पूर्व भारतीय बल्लेबाज संजय मांजरेकर इन दिनों इंग्लैंड में आयोजित क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में कमेंट्री कर रहे हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में संजय मांजरेकर को बेहतरीन कमेंटेटर के रूप में जाना जाता है। क्रिकेट से संन्यास लेने के कुछ ही दिनों बाद संजय मांजरेकर ने कमेंट्री में हाथ आजमाने शुरू कर दिए और इसमें वो सफल भी रहे। भारत और अफगानिस्तान मैच के दौरान संजय मांजरेकर ने धोनी को लेकर कुछ ऐसा कह दिया जिससे ऑस्‍ट्रेलिया के सिडनी शहर के रहने वाले एडी कुमार नामक एक फैन नाराज नजर आए। दरअसल, कमेंट्री करते समय संजय मांजरेकर ने कहा, ‘स्‍टंप्‍स के पीछे के हमारे प्रहरी।’ कमेंट्री के दौरान धोनी के लिए हमारे शब्द का इस्तेमाल करना मांजरेकर को पक्षपाती बताता है। एडी कुमार ने आईसीसी को एक लेटर लिखा, जिसमें उन्होंने मांजरेकर की क मांजरेकर कमेंट्री पर विरोध जताया। एडी कुमार ने इसके साथ आईसीसी को भेजे गए तस्वीर को सोशल मीडिया पर भी शेयर किया।

एडी कुमार ने लिखा, ‘हे आईसीसी! ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर से मेरा अभिवादन स्वीकार करें। संजय मांजरेकर के बारे में थोड़ी सी बात करना चाहता हूं, आपके कमेंट्री पैनल पर मैं उन्हें माइक पर पूरी तरह से पक्षपाती मानता हूं और बहुत ही गैरपेशेवर मानता हूं। वो भी अपने आप में पूर्ण लगता है। इसके अलावा इस शानदार वर्ल्ड कप के लिए आपका धन्यवाद।’ एडी कुमार के इस लेटर पर क्रिकेट फैंस भी सकारात्मक प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

क्रिकेट फैंस भी संजय मांजरेकर को किसी खिलाड़ी का पक्ष नहीं लेने की सलाह दे रहे हैं। क्रिकेट वर्ल्‍ड कप की कमेंट्री के लिए आईसीसी के पैनल में संजय मांजरेकर का नाम भी शामिल है। यही वजह है कि ऑस्ट्रेलियन फैन से आईसीसी से इसका जवाब मांगा है। बता दें कि वर्ल्ड कप में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन अब तक शानदार रहा है और भारत अपने सभी मैचों में जीत दर्ज करने में कामयाब रहा है।