England vs Pakistan, Eng vs Pak 4th ODI: इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेली जा रही पांच मैचों की वनडे सीरीज का चौथा मैच नाटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान में खेला जाएगा। इस मैच को पाकिस्तान हर हाल में जीतना चाहेगी। क्योंकि सीरीज में अबतक खेले गए तीन मैचों में दो मैच जीतकर इंग्लैंड पहले ही सुरक्षित हो गया है। अगर इंग्लैंड ये मैच जीत जाता है तो सीरीज में कब्ज़ा जमा लेगा। पाकिस्तान अबतक एक भी मैच नहीं जीत पाया है। ऐसे में विश्वकप से पहले सीरीज हारना उसके लिए बड़ा झटका होगा। पाकिस्तान यहां से सीरीज जीत नहीं सकता लेकिन सभी मैच जीतकर ड्रा करा सकता है
इस सीरीज का पहला वनडे बारिश के चलते रद्द हो गया था। इस मैच में इंग्लैंड को बड़ा झटका लगा है। इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन को तीसरे वनडे में धीमी ओवरगति के कारण एक मैच से निलंबित कर दिया गया है। ऐसे में वे इस मैच में नहीं खेलेंगे। उनकी गैरमौजूदगी में विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर कप्तानी करेंगे।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन –
इंग्लैंड – जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), जेसन रॉय, जेम्स विंस, जो रूट, बेन स्टोक्स, जो डेनली, मोइन अली, आदिल राशिद, टॉम कुरेन, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड।
पाकिस्तान – इमाम-उल-हक, फखर जमान, बाबर आजम, मोहम्मद हफीज, सरफराज अहमद (कप्तान), शोएब मलिक, आसिफ अली, इमाद वसीम, हसन अली, मोहम्मद हसनैन, जुनैद खान।
Highlights
सीरीज में बने रहने के लिए पाकिस्तान को बचे हुए दोनों मुकाबलों को अपने नाम करना होगा। वहीं इंग्लैंड अगर आज मैच जीत जाती है तो वह सीरीज अपने नाम कर लेगी।
इस मैच में धीमी ओवर रेट की वजह से लगे बैन के कारण कप्तान इयोन मॉर्गन हिस्सा नहीं ले सकेंगे। मॉर्गन की जगह टीम की कमान जोस बटलर संभालेंगे।
इंग्लैंड की बात करें जॉनी बेयरस्टो, जेसन रॉय, जो रूट और जोस बटलर टीम के लिए लगातार रन बना रहे हैं। जोस बटलर ने दूसरे मैच में तो वहीं जॉनी बेयरस्टो के बल्ले से तीसरे मैच में शतक निकला।
जेम्स विंस आज इस सीरीज का अपना पहला मैच खेलने जा रहे हैं। ऐसे में इंग्लैंड उनसे अच्छे प्रदर्शन मकई उम्मीद करेगा। विंस को विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो मि जगह मिली है।
इमाम उल हक ने पिछले मैच में शानदार 150 रनों की पारी खेली थी। इमाम के अलावा फखर जमान को भी बल्ले से दम दिखाना होगा।
पाकिस्तानी गेंदबाज शुरुआती तीन मुकाबलों में बेदम नजर आए हैं। इंग्लैंड के बल्लेबाजों के फॉर्म को देखते हुए गेंदबाजों के लिए उन्हें रोकना मुश्किल होगा।
पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेले गए सभी मैच हाई स्कोरिंग हो रहे हैं। इस से अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि विश्वकप में ज्यादा मैच हाई स्कोरिंग रहेंगे।
पिछले मैच में तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स ने भी शानदार प्रदर्शन किया था। 10 ओवरों में वोक्स ने 67 रन देकर चार विकेट चटकाए थे।
जोस बटलर के कन्धों पर टीम के साथ -साथ बल्लेबाजी की जिम्मेदारी भी होगी। इस सीरीज में बटलर ने अच्छा प्रदर्शन किया है। ऐसे में बटलर इस प्रदर्शन को जारी रखते हुए विश्वकप में प्रवेश करना चाहेंगे।
पाकिस्तान के लिए उनके सलामी बल्लेबाज इमाम-उल-हक और फखर जमान शानदार फॉर्म में हैं। दोनों बल्लेबाज इस सीरीज में एक-एक शतक लगा चुके हैं। ऐसे में आज करो या मारो मुकाबले में उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।
इस मैच में इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज और पिछले मैच में शतक लगाने वाले जॉनी बेयरस्टो नहीं खेलेंगे। उनकी जगह जेम्स विंस को मौका मिलेगा।
इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन को धीमी ओवरगति के कारण एक मैच के लिए निलंबित कर दिया गया है। ऐसे में उनकी गैरमौजूदगी में विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर कप्तानी करेंगे।
इस मैच से पहले टीम के मुख्य तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने विश्वकप टीम में जगह बना ली है। आमिर को विश्वकप स्क्वाड में नहीं चुना गया था।