फाइनल में मैच में भारत को 9 रन से चाहे हार का सामना करना पड़ा हो। लेकिन भारतीय टीम इस पूरे टूनामेंट में बेहद प्रभावित किया है। भारतीय कप्तान मिताली राज और तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने तो पहले से ही जाना पहचाना नाम हैं। लेकिन इस टूनामेंट में भारतीय महिला टीम को कुछ नए स्टार खिलाड़ी भी मिले। अगर हम फाइनल के बात करें तो हार के बावजूद ये पांच खिलाड़ी ऐसी रही जिन्होंने इंग्लिश खिलाड़ी के सामने मैदान में अपना दम दिखाया। अ

पूनम राउत

पूनम राउत ने आज के मैच में शानदार पारी खेली। पूनम ने 115 गेंद पर 86 रनों की पारी में चार चौके और एक छक्का लगाया। हालांकि मश्किल समय पर वो पगबाधा आउट हो गयी। उनके आउट होते ही भारतीय टीम की पारी लड़खड़ा गई।
यहां से भारतीय पारी के पतन की कहानी शुरू हुई।

झूलन गोस्वामी

हरमनप्रीत कौर

सेमीफाइनल की नायिका हरमनप्रीत कौर (80 गेंदों पर 51 रन)  ने फाइनल में भी अच्छा खेल दिखाया। जहब हरमनप्रीम भारतीय पारी को पटरी पर लाही रही थी। तभी वो कैच आउट हो गई। अपनी पारी में हरमनप्रीत 2 लंबे लंबे छक्के भी लगाए।

वेदा कृष्णमूर्ति

जब भारतीय टीम के एक के बाद एक विकेट गिर रहे थे