भारत के पूर्व कप्तान और अपने समय के महान ओपनर बल्लेबाज रहे सुनील गावस्कर ने विराट कोहली के नेतृत्व क्षमता की प्रशंसा करते हुए कहा है कि उनकी कप्तानी में वर्तमान टीम इंडिया लाजवाब है। टेस्ट क्रिकेट के महानतम बल्लेबाजों में शुमार किए जाने वाले सुनील गावस्कर ने कहा कि वर्तमान भारतीय टीम और कप्तान विराट कोहली मेरे सपनों को पूरा कर रहे हैं। गावस्कर ने कहा है पहले वीरेंद्र सहवाग ने बल्लेबाजी को लेकर उनके सपने को पूरा किया अब विराट व्यक्तिगत प्रदर्शन के साथ ही टीम को उचित मार्गदर्शन देकर वही काम कर रह हैं।
गावस्कर ने कहा, ‘विराट कोहली और टीम इंडिया का विजय अभियान शानदार है। टेस्ट क्रिकेट में यह टीम जोरदार प्रदर्शन कर रही है। मेरा सपना पूरा हो रहा है।’ सुनील गावस्कर अपनी किताब ‘सनी डेज’ की 40वीं वर्षगांठ पर आयोजित एक कार्यक्रम में पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण से बात कर रहे थे। गावस्कर ने इस बातचीत में भारत के पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग की भी जमकर तारीफ की। गावस्कर ने कहा कि जब सहवाग भारतीय टीम में आए तो तो उन्होंने पहली बार किसी ऐसे भारतीय बल्लेबाज को देखा जो ठीक वैसी ही बल्लेबाजी करता है जैसा वो सपना देखा करते थे।
उन्होंने आगे कहा, ‘मैं हमेशा टेस्ट मैच की पहली गेंद को सीधे छक्के लिए भेजना चाहता था। मैं अपने करियर में केवल एक बार ऐसा कर पाया, लेकिन सहवाग ने ऐसा बार-बार किया। वह बेहतरीन बल्लेबाज था जो हिम्मत भरे शॉट खेलता था।’ गावस्कर ने कहा कि जब वह भारत के कप्तान थे तो अपनी टीम को इसी तरह अपराजेय बनाना चाहते थे, जैसा वर्तमान टीम कर रही है। उन्होंने कहा, ‘विराट कोहली के नेतृत्व में टीम इंथ्डया जो कर रही है वह शानदार है। टेस्ट क्रिकेट में इस तरह का विजय अभियान शानदार है। वे मेरा सपना पूरा कर रहे हैं।’ टी 20 क्रिकेट की आलोचना के सवाल पर सुनील गावस्कर ने कहा, ‘सच्चाई यह है कि टी20 क्रिकेट ने कुछ बेहतरीन काम किए हैं और कई तरह से इस खेल का महत्व बढ़ाया है।’
स्पोर्ट्स की अन्य दिलचस्प एवं महत्वपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करें…
