ऐसे क्रिकेट विषेशज्ञों की लिस्ट में एक और नाम जुड़ गया है जो दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर एबी डिविलियर्स के टेस्ट करियर को खत्म नहीं मानते। ये नया नाम है आॅस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ का। एबी डिविलियर्स लंबे समय से क्रिकेट के तीनों फार्मेट्स में साउथ अफ्रीकी क्रिकेट टीम की बल्लेबाजी की रीढ़ रहे हैं। हलांकि, पिछले कुछ महीनों से वो चोट से जूझ रहे हैं और उनकी फिटनेस को देखते हुए क्रिकेट जगत में यह चर्चा होने लगी है कि अब शायद एबी डिविलियर्स टेस्ट क्रिकेट खेलना छोड़ देंगे।
एबी डिविलियर्स ने लगभग 7 महीने तक क्रिकेट से दूर रहने के बाद श्रीलंका के खिलाफ हाल ही में घरेलू टी20 सीरीज से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की थी। उन्होंने उस मैच में अर्धशतकीय पारी भी खेली थी। हालांकि, उनकी अनुपस्थिति में साउथ अफ्रीकी क्रिकेट टीम में कई खिलाड़ियों को आजमाया गया और उन्होंने अच्छा प्रदर्शन भी किया है। फॉफ डू प्लेसिस की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका ने आॅस्ट्रेलिया को उसके घर में टेस्ट सीरीज में 2-1 से हरा दिया। प्रोटीज टीम ने श्रीलंका को घर में खेली गई टेस्ट सीरीज में धूल चटाई। टीम के खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया और अब एबी डिविलियर्स जैसे प्लेयर को भी टीम में जगह बनाने में कठिनाई का सामना करना पड़ेगा।
साउथ अफ्रीकी क्रिकेट टीम का पूरा बैटिंग लाइनअप सेट है और टीम में कोई खिलाड़ी ऐसा नहीं दिखता जिसको बाहर कर एबी को मौका दिया जाए। इस लिहाज से फिलहाल डिविलियर्स की वापसी मुश्किल दिख रही है। एबी डिविलियर्स ने भी यथास्थिति को भांपते हुए बयान दिया था कि वो क्रिकेट के शॉर्टर फॉर्मेट्स पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं। उनके इसी बयान पर स्टीव वॉ ने कहा है कि टेस्ट क्रिकेट से एबी डिविलियर्स की दूरी इस फॉर्मेट के लिए एक क्षति होगी। स्टीव वॉ ने एबी डिविलियर्स को युवा खिलाड़ियों के लिए रोल मॉडल करार दिया। उन्होंने कहा कि एबी को टेस्ट क्रिकेट में खेलते देखना इस फॉर्मेट के हित में होगा।
क्रिकेट जगत की अन्य दिलचस्प एवं महत्वपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करें…
स्टीव वॉ ने कहा, ‘यह सुनना काफी निराशाजनक है। एबी डिविलियर्स एक महान क्रिकेटर हैं, बहुत सारे युवा क्रिकेटर उनको अपना आदर्श मानते हैं। उनको टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए देखना चाहते हैं। यदि वो टेस्ट क्रिकेट खेलना छोड़ देते हैं तो बहुत सारे युवा खिलाड़ी निराश हो जाएंगे और टेस्ट मैचों से उनका मन उचट जाएगा। टेस्ट क्रिकेट से एबी डिविलियर्स की दूरी इस फॉर्मेट के लिए एक क्षति होगी।’ हालांकि, स्टीव वॉ ने यह भी कहा कि यह एबी डिविलियर्स का व्यक्तिगत फैसला है कि वो टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहते हैं या नहीं। उन्होंने टी20 क्रिकेट को पैसा बनाने वाला फॉर्मेट करार दिया।

