पाकिस्तान टीम के पूर्व खिलाड़ी जावेद मियांदाद ने भारत को खतरनाक देश बताते हुए दूसरी टीमों को यहां क्रिकेट नहीं खेलने की सलाह दी है। भारत को लेकर अक्सर उल्टे-सीधे बयान देने वाले मियांदाद ने पाक पैशन से बात करते हुए आईसीसी से दूसरी टीमों को भारत नहीं आने देने की रिक्वेस्ट की। पाकिस्तान क्रिकेट इस समय दूसरे देशों से पाक आकर खेलने की अपील कर रही है। जावेद मियांदाद ने भी अपने इंटरव्यू के दौरान दुनिया के सभी देशों से भारत छोड़कर पाकिस्तान आकर क्रिकेट खेलने की बात कही। जावेद मियांदाद ने कहा, ‘मैंने आइसीसी को मैसेज भेजकर कहा कि आप कृप्या करके दूसरे देशों के खिलाड़ियों को भारत में आकर खेलने ना दें। अप्रैल में होने वाले आईपीएल 2020 से खिलाड़ियों को बायकॉट करने के लिए कहा जाए।’
बता दें कि मौजूदा समय में भारत में जगह-जगह नागरिकता संशोधन अधिनियम के कारण विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। मियांदाद ने कशमीर का हवाला देते हुए कहा कि कशमीर में भी जिस तरीके से वहां के पंडितों और मुस्लिम के साथ सुलुक हो रहा है। वह साफ दर्शाता है कि भारत एक असुरक्षित देश है। मियांदाद ने कहा, ‘पाकिस्तान गारंटी लेती है कि वह दूसरे देशों को किसी तरह की परेशानी नहीं आने देगी। दूसरे देश यहां आकर क्रिकेट खेल सकती है।’
मियांदाद ने आगे कहा, ‘श्रीलंका की टीम ने पाकिस्तान आकर बता दिया है कि यहां किसी तरह का खतरा नहीं है। मैं दूसरे देशों से भी अपील करना चाहूंगा कि वह भारत के बजाय पाकिस्तान में आकर क्रिकेट और दूसरे खेलों में हिस्सा ले। इसके साथ ही मैं आईसीसी से अपील करना चाहूंगा कि वह भारतीय टीम पर दूसरे देशों में जाकर खेलने पर भी रोक लगा दे।’
बता दें कि मियांदाद भले ही भारत को असुरक्षित देश करार दे रहे हों, लेकिन दुनिया भर में भारत की छवि धर्म निरपेक्ष राष्ट्र की है और यहां आने वाले लोग भारतीयों की मेहमान नवाजी की तारीफ करते नहीं थकते। आईपीएल के दौरान दूसरे देशों के खिलाड़ियों ने भी हमेशा ही भारत को दूसरे देशों से बेहतर बताया है। वहीं आईपीएल में विदेशी खिलाड़ियों के लिए भी भारतीय क्रिकेट फैंस जमकर चीयर करते नजर आते हैं।
