India vs England 5th Test Day 4: ओवल में खेले जा रहे भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच के चौथे दिन दूसरी पारी में भारत की शुरुआत बेहद खराब रही। 2 रन के संयुक्त स्कोर पर टीम के 3 बड़े विकेट गिर गए। धवन जहां 1 रन बनाकर आउट हुए वहीं विराट कोहली और पुजारा बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 18 ओवर में 3 विकेट खोकर 58 रन बनाए। भारत की ओर से लोकेश राहुल 51 गेंदों में 46 रन तथा अजिंक्य रहाणे 47 गेंदों में 10 रन बनाकर खेल रहे हैं।
इससे पहले इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने 423 के स्कोर पर पारी घोषित कर दी। भारत को चौथी पारी में जीत के लिए 464 रनों की जरूरत है। इससे पहले भारतीय टीम ने दूसरे सेशन में चार विकेट हासिल किया। जोस बटलर को जडेजा ने खाता खोले बिना ही पवेलियन भेजा। वहीं शमी ने जॉनी बेयरस्टो को बोल्ड किया। जबकि भारतीय टेस्ट में डेब्यू कर रहे हनुमा विहारी ने इंग्लैंड के दो बल्लेबाजों को दो गेंदों पर आउट किया। हनुमा विहारी की गेंद पर आगे बढ़कर शॉट लगाने के प्रयास में जो रूट हार्दिक पंड्या को अपना कैच थमा बैठे। वहीं अगली गेंद पर कुक भी कट बिहाइंट होकर पवेलियन लौट गए। इससे पहले ओवल मैदान पर इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए अपना आखिरी टेस्ट मैच खेल रहे एलिस्टर कुक ने चौथे दिन दूसरी पारी में अपने टेस्ट करियर का 33वां शतक पूरा किया। कुक ने जडेजा के ओवर में शानदार चौका लगाकर अपना सौ रन पूरा किया। इसके बाद जो रूट ने भी अपने टेस्ट करियर का 14वां शतक पूरा किया। रूट ने इससे पहले एजिबेस्ट में पिछले साल शतक लगाया। 50 और 100 के बीच कई बार आउट होने के बाद आखिरकार जो रूट ने अपना शतक पूरा किया।
पहली पारी में भी कुक ने अर्धशतक लगाया था। भारत के खिलाफ खेले जा रहे पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम मजबूत स्थिति में दिखाई पड़ रही है।
चौथे दिन का खेल खत्म हो चुका है। आज का दिन भारत के लिए अच्छा नहीं कहा जा सकता। इंग्लैंड के 423 रनों पर पारी घोषित करने के बाद 464 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत की टीम की शुरुआत ही बेहद खराब रही। महज 2 रन पर 3 विकेट गिरने के बाद रहाणे और राहुल की बदौलत भारत की पारी संभली। दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 18 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 58 रन बना लिए हैं। क्रीज पर लोकेश राहुल 51 गेंदों में 46 रन तथा अजिंक्य रहाणे 47 गेंदों में 10 रन बनाकर मौजूद हैं।
तीन विकेट जल्दी गिरने के बाद केएल राहुल और रहाणे ने मिलकर भारत की पारी को संभाल लिया है। 11 ओवर की समाप्ति के बाद टीम का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 41 रन हो गया है। केअल राहुल जहां 31(33) रन बनाकर खेल रहे हैं वहीं रहाणे 9(23) रन बना चुके हैं।
