है चाहे वो किसी भी धर्म से ताल्लुक रखता या रखती हो।’ अख्तर के अलावा दूसरे पाकिस्तानी सेलिब्रिटी भी निम्रिता के लिए इंसाफ की मांग कर रहे हैं।
वहीं निम्रिता के भाई डॉ. विशाल सुंदर ने अपने बयान में इस मामले को अल्पसंख्यक उत्पीड़न करार दिया था। विशाल के मुताबिक निम्रिता के शरीर पर कई जगह चोट के निशान हैं, जिससे लगता है कि कुछ दिनों से किसी ने उसे अपने कब्जे में रख रखा था और उस जुल्म ढा रहा था। उन्होंने पाकिस्तान में रहने वाले अल्पसंख्यकों से मदद की अपील भी की।


