अपने प्रदर्शन से खेल के मैदान पर थोड़े समय में अपनी अलग पहचान बना चुके हार्दिक पांड्या किसी पहचान के मोहताज नहीं है। हार्दिक सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं। हाल ही में उनका नाम सुर्खियों में तब आया जब टीवी कलाकार क्रिस्टल डिसूजा ने हार्दिक पांड्या के साथ एक तस्वीर पोस्ट की। उनकी इस तस्वीर पर कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की।
इस दौरान एक शख्स ने अभद्र टिप्पणी करते हुए क्रिस्ट की पोस्ट पर नस्लीय कमेंट लिखा। ट्रोल करने वाले इस शख्स को बाकि यूजर्स ने जमकर सबक सिखाया और इंस्टग्राम पर ही उसका जवाब दे दिया। हार्दिक पांड्या के इस फोटो पर कमेंट करते हुए ट्रोलर ने लिखा था, ‘कालू भाई आप वेस्टइंडीज की वर्ल्डकप टीम में सिलेक्ट क्यों नहीं हुए?