टीम इंडिया में कुलचा जोड़ी काफी फेमस है। कुलदीप यादव और यजुवेंद्र चहल अक्सर ही सोशल मीडिया पर एक दूसरे के साथ तस्वीर शेयर करते रहते हैं और एक बार फिर से दोनों की फोटो सामने आई है। इस तस्वीर को यजुवेंद्र चहल ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिस पर कुछ क्रिकेट लवर्स दोनों को साथ आने को लेकर सवाल कर रहे हैं तो तमाम मजेदार कमेंट कर रहे हैं। इस फोटो पर कोहली की बड़ी फैन और इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी डेनियल वायट ने भी कमेंट करते हुए कुलचा जोड़ी पर चुटकी ली है। इंग्लैंड की खिलाड़ी ने कुलदीप और चहल की तस्वीर पर लिखा कि मुझे लगता है तुम्हारी हाईट मुझसे कम है या यू कहें कि मैं तुमसे लंबी हूं।

विदेशी खिलाड़ी की यह बात भारतीय क्रिकेट लवर्स को जरा भी पसंद नहीं आई और सभी डायट से सवाल जवाब करने लगे। किसी ने लिखा क्या यह सच है एक यूजर ने बताया कि चहल की हाइट 168 है और तुम्हारी (डेनियल डायट) 160 है। चहल और जाधव की तस्वीर पर कमेंट करने को लेकर अब डायट तेजी से ट्रोल हो रही हैं। हालांकि कुछ लोग डायट के सपोर्ट में उतरे जिन्होंने कहा कि वह सिर्फ मजाक कर रही हैं आप लोग इतना बड़ा इशु क्यों बना रहे? इसी पोस्ट के नीचे 25smartyshukla नाम के यूजर ने लिखा, ”तुम दोनों चेस का एक गेम साथ खेलो मेरा भाई तुम्हारी वाट लगाएगा यजुवेंद्र चहल सही कहा न, भाई का जलवा है, जवाब हर चीज में तुमसे बड़ा ही दूंगा।” तमाम यूजर्स चहल से जवाब मांग रहे हैं कि भाई आप भी कुछ बोलो। वहीं sach__07__ ने लिखा है ऐसा कभी हार्दिक पांड्या के साथ मत करना। डेनियल डायट के पोस्ट पर अब तक 50 से ज्यादा कमेंट आ चुके हैं।

बता दें कि डायट पहले भी चहल के लिए इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर चुकी हैं। उन्होंने बीते सप्ताह में चहल के लिए एक पोस्ट शेयर किया किया था जिसमें उन्होंने लिखा था, ”बोल्ड.. युजवेंद्र चहल टीम इंडिया के मुख्य स्पिन गेंदबाज हैं और पिछले कुछ वक्त के लिए उन्हें टीम से बाहर रहना पड़ा था क्योंकि मैनेजमेंट टीम में बल्लेबाजी को गहराई देकर एक्सपेरिमेंट कर रही थी लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम के खिलाफ हुए इस एक्सपैरिमेंट का रिजल्ट पॉजीटिव नहीं आया और बांग्लादेश के खिलाफ टीम में वापसी करते ही साबित कर दिया कि उन्हें टीम से बाहर रखने का फैसला सही नहीं था।” तब भी डायट आलोचकों के निशाने पर आई थीं।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि यह वही इंग्लैंड की महिला क्रिकेटर हैं जिन्होंने कभी टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली भी प्रपोज किया था। उन्होंने साल 2014 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे टी 20 वर्ल्ड कप के दौरान कोहली को ट्वीटर के जरिए शादी के लिए प्रपोज किया था। इसके बाद डायट खेल सुर्खियों में तब आई थीं जब उन्होंने साल 2017 में आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल में भारतीय टीम को हराया था।