भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी कितने बेहतरीन खिलाड़ी हैं यह तो सभी जानते हैं। धोनी के खेल के केवल क्रिकेट प्रशंसक ही फैन नहीं है बल्कि कई क्रिकेटर्स की वे प्रेरणा हैं। वहीं पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी ने वर्तमान पाक टीम के कप्तान सरफराज़ अहमद को अपनी फिटनेस और फॉर्म के लिए धोनी से सलाह लेने के लिए कहा है। इसके साथ ही उनका यह भी कहना है कि धोनी को इस खिलाड़ी की मदद करनी चाहिए। स्पोर्ट्स एनडीटीवी के अनुसार पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद यूसुफ ने कहा “मुझे लगता है कि सरफराज़ को अपनी फिटनेस और स्किल पर ज्यादा काम करना चाहिए। जब तक वे खुद टॉप फॉर्म में नहीं होंगे तब तक वे टीम से बेहतर करने की अपेक्षा नहीं कर सकते।”
यूसुफ ने कहा “धोनी के नेतृत्व में भारतीय टीम ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट्स में बहुत ही अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया था। उन्होंने एक कप्तान के तौर पर ही नहीं बल्कि एक बल्लेबाज और विकेटकीपर के तौर पर भी बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया था। सरफराज़ को धोनी से बहुत कुछ सीखने को मिल सकता है। इसमें कोई बुराई नहीं है कि धोनी को फोन और मैसेज कर उनकी सलाह ली जाए क्योंकि सरफराज़ को धोनी से बहुत सीखने के लिए मिलेगा। इतना ही नहीं सरफराज़ उनसे यह भी सीख पाएंगे कि एक कीपर और कप्तान होने के नाते सब चीजों को कैसे आसानी से हैंडल कर सकते हैं।”
पूर्व दिग्गज ने कहा “सरफराज को अब अपनी बल्लेबाजी और कीपिंग पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है। एक सफल इंसान बनने के लिए धोनी सरफराज़ को सही दिशा दिखा सकते हैं और इससे उन्हें लंबे समय तक जिम्मेदारियां संभालने में मदद मिलेगी।” आपको बता दें कि धोनी के नेतृत्व में भारत वर्ल्ड कप, चैम्पियन्स टॉफी, वर्ल्ड टी20 और एशिया कप जैसे टाइटल अपने नाम कर चुका है। इसके अलावा धोनी की कप्तानी में भारत ने टेस्ट क्रिकेट में पहला स्थान भी प्राप्त किया था।