आस्ट्रेलिया के सबसे सफल कप्तानों में शुमार स्टीव वॉ ने गुरुवार को कहा है कि वह भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान विराट कोहली में अपनी और रिकी पोंटिंग की कप्तानी वाली छवि देखते हैं। वॉ के इस बयान से पहले आस्ट्रेलिया के एक और पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने कोहली की आलोचना करने पर आस्ट्रेलियाई मीडिया की लताड़ लगाई थी। क्रिकेट आॅस्ट्रेलिया की न्यूज वेबसाइट ‘क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू’ ने वॉ के हवाले से लिखा है, ‘उनकी (कोहली) कप्तानी में शायद मेरी और रिकी की कप्तानी के कुछ गुण हैं, लेकिन बावजूद इसके वह अपनी तरह के ही इंसान हैं। उनकी अलग पहचान है।’ गौरतलब है कि आॅस्ट्रेलियाई मीडिया ने विराट कोहली के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है, जिसके बाद स्टीव वॉ और पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने विराट को बचाव किया है। माइकल क्लार्क ने तो आॅस्ट्रेलियाई मीडिया में मौजूद कुछ लोगों पर विराट कोहली की छवि खराब करने का भी आरोप लगाया है।
स्टीव वॉ ने कहा, ‘वह भारत का नया चेहरा हैं। वह आपके मुंह पर आकर कुछ भी बोल सकते हैं, वह आक्रामक हैं, वह सकारात्मक हैं और वह टीम को एक निश्चित दिशा में ले जाने के लिए नेतृत्व कर रहे हैं। यह बात उनकी टीम के लोग जानते हैं कि वह टीम को किस तरह से खेलते हुए देखना चाहते हैं।’ वॉ ने कहा, ‘मैं खुश हूं कि उनमें मेरी कप्तानी के कुछ गुण हैं।’ वॉ का टेस्ट कप्तान के तौर पर जीत का औसत 71.92 था। वह टेस्ट इतिहास के सबसे सफल कप्तानों में गिने जाते हैं। वॉ, विराट कोहली की बॉडी लैंग्वेज से भी काफी प्रभावित हैं। उन्होंने कहा, ‘वह निश्चित तौर पर आक्रामक खिलाड़ी हैं। वह अपनी टीम में कई बातों को बढ़ावा देते हैं। उनकी शारीरिक भाषा सकारात्मक है। यह सभी वो चीजें हैं जो मैं अपनी टीम के खिलाड़ियों में पसंद करता था।’
स्टीव वॉ ने विराट कोहली के मैदान पर रवैये की तुलना रिकी पोंटिंग से करते हुए कहा कि विराट कोहली भी मैदान पर जरूरत पड़ने पर टीम का आगे आकर नेतृत्व करते हैं, जैस रिकी पोटिंग अपनी कप्तानी के दौरान किया करते थे। स्टीव वॉ ने कहा, ‘रिकी पोंटिंग भी इसी तरह के खिलाड़ी थे। वह जरूरत पड़ने पर मैदान पर आक्रामक हो जाते थे। विराट कोहली भी यही करते हैं।’ गौरलतब है कि आॅस्ट्रेलियाई मीडिया ने भारतीय कप्तान विराट कोहली की तुलना अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से करते हुए कहा था कि वह भी डोनाल्ड ट्रंप की तरह अपनी गलतियों का दोष मीडिया पर मढ़ देते हैं। इसके बाद क्रिकेट आॅस्ट्रेलिया के प्रमुख जेम्स सदरलैंड ने विराट कोहली के बारे में एक आॅस्ट्रेलियाई रेडियो के साथ बातचीत में कहा था कि उन्हें नहीं पता विराट कोहली को ‘सॉरी’ शब्द की स्पेलिंग भी मालूम है या नहीं।