आईसीसी विश्वकप 2019 का छठां मुकाबला सोमवार को पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान पर खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए पाकिस्तान को बुलाया है। इंग्लैंड ने अपने पहले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की टीम को 104 रन से हरा दिया था। विश्व कप 2019 के दूसरे मैच में पाकिस्तान की टीम वेस्टइंडीज के सामने 21.4 ओवर में 105 रन पर ही ऑल आउट हो गई थी। वेस्टइंडीज ने यह मुकाबला सात विकेट से अपने नाम कर लिया था। पाकिस्तान पर मैच जीतने का दबाव होगा। पाकिस्तान जीत के साथ विश्व कप में वापसी की कोशिश करेगी। वहीं, इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान को हराकर अपनी जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी।
नॉटिंघम के मैदान पर होने वाला यह मुकाबला बेहद दिलचस्प होगा। उम्मीद है कि मैच हाई स्कोरिंग होगा। इस मैदान के आंकड़ों पर नजर डालें तो पाकिस्तान के खिलाफ 2016 में इंग्लैंड ने तीन विकेट खोकर इसी मैदान पर 444 रन बनाए थे, जबकि पिछले साल नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान पर ही इंग्लैंड ने 6 विकेट पर 481 रन बनाए थे।जो वनडे का सर्वोच्चतम स्कोर है।
ये है प्लेइंग इलेवन:
पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम, मोहम्मद हफीज, सरफराज अहमद (w / c), शोएब मलिक, आसिफ अली, शादान खान, हसन अली, वहाब रियाज, मोहम्मद अमीर।
इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, इयोन मोर्गन (c), बेन स्टोक्स, जोस बटलर (w), मोइन अली, क्रिस वोक्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड ।
इंग्लैंड की टीम में इयॉन मार्गन सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं।
शोएब मलिक पाकिस्तान की टीम में सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं।
पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम, मोहम्मद हफीज, सरफराज अहमद (w / c), शोएब मलिक, आसिफ अली, शादान खान, हसन अली, वहाब रियाज, मोहम्मद अमीर।
इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, इयोन मोर्गन (c), बेन स्टोक्स, जोस बटलर (w), मोइन अली, क्रिस वोक्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड ।
पाकिस्तान की टीम को पिछले लगातार 11 वनडे मैचों में हार का सामना करना पड़ा है जो कि उसकी 46 साल की वनडे इतिहास में अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन है।
गेंदबाजी में भी मोहम्मद आमिर के अलावा और कोई पाकिस्तानी गेंदबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाया था।आमिर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में सभी तीनों विकेट अपने नाम किए थे।
पाकिस्तान की टीम वनजे मुकाबले खेलने के मामले में इंग्लैंड से आगे है, सबसे ज्यादा वनडे खेलने के मामले में पाकिस्तान तीसरे स्थान पर है जबकि इंग्लैंड छठे स्थान पर है।
पाकिस्तान ने विश्व कप में कुल 72 मैच खेले हैं जिसमें से 40 में इसे जीत मिली है और 30 मैच में हार का सामना करना पड़ा है। जबकि दो मैच में कोई परिणाम नहीं निकला है।
विश्वकप से पहले पाकिस्तान की टीम को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के सामने हार का सामना करना पड़ा था, विश्व कप में भी पाकिस्तान की हार का सिलसिला जारी है।ऐसे में टीम को जीत की बड़ी जरूरत है।
पाकिस्तान की कमजोरी की बात करें एशियाई देश की टीमों के बल्लेबाज अक्सर इंग्लैंड में ऊंची और छोटी गेंद खेलने में असमर्थ नजर आते हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ पाकिस्तान की यह कमजोरी नजर आई, पाक्सितानी बल्लेबाज शॉर्ट गेंद से पार नहीं पा सके और अपना विकेट गंवाते चले गए।