पुजारा 1 रन बनाकर एंडरसन की गेंद पर एलबीडब्लयू आउट हो गए। भारतीय टीम एक बार फिर मुश्किल में फंस गई है। विराट कोहली अगली ही गेंद पर गोल्डन डक आउट हुए। कोहली ब्रॉड की पहली गेंद पर कैच आउट हो गए।
भारत को जीत के लिए 464 रनों का लक्ष्य मिला है, लेकिन टीम की शुरुआत एक बार फिर खराब हुई है। टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन एक रन बनाकर आउट हो गए।
इंग्लैंड ने यहां ओवल मैदान पर भारत के खिलाफ जारी पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच के चौथे दिन सोमवार को 423 रनों पर अपनी पारी घोषित कर दी है। भारत को जीत के लिए 464 रनों की जरूरत।
कुक ने भारत के खिलाफ सातवां टेस्ट शतक बनाया। इंग्लैंड की तरफ से यह रिकॉर्ड है। उन्होंने केविन पीटरसन (छह शतक) को पीछे छोड़ा। वह अब रिकी पोंटिंग (2555) के बाद भारत के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। कुक ने दूसरी पारी में अपने शतकों की संख्या 15 पर पहुंचायी और इस मामले में कुमार संगकारा (14) का रिकार्ड तोड़ा।
कुक से पहले आस्ट्रेलिया के रेगी डफ, बिल पोन्सफोर्ड और ग्रेग चैपल तथा भारत के मोहम्मद अजहरूद्दीन ही अपने पहले और आखिरी टेस्ट मैच में शतक जड़ने की विशिष्ट उपलब्धि हासिल कर पाये थे।
जॉनी बेयरस्टो को शमी ने बोल्ड किया और इसके अगले ही ओवर में जडजा की गेंद पर जोस बटलर कैच आउट हो गए। भारतीय टीम ने चार जल्दी विकेट झटके, इंग्लैड के लिए सैम कर्रन बल्लेबाजी करने आए हैं।
बेयरस्टो और स्टोक्स वनडे की तरह बल्लेबाजी कर रहे हैं। दोनों ही बल्लेबाजों की कोशिश जल्द से जल्द अधिक से अधिक रन बनाने की है। इंग्लैंड की टीम लीड के साथ 400 के करीब पहुंच चुकी हैं, जिसका पीछा करना भारत के लिए कतई आसान नहीं होगा।
दो विकेट जल्दी गिरने के बाद कप्तान विराट कोहली ने वापस मोहम्मद शमी को बुला लिया है। शमी की गेंद पर चौका जड़कर स्टोक्स ने उनका स्वागत किया। वहीं जडेजा की गेंदों को भी स्टोक्स आक्रमक शैली में खेल रहे हैं।
हनुमा विहारी ने दो गेंदों पर दो विकेट लेकर भारतीय टीम को आज पहली सफलता दिलाई। जो रूट 125 रन बनाकर हार्दिक पंड्या को अपना कैच थमा बैठे। वहीं एलिस्टर कुक 150 रनों के करीब पहुंचकर आउट हो गए।
ईशांत शर्मा और मोहम्मद शमी के बाद विराट कोहली भी मैदान से बाहर गए। कोहली की जगह टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे टीम की कप्तानी कर रहे हैं। वहीं बुमराह और जडेजा लगातार विकेट लेने की कोशिश में जुटे हुए हैं।
भारतीय गेंदबाज ईशांत शर्मा के बाद मोहम्मद शमी भी फिटनेस से जूझते नजर आ रहे हैं। शमी कमर दर्द की वजह से फिलहाल मैदान से बाहर चले गए हैं। भारत की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है।
दोनों ही बल्लेबाज अब काफी खुलकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। शमी और जडेजा के बाद कप्तान विराट कोहली ने एक बार फिर जसप्रीत बुमराह पर भरोसा जताया। बुमराह भी अपनी गेंदबाजी से कुछ खास असर नहीं छोड़ पाए हैं।
