England vs Pakistan, Eng vs Pak 5th ODI Dream 11 Team, Dream11 Team Prediction Today Match, Playing 11, Live Cricket Score: इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच चल रही वनडे सीरीज का पांचवां मैच आज हेडिंग्ले स्टेडियम में खेला जा रहा है। पहला मैच बारिश की वजह से रद्द होने के बाद अगले तीनों मैच जीतकर इंग्लैंड 3-0 की बढ़त बना सीरीज अपने नाम कर चुकी है। ऐसे में पांचवां मैच पाकिस्तान के लिए सम्मन की लड़ाई होगी। वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान जीत के साथ सीरीज का अंत करना चाहेगी। इन बदलावों के साथ उतरी हैं दोनों टीमें।

चौथे वनडे में मार्क वुड की गेंद पर चोटिल हुए पाकिस्तानी बल्लेबाज इमाम-उल-हक की जगह इस मैच आबिद अली को मौका दिया जा सकता है। इसके अलावा फखर जमान और बाबर आजम को एक बार फिर टीम के लिए बड़ी पारी खेलनी होगी। हसन अली, शाहीन अफरीदी और जुनैद खान को शुरुआती ओवर्स में विकेट चटकाने होंगे।

 प्लेइंग इलेवन:

इंग्लैंड– जॉनी बेयरस्टो, जेम्स विंस, जो रूट, इयोन मॉर्गन (c), बेन स्टोक्स, जोस बटलर (w), मोइन अली, क्रिस वोक्स, डेविड विली, टॉम कुरेन, आदिल राशिद।

पाकिस्तान– फखर ज़मान, आबिद अली, बाबर आज़म, मोहम्मद हफीज, सरफराज अहमद (w / c), शोएब मलिक, आसिफ अली, इमाद वसीम, हसन अली, शाहीन अफनी, मोहम्मद हसनैन।

Live Blog

14:47 (IST)19 May 2019
थोड़ी देर में होगा टॉस

इस सीरीज के आखिरी मुकाबले का टॉस अब से बस कुछ ही देर में होने जा रहा है, देखना होगा कि आखिर सिक्का किसके पक्ष में गिरता है। दोनों टीमों की रणनीतियां भी देखने लायक होंगी।

14:37 (IST)19 May 2019
जेसन रॉय ने किया था कमाल

पिछले मैच की अगर बात करें तो जेसन रॉय ने कमाल का शतक जड़ा था ऐसे में सीरीज के आखिरी मुकाबले में इस खिलाड़ी पर भी नजर रहेगी। देखना होगा कि आखिर आज किस तरह की बल्लेबाजी होती है।

14:05 (IST)19 May 2019
बाबर ने जड़ा था शतक

पाकिस्तान की ओर से बाबर आजम ने पिछले मैच में शानदार शतक जड़ पाकिस्तान को 340 के स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी। 

13:46 (IST)19 May 2019
फॉर्म में इंग्लैंड के बल्लेबाज

जोस बटलर, जेसन रॉय और जॉनी बेयरस्टो इस सीरीज में शतक जड़ चुके हैं। इन तीनों के अलावा कप्तान मॉर्गन और जो रूट भी फॉर्म का परिचय दे चुके हैं।

13:11 (IST)19 May 2019
फखर जमान को बनाने होंगे रन

इमाम उल हक की गैर-मौजूदगी में फखर जमान पर टीम को बेहतर शुरुआत देने की जिम्मेदारी होगी। फखर जमान अंतिम मैच में वर्ल्ड कप से पहले बड़ी  पारी के साथ सीरीज का समापन करना चाहेंगे। 

12:47 (IST)19 May 2019
कप्तान सरफराज को करना होगा ये बदलाव

पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद को बल्लेबाजी के लिए और ऊपर आना होगा। टीम के अनुभवी खिलाड़ी माने जाने वाले सरफराज को आगे आकर टीम के लिए ज्यादा से ज्यादा रन बनाने होंगे।

12:16 (IST)19 May 2019
गेंदबाजों पर रहेगी नजर

पाकिस्तानी गेंदबाज अभी तक इस सीरीज बेदम नजर आई है। चौथे मैच में 340 रनों का बचाव करने में भी गेंदबाज विफल रहे। ऐसे में आज के मुकाबले में गेंदबाजों पर नजर होगी।

11:50 (IST)19 May 2019
चोटिल हो गए थे इमाम

इमाम उल हक चौथे वनडे के दौरान चोटिल हो गए थे, फॉर्म चल रहे इमाम के इस चोटिल होने से पाकिस्तान की मुशिकलें बढ़ सकती है।