पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने आईपीएल फ्रेंचाइजी राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स द्वारा महेंद्र सिंह धोनी को कप्तानी पद से हटाने को बेहद ही घटिया फैसला बताया है। इस फैसले के लिए अजहर ने आरपीएस मैनेजमेंट की तीखी आलोचना की है। उन्होंने इसे महेंद्र सिंह धोनी का अपमान बताया है। गौरतलब है कि पुणे टीम ने अपनी कप्तानी में भारत को दो बार विश्व कप खिताब जीताने वाले और सीएसके को दो बार आईपीएल चैंपियन बनाने वाले महेंद्र सिंह धोनी को कप्तानी से हटाकर आॅस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ को कप्तान नियुक्त किया है।

एक न्यूज चैनल से बातचीत में मोहम्मद अजहरुद्दीन ने कहा, ‘महेंद्र सिंह धोनी को आरपीएस ने जिस तरीके से हटाया है, वह बेहद अपमानजनक और घटिया हरकत है। एमएस धोनी ने टीम इंडिया और आईपीएल में अपनी टीम (चेन्‍नई सुपर किंग्‍स) के लिए कई सफलताएं हासिल की हैं और टीम को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई है, ऐसे में उन्‍हें कप्तानी पद से हटाने से पहले उनके कद और रुतबे का ध्‍यान रखा जाना चाहिए था। यह बहुत ही तीसरे दर्जे का फैसला है। महेंद्र सिंह धोनी भारतीय क्रिकेट का रत्न है। उसने 9 साल की अपनी कप्तानी में भारतीय क्रिकेट को सबकुछ दिया है। इस तरह के फैसले से मैं दुखी हूं और मुझे गुस्सा आ रहा है।’

महेंद्र सिंह धोनी ने इस साल जनवरी में भारतीय वनडे और टी20 टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था। ऐसे में एमएस धोनी के प्रशंसकों को आईपीएल में उन्हें कप्तानी करते हुए देखने की उम्मीद थी। लेकिन, इस फैसले के बाद धोनी की इंटरनेशनल क्रिकेट और लीग क्रिकेट, दोनों में कप्तानी पारी समाप्त हो गई है। गौरतलब है कि पुणे की टीम आईपीएल के नौवें संस्करण में आठ टीमों के बीच सातवें स्थान पर रही थी। इस टीम ने 14 मुकाबलों में से 5 में जीत दर्ज की थी। अजहर ने कहा, ‘एमएस को सम्मानजनक विदाई देनी चाहिए थी, लेकिन जब आप बिजनेसमैन की तरह सोचते हैं तो स्पोर्ट्समैन के बोर में नहीं सोचते। मुझे लगता है कि बीसीसीआई को इस बारे में जरूर कुछ करना चाहिए।’

स्पोर्ट्स की अन्य महत्वपूर्ण और दिलचस्प खबरों के लिए क्लिक करें…