England vs South Africa 3rd T20I Match Live Streaming: इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला रविवार यानी 14 सितंबर को भारतीय समय के मुताबिक शाम 7 बजे से खेला जाएगा। दोनों देशों के बीच ये मैच ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम में आयोजित किया जाएगा।

3 मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में साउथ अफ्रीका को जीत मिली थी जबकि दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड ने प्रोटियाज पर बड़ी जीत दर्ज करते हुए सीरीज को 1-1 से बराबर करा लिया था। अब दोनों टीमों के पास इस मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम करने का शानदार मौका होगा।

दूसरे मैच में इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 304 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था और फिर इस टीम को 158 रन पर आउट करके 146 रन से मैच जीत लिया था। प्रोटियाज इस बड़ी हार से पार पाना चाहेंगे तो वहीं इंग्लैंड जीत की इस लय को बनाए रखना चाहेगी। तीसरा मैच काफी रोमांचक होने की उम्मीद है और आप इस मैच को लाइव कैसे देख सकते हैं आइए जानते हैं।

इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका तीसरा टी20 मैच किस समय शुरू होगा?
इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका तीसरा टी20 मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.00 बजे शुरू होगा।

इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका तीसरे टी20 मैच के लिए टॉस किस समय होगा?
इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरे टी20 मैच के लिए टॉस भारतीय समयानुसार शाम 6.30 बजे होगा।

भारत में इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका तीसरे टी20 मैच का सीधा प्रसारण कहां देखें?
इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका तीरे टी20 मैच का प्रसारण भारत में सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा।

भारत में इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरे टी20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?
इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरे टी20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग सोनीलिव और फैनकोड ऐप और वेबसाइट पर किया जाएगा।

इंग्लैंड टीम: हैरी ब्रुक (कप्तान), रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, टॉम बैंटन, जैकब बेथेल, जोस बटलर, ब्रायडन कार्स, सैम कुरेन, लियाम डॉसन, विल जैक्स, साकिब महमूद, जेमी ओवरटन, आदिल राशिद, फिल साल्ट, जेमी स्मिथ, ल्यूक वुड।

दक्षिण अफ्रीका टीम: एडेन मार्करम (कप्तान), कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, डोनोवन फरेरा, मार्को जेनसन, केशव महाराज, क्वेना मफाका, डेविड मिलर, सेनुरन मुथुस्वामी, लुंगी एनगिडी, लुआन-ड्रे प्रीटोरियस, कागिसो रबाडा, रयान रिकेल्टन, ट्रिस्टन स्टब्स, लिजाद विलियम्स।