इंग्लैंड की टीम ने 733 वनडे इंटरनेशलन क्रिकेट मैच खेला है। 368 मैच में इंग्लैंड को जीत मिली है जबकि 330 में हार का सामना करना पड़ा है। 8 मुकाबले टाई रहे हैं जबकि 27 का कोई नतीजा नहीं निकला है। उनके जीत का प्रतिशत 52.69 रहा है।
पाकिस्तान ने अबतक कुल 918 वनडे मैच खेले हैं जिसमें से 479 मैच में पाकिस्तान को जीत मिली है जबकि 411 मैच पाकिस्तान ने गंवाए हैं। 8 मैच बराबरी पर छूटे हैं जबकि 20 मैचों के परिणाम नहीं निकले हैं। पाकिस्तान की जीत का प्रतिशत 53.78 का रहा है।
इंग्लैंड के दो तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड पर निगाहें होगी। इन दोनों की धारदार गेंदबाजी पाकिस्तान की टीम के लिए सबसे कठिन चुनौती होगी।
इंग्लैंड 2015 विश्व कप में पहले दौर में बाहर होने के बाद वनडे रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच गई । इस बार इंग्लैंड को विश्व कप का प्रबल दावेदार भी बताया जा रहा है।
इंग्लैंड को बेन स्टोक्स, कप्तान इयोन मोर्गन, जोए रूट और जैसन रॉय से दामदार पारी की उम्मीद होगी। जिन्होंने पिछले मैच में अर्धशतक बनाए थे। वहीं, पाकिस्तान इन खिलाड़ियों पर लगाम लगाने की कोशिश करेगी।
इंग्लैंड के कप्तान इयान मोर्गन को 10 रन की दरकार है , वह पाकिस्तान का के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले इंग्लिश क्रिकेटर बन जाएंगे। मोर्गन इस मामले में एलन लैंब को पीछे छोड़ देंगे।
इंग्लैंड के खिलाड़ी जेसन रॉय के लिए यह मैच खास होगा दरअसलस जेसन रॉय को वनडे में तीन हजार रन पूरा करने के लिए 8 रनों की और जरूरत है।
इंग्लैंड और पाकिस्तान का नॉटिंघम में यह 9वीं बार आमना-सामना है। नॉटिंघम में पाकिस्तान को आखिरी बार साल 1996 में जीत मिली थी। यहां आखिरी तीन मुकाबले में इंग्लैंड को ही जीत हासिल हुई है।
विश्व कप में आखिरी बार पाकिस्तान और इंग्लैंड का आमना सामना साल 2003 में केपटाउन में हुआ था। इस मैच में इंग्लैंड ने 112 रन से जीत हासिल की थी। जेम्स एंडरसन इस मैच में हीरो साबित हुए थे उन्होंने 29 रन देकर 4 विकेट झटके थे।
पाकिस्तान का मुकाबला तीन बार इंग्लैंड की विश्व कप मेजबानी में हुआ है और तीनों बार इंग्लैंड का पलड़ा भारी रहा है और इंग्लैंड को जीत मिली है।
विश्व कप में दोनों टीमें 9 बार आमने-सामने आई हैं जिसमें से दोनों को 4-4 बार जीत हासिल हुई है और एक मैच टाई रहा है।
पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच कुल 87 मुकाबले खेले गए हैं। इन मुकाबलों में इंग्लैंड का पलड़ा भारी रहा है। इंग्लैंड को 53 बार जीत मिली है जबकि पाकिस्तान को 31 बार जीत से संतोष करना पड़ा है। जबकि तीन मैच टाई पर खत्म हुए हैं।
पाकिस्तान की टीम पिछले 11 मैच से हार का सामना करती आ रही है। पाकिस्तान की टीम को इंग्लैंड के खिलाफ 4-0 से हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद विश्व कप में भी पाकिस्तान को अपने पहले मैच में इंग्लैंड के खिलाफ हार झेलनी पड़ी ।
पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले इस मैच में खास बात यह है कि तीन साल में दो बार विश्व रिकॉर्ड बन चुका है। साल 2016 में इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ 3 विकेट पर 444 रन बनाए थे। इसके बाद उसने 2018 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 विकेट पर 481 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था।
विश्व कप से पहले इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान को 4-0 से सीरीज हरा चुकी है, इसके अलावा इंग्लैंड का मनोबल बढ़ा हुआ है ऐसे में पाकिस्तान के लिए इंग्लैंड के सामने राह थोड़ी मुश्किल हो सकती है।