SL vs Eng 5th ODI: श्रीलंका बनाम इंग्लैंड के बीच पांच एकदिवसीय मैचों की सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच श्रीलंका ने 219 रनों के बड़े स्कोर से जीता। मैच के दौरान बारिश की वजह से फैसला डकवर्थ लुईस नियम से लिया गया। इस मैच में डिकवेला को मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला वहीं मोर्गन को मैन ऑफ द सीरीज के अवॉर्ड से नवाजा गया। श्रीलंका की तरफ से डिकवेला ने सर्वाधिक 95 रन बनाए वहीं इंग्लैंड की तरफ से टॉम कुर्रन और मोइन अली ने सबसे ज्यादा 2-2 विकेट लिए। जबकि इस बड़े लक्ष्य का पीछा करने ऊतरी इंग्लैंड की टीम के पहले तीन विकेट 4 रन के अंदर ही गिर गए थे।
बता दें कि निरोशन डिकवेला के शानदार (95) और कप्तान दिनेश चंडीमल के (80) रनों की बदौलत श्रीलंका ने अंतिम वनडे मैच में इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 367 रनों की चुनौती पेश की थी। 50 ओवर के बाद श्रीलंका की टीम 6 विकेट खोकर 366 रन बनाने में कामयाब रही।
इससे पहले, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम की शुरुआत सानदार रही। पहले विकेट के लिए निरोशन डिकवेला और सदीरा समरविक्रमा के बीच 137 रनों की साझेदारी हुई। सदीरा 54 रन बनाकर मोइन अली की गेंद पर बोल्ड हो गए। इसके बाद शानदार अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे निरोशन डिकवेला अपना शतक बनाने से चूक गए। डिकवेला को 95 के स्कोर पर मोइन अली ने जो रूट के हाथों कैच आउट कराया।
इंग्लैंड के नियमित कप्तान इयोन मॉर्गन इस मैच में नहीं खेल रहे हैं, उनकी जगह जोस बटलर टीम की कप्तानी करते नजर आ रहे हैं। श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मैच को श्रीलंका टीम जीतना चाहेगी। पहले ही सीरीज गंवा चुकी श्रीलंका की कोशिश अंतिम मैच को जीत सम्मान बचाने की होगी। वहीं इंग्लैंड पहले ही सीरीज को अपने नाम कर चुकी है। इंग्लैंड जीत के सिलसिले को बरकरार रखना चाहेगी और सीरीज जीतने के बावजूद आखिर मैच जीतना चाहेगी।
निरोशन डिकवेला के शानदार (95) और कप्तान दिनेश चंडीमल के (80) रनों की बदौलत श्रीलंका ने अंतिम वनडे मैच में इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 367 रनों की चुनौती पेश की है। 50 ओवर के बाद श्रीलंका की टीम 6 विकेट खोकर 366 रन बनाने में कामयाब रही।
इंग्लैंड के गेंदबाज श्रीलंकाई बल्लेबाजों को रन बनाने से रोकने में अभी तक कामयाब नहीं हो सके हैं। इस रन रेट के साथ श्रीलंका 362 रनों के स्कोर को आराम से हासिल कर सकता है। स्कोर-300/3
श्रीलंकाई कप्तान दिनेश चंडीमल टीम के रन रेट को बनाए रखा है। वह बेन स्टोक्स की गेंद पर चौका जड़ वह अर्धशतक के बेहद करीब पहुंच गए हैं और इसके साथ ही उन्होंने अपने वनडे करियर का 22वां अर्धशतक पूरा किया। स्कोर - 245/2
कप्तान दिनेश चंडीमल और कुसल मेंडिस के बीच तीसरे विकेट के लिए 40 रनों की साझेदारी हो चुकी है। दोनों ही बल्लेबाज संभलकर श्रीलंका की पारी को आगे बढ़ा रहे हैं। स्कोर - 208/2
शानदार अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे निरोशन डिकवेला अपना शतक बनाने से चूक गए। डिकवेला को 95 के स्कोर पर मोइन अली ने जो रूट के हाथों कैच आउट कराया। स्कोर- 170/2
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम की शुरुआत सानदार रही। पहले विकेट के लिए निरोशन डिकवेला और सदीरा समरविक्रमा के बीच 137 रनों की साझेदारी हुई। सदीरा 54 रन बनाकर मोइन अली की गेंद पर बोल्ड हो गए।
निरोशन डिकवेला और सदीरा समरविक्रमा के बीच 84 गेंदों में 100 रनों की साझेदारी पूरी हो चुकी है। इसी बीच डिकवेला ने अपने करियर का 8वां अर्धशतक भी पूरा किया। सदीरा भी अच्छी लय में नजर आ रहे हैं। स्कोर - 107/0 (15)
पहले 8 ओवर में श्रीलंका के सलामी बल्लेबाजो ने 65 रन बना लिए हैं। निरोशन डिकवेला और सदीरा समरविक्रमा आक्रमक अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं। दोनों ही बल्लेबाजों के बीच 54 गेंदों में 70 रनों की साझेदारी पूरी हो चुकी है। स्कोर70/1(9)
श्रीलंका की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है। पिच बल्लेबाजी के लिए बेहतर लग रही है। श्रीलंका की ओर से सदीरा समरविक्रमा और निरोशन डिकवेला क्रीज पर मौजूद हैं। इंग्लैंड की ओर से मार्क वुड और सैम कर्रन ने गेंदबाजी आक्रमण की शुरुआत की। वुड ने अपने पहले ओवर में 4 रन दिए जबकि कर्रन ने 2 रन खर्चे।
जेसन रॉय, एलेक्स हेल्स, जो रूट, जोस बटलर (कप्तान / विकेटकीपर), बेन स्टोक्स, मोईन अली, सैम कर्रन, आदिल रशीद, लियोम प्लंकेट, टॉम कर्रन, मार्क वुड।
निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, दिनेश चंडीमल (कप्तान), कुसल मेंडिस, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शानाका, थिसारा परेरा, अकिला दानंजय, लक्ष्मण सांडकन, कसुन रजिता, दुष्मंथा चमेरा।
श्रीलंका की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। इंग्लैंड के नियमित कप्तान इयोन मॉर्गन इस मैच में नहीं खेल रहे हैं, उनकी जगह जोस बटलर टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे।