भारत से मिली हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन ने स्वीकार किया कि भारत ने उन्हें बुरी तरह से पछाड़ दिया। उन्होंने कहा, ‘‘निश्चित तौर पर यह हमारा सर्वश्रेष्ठ दिन नहीं था। भारत को पूरा श्रेय जाता है, उन्होंने हमें पूरी तरह से पछाड़ दिया।’’ इंग्लैंड के बल्लेबाजों को कुलदीप की गेंदों का सामना करने में काफी परेशानी हुई जिसे मॉर्गन ने भी स्वीकार किया, उन्होंने कहा, ‘‘स्पिन के खिलाफ खेलना चुनौती है और उम्मीद करते हैं कि हम सुधार जारी रखेंगे। हमें बैठकर उन्हें (कुलदीप और युजवेंद्र चहल) खेलने का बेहतर तरीका ढूंढना होगा। लार्ड्स में हालात शायद अलग होंगे।’’उन्होंने कहा, ‘‘उसने (कुलदीप ने) किसी अन्य स्पिनर की तुलना में अधिक टर्न हासिल किया। स्पिन के खिलाफ खेलने की क्षमता में हमें सुधार करना होगा। ईमानदारी से कहूं तो अब और विश्व कप तक के बीच में हमें अपने कमजोर पक्षों को चुनौती देनी होगी और यह उनमे से एक है।’’ इंग्लैंड के 269 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने रोहित की 114 गेंद में चार छक्कों और 15 चौकों से नाबाद 137 रन की पारी की बदौलत आसान जीत हासिल कर ली।

रोहित के अलावा कप्तान विराट कोहली (82 गेंद में 75 रन, सात चौके) के साथ उनकी दूसरे विकेट की 167 रन की साझेदारी की। । रोहित ने शिखर धवन (40) के साथ पहले विकेट के लिए 59 रन की साझेदारी भी की। इससे पूर्व पहली बार पांच या इससे अधिक विकेट चटकाने वाले कुलदीप (25 रन पर छह विकेट) इंग्लैंड की धरती पर छह विकेट हासिल करने वाले पहले स्पिनर बने जिससे मेजबान टीम अच्छी शुरुआत के बावजूद 49 . 5 ओवर 268 रन पर सिमट गई।
उमेश यादव ने 70 रन देकर दो जबकि युजवेंद्र चहल ने 51 रन देकर एक विकेट चटकाया। कुलदीप भारत के आठवें गेंदबाज हैं जिन्होंने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में छह विकेट चटकाए। इंग्लैंड के लिए जोस बटलर (53) और बेन स्टोक्स (50) ने अर्धशतक जड़ने के अलावा पांचवें विकेट के लिए 93 रन की साझेदारी भी की। सीरीज का दूसरा मैच 14 जुलाई को लंदन के लार्ड्स में खेला जाएगा।