भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर इन दिनों राजस्थान घूम रहे हैं। सचिन तेंदुलकर के साथ उनके परिवार के अलावा कुछ करीबी दोस्त भी इस सफर पर साथ है। सचिन ने इस यात्रा के दौरान की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की। क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी सचिन अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं। सचिन अपनी पत्नी अंजलि और बेटे अर्जुन के साथ एक तस्वीर शेयर की है, इस तस्वीर अंजलि और अर्जुन के अलावा उनके कुछ दोस्त एक पहाड़ पर खड़े नजर आ रहे हैं। ये पहाड़ दिखने में ठीक उसी तरह लग रहा है जिस तरह शोले फिल्म में गब्बर का ठिकाना लगता है। हालांकि, शोले फिल्म की शूटिंग कर्नाटक में स्थित एक जगह पर हुई थी। राजस्थान का ये जगह उस स्थान से काफी मिलती-जुलती है। सचिन ने सोशल मीडिया पर इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, ”’कितने आदमी थे? ये जगह देखकर शोले फिल्म की याद आ गई, ऐसे में एक तस्वीर यहां लेना तो बनता ही है।”
वहीं एक और तस्वीर में तेंदुए आराम फरमाता नजर आ रहा है। इस पर सचिन ने लिखा, ”रेगिस्तान आराम करता हुआ तेंदुआ।” सचिन तेंदुलकर भले ही क्रिकेट से दूर हो गए हों, लेकिन दूसरे खिलाड़ियों की तरह वो भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। जब भी कोई खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन करता है तो सचिन सोशल मीडिया के जरिए ही उन्हें बधाई संदेश देने का काम भी करते हैं। क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद सचिन अपना पूरा समय अपने परिवार के साथ ही व्यतीत करते हैं।
View this post on Instagram
सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन भी एक क्रिकेटर हैं और क्रिकेट की दुनिया में वह अपने पापा की तरह नाम कमाना चाहते हैं। अर्जुन एक तेज गेंदबाज हैं, गेंदबाजी में उन्हें भारतीय टीम के आने वाले समय में एक स्टार गेंदबाज के रूप में देखा जा रहा है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले समय में अर्जुन फैंस की उम्मीदों पर कितने खरे उतरते हैं?