जो रूट के करियर के दूसरे दोहरे शतक की मदद से इंग्लैंड ने पहली पारी में विशाल स्कोर बनाने के बाद क्रिस वोक्स की दमदार गेंदबाजी से शनिवार (23 जुलाई) को यहां पाकिस्तान को चार करारे झटके देकर दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में दूसरे दिन भी अपना पलड़ा भारी रखा। रूट ने 254 रन की बड़ी पारी खेली जिसके लिए उन्होंने 406 गेंदों का सामना किया तथा 27 चौके लगाए। उनकी इस मैराथन पारी की बदौलत इंग्लैंड ने अपनी पारी आठ विकेट पर 589 रन बनाकर समाप्त घोषित की। पाकिस्तान ने इसके जवाब में दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक चार विकेट पर 57 रन बनाए हैं और वह अब भी इंग्लैंड से 532 रन पीछे है। पाकिस्तान का पहला लक्ष्य 390 रन बनाकर फॉलोआन टालना होगा। पाकिस्तान लॉर्ड्स में पहला टेस्ट मैच 75 रन से जीतकर श्रृंखला में अभी 1-0 से आगे चल रहा है।

क्रिस वोक्स ने मोहम्मद हफीज (18) और उनका स्थान लेने के लिए आए अजहर अली (एक) के अलावा नाइटवॉचमैन राहत अली (चार) को आउट करके पाकिस्तान को बैकफुट पर भेज दिया। इस बीच बेन स्टोक्स ने अनुभवी यूनिस खान (एक) को पवेलियन भेजकर पाकिस्तान की मुश्किलें बढ़ा दी। स्टंप उखड़ने के समय सलामी बल्लेबाज शान मसूद 30 और पहले टेस्ट मैच में शतक जड़ने वाले कप्तान मिसबाह उल हक एक रन पर खेल रहे थे। वोक्स ने अभी तक 18 रन देकर तीन विकेट लिए हैं। स्टोक्स ने 11 रन देकर एक विकेट लिया है।

इससे पहले इंग्लैंड की बल्लेबाजी रूट के इर्द गिर्द घूमती रही। उन्होंने अपने करियर का दूसरा दोहरा शतक लगाया। इससे पहले उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 200 रन था जो उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 2014 में लॉर्ड्स में बनाया था। उनके अलावा वोक्स (58) और जानी बेयरस्टॉ (58) ने भी अर्धशतक लगाए। इंग्लैंड ने सुबह अपनी पारी चार विकेट पर 314 रन से आगे बढ़ायी। रूट तब 141 रन और क्रिस वोक्स दो रन पर खेल रहे थे। रूट ने शुक्रवार (22 जुलाई) को कप्तान एलिस्टेयर कुक (105) के साथ दूसरे विकेट के लिए 185 रन जोड़े थे। उन्होंने शनिवार (23 जुलाई) को वोक्स के साथ पांचवें विकेट के लिए 103 रन की साझेदारी की। लंच से कुछ देर पहले लेग स्पिनर यासिर शाह ने वोक्स को अपनी ही गेंद पर कैच करके यह साझेदारी तोड़ी। वोक्स ने अपनी पारी में 104 गेंदें खेली तथा आठ चौके और एक छक्का लगाया। इसके बाद रूट ने बेन स्टोक्स (34) के साथ 57 रन जोड़े। इंग्लैंड ने दूसरे सत्र में भी केवल एक विकेट गंवाया। वहाब रियाज ने स्टोक्स को विकेटकीपर सरफराज अहमद को आउट करके पाकिस्तान को यह सफलता दिलायी। पाकिस्तान की तरफ से वहाब रियाज ने तीन, मोहम्मद आमिर और राहत अली ने दो-दो जबकि शाह ने एक विकेट लिया।