आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल ने भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पंड्या को लेकर बड़ा बयान दिया है। इयान चैपल दक्षिण अफ्रीका में भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन से खासा नाराज हैं। हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए चैपल ने कहा, ”सेंचुरियन टेस्ट में हार्दिक पंड्या अपनी गलती की वजह से रन आउट हुए, उन्हें इस तरह आउट होता देखकर मैं हैरान रह गया”। क्रिकेट के कुछ मूल सिद्धांत होते हैं, जिसके तहत आपको बहुत सारी चीजों की जानकारी दी जाती है। अगर इंटरनैशल लेवल का कोई बल्लेबाज इस तरह से आउट होता है तो ये शर्मनाक है”। चैपल ने कहा, ”भारतीय खिलाड़ियों ने मैच के दौरान कुछ बेसिक गलतियों की है जो शायद घरेलू स्तर का क्रिकेटर भी नहीं करेगा। वहीं दूसरी पारी में पंड्या तेज गेंदबाज लुंगी गिडी की बाहर जाती गेंद को स्लिप के ऊपर से खेलने की कोशिश में विकेटकीपर क्विंटन डि कॉक को कैच दे बैठे। हार्दिक पंड्या को अपने स्वभाव को बदलने की जरूरत है, उन्हें अपने अहंकार पर काबू करने की जरूरत है।

ian chappel
इयान चैपल। (फोटो सोर्स- पीटीआई)

मैच के दौरान उन्होंने जिस तरह की गलतियां की हैं, उन्हें नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। अभी पंड्या के क्रिकेट करियर की शुरुआत है, अगर वो इस तरह की नादानियां करते रहेंगे तो भविष्य में वह एक बेहतर ऑलराउंडर नहीं बन पाएंगे। उन्होंने कहा, “पंड्या जैसा खिलाड़ी, टीम के लिए काफी अहम होता है, वो बल्ले और गेंद दोनों से टीम के काम आ सकता है। पंड्या को अपनी जिम्मेदारियों को समझना चाहिए, अगर वो रन भागने में सुस्ती नहीं दिखाते और दूसरे मैच में गलत शॉट खेलकर आउट नहीं होते तो शायद मैच में भारत की स्थिति बेहतर होती”।

पंड्या ने वनडे मैचों में भारत के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, लेकिन टेस्ट में उन्हें अभी अपने आप को साबित करने की आवश्यकता है। चैपल के मुताबिक पंड्या को अपनी खेल को और बेहतर करने की जरूरत है। केपटाउन टेस्ट में हार्दिक पंड्या ने संकट के समय एक यादगार पारी खेली, और टीम को मैच में वापस लाया।