तेज गेंदबाज मोहम्‍मद शमी और उनकी पत्‍नी के बीच जारी कलह पर भारतीय क्रिकेटर्स बोलने से बच रहे हैं। दिग्‍गज क्रिकेटर युवराज सिंह ने इस बारे में कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया। उन्‍होंने पत्रकारों से कहा, ”यह उनका निजी मामला है और अपनी निजी जिंदगी में कोई क्‍या कर रहा है, मुझे उससे मतलब नहीं।” कुछ वेबसाइट्स ने पूर्व कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी का बयान भी छापा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, धोनी ने भी यही कहा कि यह शमी और उनकी पत्‍नी का निजी मामला है और इसपर उन्‍हें टिप्‍पणी नहीं करनी चाहिए।

मोहम्मद शमी के समर्थन में उनकी पत्नी हसीन जहां के पिता मोहम्मद हसन आए हैं। मोहम्मद हसन ने एबीपी न्यूज से बातचीत करते हुए कहा कि शमी और हसीन जहां के बीच झगड़े की वजह उन्हें और उनके परिवार को पता नहीं है, इस बारे में जानकारी उन्हें मीडिया से ही मिली। उन्होंने कहा कि सिर्फ शमी और हसीन ही इस बारे में जानकारी दे सकेंगे।

मोहम्मद हसन ने कहा, “हम लोग इस झगड़े के बारे में ज्यादा नहीं जानते हैं। शमी एक अच्छे इंसान हैं। वह कम बोलते हैं, इसके बारे में हमें कोई शक नहीं है, सिर्फ ऊपर वाले को ही पता है कि चीजें इस तरह कैसे हो गईं। हसीन अपनी जिंदगी में जो कुछ भी पाना चाहती थी, उससे वह कभी पीछे नहीं हटी, वह अपने स्कूल से ही अपने उस लक्ष्य पर फोकस किए रही।”

बता दें कि आईपीएल का सीजन नजदीक आने से शमी की परेशानियां और बढ़ रही हैं। शमी दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाड़ी हैं। शमी ने भी मामले को सुलझाने के संकेत दिये हैं। समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत के दौरान शमी ने कहा कि अगर यह मामला बातचीत से सुलझाया जा सकता है तो इससे बेहतर कुछ नहीं होगा। उन्होंने कहा कि वह अपनी बेटी के लिए जो अच्छा होगा, वो करेंगे।