इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका 2 से 7 सितंबर 2025 तक तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज में भिड़ेंगे। पहला मैच 2 सितंबर को लीड्स के हेडिंग्ले, दूसरा वनडे 4 सितंबर को लंदन के लॉर्ड्स और अंतिम वनडे 7 सितंबर को साउथेम्प्टन के द रोज बाउल में खेला जाएगा।

एक ने लंदन से की पढ़ाई, दूसरे ने क्रिकेट चुना, जानें अर्जुन तेंदुलकर और उनकी मंगेतर सानिया चंडोक में कौन ज्यादा पढ़ा-लिखा?

इंग्लैंड ने प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है। हैरी ब्रूक की अगुआई वाली टीम से सोनी बेकर डेब्यू करेंगे। जोफ्रा आर्चर की वनडे में वापसी हुई है। वह मार्च में चैंपियंस ट्रॉफी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच के बाद पहली बार खेलेंगे। इसके अलावा जोस बटलर और जो रूट भी टीम में हैं।

Match Ended

South Africa in England, 3 ODI Series, 2025

England 
131 (24.3)

vs

South Africa  
137/3 (20.5)

Match Ended ( Day – 1st ODI )
South Africa beat England by 7 wickets

साउथ अफ्रीका की टीम ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी। उसके लिए चिंता का सबब कगिसो रबाडा की चोट है। वह टखने की सूजन से पूरी तरह उबर नहीं पाए हैं। इसके कारण वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर रहे थे।

PAK vs AFG 4th T20I LIVE Streaming: Watch Here

इस दौरे की शुरुआत में वह नहीं खेलेंगे। डरहम के लिए खेल रहे कोडी यूसुफ को उनके बैकअप के तौर पर आया है। ऐसे में बर्गर, कॉर्बिन बॉश और वियान मुल्डर सहित चार खिलाड़ियों के तेज गेंदबाजी समूह की अगुवाई एनगिडी को करनी होगी।

इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका पहला लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स

इंग्लैंड-साउथ अफ्रीका के बीच पहला वनडे कब खेला जाएगा?

इंग्लैंड-साउथ अफ्रीका के बीच पहला वनडे 2 सितंबर को खेला जाएगा।

इंग्लैंड-साउथ अफ्रीका के बीच पहला वनडे कहां खेला जाएगा?

इंग्लैंड-साउथ अफ्रीका के बीच पहला वनडे हेडिंग्ले के लीड्स में खेला जाएगा।

इंग्लैंड-साउथ अफ्रीका के बीच पहले वनडे का टॉस कब होगा?

इंग्लैंड-साउथ अफ्रीका के बीच पहले वनडे का टॉस भारतीय समयानुसार शाम 5 बजे से होगा।

इंग्लैंड-साउथ अफ्रीका के बीच पहला वनडे कब से खेला जाएगा?

इंग्लैंड-साउथ अफ्रीका के बीच पहला वनडे भारतीय समयानुसार शाम 5.30 बजे से होगा।

भारत में इंग्लैंड-साउथ अफ्रीका के बीच पहला वनडे मैच कहां देख पाएंगे?

इंग्लैंड-साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का प्रसारण अधिकार सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास हैं। सोनी स्पोर्ट्स टेन 1 और सोनी स्पोर्ट्स टेन 1 एचडी टीवी चैनल मैचों का प्रसारण करेंगे।

भारत में इंग्लैंड-साउथ अफ्रीका के बीच पहले वनडे की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख पाएंगे?

भारत में इंग्लैंड-साउथ अफ्रीका के बीच पहले वनडे की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव और फैनकोड पर देख सकते हैं।