भारतीय कप्तान विराट कोहली की पत्नी और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने पूर्व विकेटकीपर फारूख इंजीनियर के चयनकर्ता द्वारा विश्व कप के दौरान उन्हें चाय परोसने के बयान पर नाराजगी व्यक्त की और करारा जवाब देते हुए कहा था कि ये ‘दुर्भावनापूर्ण झूठ’ हैं। वहीं चयन पैनल के एक सदस्य ने इसे अपमानजनक, दुर्भावनापूर्ण और बकवास करार दिया था। अनुष्का की इस प्रतिक्रिया पर फारुख इंजीनियर ने जवाब दिया है। पूर्व विकेटकीपर ने कहा कि उनके कमेंट को गलत तरीके से लिया गया है। अनुष्का उनकी बेटी की तरह है।

रिपब्लिक टीवी से बात करते हुए फारूख ने कहा कि मेरा कमेंट चयनकर्ताओं पर था न की अनुष्का पर। फारूख ने कहा कि मेरी बातों का बतंगड़ बनाया गया है। उन्होंने कहा “बेचारी अनुष्का को इसमें घसीटा गया है, वह एक प्यारी लड़की है। विराट कोहली एक शानदार कप्तान हैं और रवि शास्त्री अच्छे कोच हैं। पूरे मामले का राई का पहाड़ बनाया जा रहा है। मैंने ये बातें चयनकर्ता को लेकर बोली थीं जो भारतीय टीम के ब्लेज़र में अनुष्का को चाय दे रहा था।

टीम इंडिया में ‘दखल’ और सेलेक्टर्स के चाय परोसने की खबरों पर भड़कीं अनुष्का शर्मा, इमोशनल पोस्ट लिख बताया पूरा सच

बता दें गुरुवार को फारूख ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिये गए एक इंटरव्यू में दावा किया था कि उन्होंने भारतीय टीम के चयनकर्ताओं में से एक को उन्होंने इंग्लैंड में विश्व कप के दौरान अनुष्का को चाय परोसते हुए देखा था लेकिन उन्होंने किसी का भी नाम नहीं लिया था। जिसके बाद अनुष्का ने मीडिया में हो रही तमाम अटकलों और बयानों को महज अफवाह करार देते हुए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से दो पेज का लेटर पोस्ट करते हुए बताया कि कैसे ये सभी इल्जाम झूठे और बेबुनियाद हैं।

अनुष्का ने लिखा कि मैंने हमेशा ये माना है कि इंसान के लिए गलत और झूठी अफवाह पर चुप्पी साधे रखना सही होता है। इसी तरह मैंने अपने 11 साल के करियर को हैंडल किया है। कहते हैं एक झूठ को बार-बार बोला जाए तो वो सच लगने लगता है और मुझे डर है कि मेरे साथ भी ऐसा ही हो रहा है। मेरी चुप्पी की वजह से मेरे बारे में बोले गए झूठ को सच मान रहे हैं, लेकिन आज ये सब खत्म होता है।

उन्होंने आगे लिखा कि मेरे बारे में कहा जाता है कि मैं टीम इंडिया के साथ रहती हूं और सेलेक्टर्स के फैसलों को प्रभावित करती हूं लेकिन ये सब अफवाह है। उन्होंने कहा कि कहा जाता है कि मेरा खर्चा बोर्ड उठाता है लेकिन मैच और फ्लाइट के लिए अपने टिकट खुद खरीदती हूं। मेरे पर इलजाम लगाए गए हैं कि वर्ल्ड कप के दौरान चयनकर्ताओं ने मुझे चाय पिलाई थी, लेकिन मैं वहां एक मैच देखने गई थी उस दौरान मैं फैमिली बॉक्स में बैठी थी ना कि चयनकर्ताओं के साथ। अगर आपको सिलेक्शन कमिटी पर सवाल उठाने है तो कृप्या मेरा नाम बीच में ना घसीटें।

अनुष्का के अलावा एमएसके प्रसाद ने अपने साथियों की ओर से बात करते हुए इन आरोपों को खारिज किया। प्रसाद ने पीटीआई से कहा, ‘‘विश्व कप के दौरान कोई भी चयनकर्ता बाक्स में नहीं बैठा था जहां भारतीय कप्तान की पत्नी बैठी थीं और यह बिलकुल बकवास, दुर्भावनापूर्ण और अपमानजनक दावा है। ’’ गुस्साये प्रसाद ने पीटीआई से कहा, ‘‘मुझे उस व्यक्ति के लिये दुख होता है जो घटिया बातों में उलझकर परपीड़ा सुख लेता है, जिससे वह झूठे और तुच्छ आरोपों के माध्यम से भारतीय कप्तान की पत्नी और चयनकर्ताओं का अपमान और अनादर कर रहा है।’’

प्रसाद ने कहा, ‘‘यह नहीं भूलना चाहिए कि इस चयन समिति को बीसीसीआई ने आम सालाना बैठक में उचित प्रक्रिया से नियुक्त किया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘82 साल के व्यक्ति को परिपक्वता दिखानी चाहिए और भारतीय क्रिकेट के अपने दौर से आज तक हुई प्रगति का लुत्फ उठाना चाहिए।’’