मोहम्मद शमी की गेंद पर जो रूट को एक जीवनदान मिला। इसके बाद रूट ने कोई गलती नहीं की और अपना शतक पूरा किया। इसी बीच तीसरे विकेट के लिए दोनों ही बल्लेबाजों के बीच 200 रनों की साझेदारी भी पूरी हुई।
लंच के बाद मोहम्मद शमी गेंदबाजी करने आए। जो रूट ने दो रनों के साथ सेशन की शुरुआत की। दोनों बल्लेबाजो के बीच 185 रनों की साझेदारी हो चुकी है। कुक के बाद रूट भी अपना शतक पूरा करना चाहेंगे।
कुक ने घोषणा की हुई है कि वह इस टेस्ट मैच के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे। चौथे दिन इंग्लैंड ने रविवार के अपने स्कोर 114/2 से आगे खेलना शुरू किया और कुक एवं रूट ने तेजी से रन बनाए। दोनों ने भारतीय तेज गेंदबाजों की जमकर खबर ली और भोजनकाल तक कुल स्कोर में 129 रन जोड़ दिए। इस बीच कुक ने अपने टेस्ट करियर का 33वां शतक लगाया।
एलिस्टर कुक ने भारत के खिलाफ शानदार शतक जड़ा। रविंद्र जडेजा के ओवर में पांच रन ओवर थ्रो के रूप में मिलते ही कुक का 100 रन पूरा हो गया। कुक ने अपने टेस्ट करियर के पहले मैच में भी शतक लगाया था।
कुक ने इस पारी के दौरान एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। टेस्ट क्रिकेट में लेफ्ट हैंडेड बल्लेबाजों की लिस्ट में कुक सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। रूट और कुक के बीच 150 रनों की साझेदारी भी पूरी हुई।
जो रूट ने जडेजा की गेंद पर छक्का लगाकर साफ कर दिया कि वह अूब तेज गति से रन बनाने की कोशिश करेंगे। इंग्लैंड की टीम इस समय बेहद मजबूत स्थिति में है और टीम जल्द से जल्द बड़ा टारगेट खड़ा कर भारत को बल्लेबाजी देना चाहेगी।
मोहम्मद शमी को जसप्रीत बुमराह की जगह लाया गया। शमी के ओवर से दो रन आए। इसी बीच कुक और रूट के बीच 100 रनों की पार्टनरशिप भी पूरी हुई। 62 के स्कर पर इंग्लैंड ने अपना दूसरा विकेट गंवाया था। इसके बाद से रूट और कुक ने शानदार अंदाज में बल्लेबाजी की औऱ टीम के स्कोर को 150 के पार पहुंचाया।
ईशांत शर्मा ने आज गेंदबाजी की शुुरुआत की थी, लेकिन पहला ओवर डालने के बाद वह मैदान से बाहर चले गए। ईशांत को एड़ी में समस्याओं का सामना करना पड़ा रहा था। जिस वजह से उन्हें भागने में दिक्कत पैदा हो रही थी।
एलिस्टर कुक ने दिन के दूसरे ओवर में ही अपना अर्धशतक पूरा किया। कुक अपने अंतिम मैच के दोनों ही पारियों में अर्धशतक लगाने वाले 17वें खिलाड़ी बने। जडेजा ने पारी की तीसरी ओवर डाली और वह लगातार विकेट लेने का प्रयास कर रहे हैं।
भारतीय टीम की ओर से ईशांत शर्मा ने पारी की शुरुआत की। ईशांत के इस ओवर से 2 रन आए। अगला ओवर बुमराह लेकर आए और पहली गेंद पर चौका जड़कर कुक ने अपना अर्धशतक पूरा किया।
इंग्लैंड के लिए जेम्स एंडरसन ने 54 रन पर दो विकेट, बेन स्टोक्स ने 56 रन पर दो विकेट, मोईन अली ने 50 रन पर दो विकेट, स्टुअर्ट ब्रॉड ने 50 रन पर एक विकेट, सैम कुरेन ने 49 रन पर एक विकेट और आदिल राशिद ने 19 रन पर एक विकेट हासिल किया।
कुक ने मोईन अली (20) के साथ दूसरे विकेट के लिए 35 रन जोड़े। अली टीम के 62 के स्कोर पर रवींद्र जडेजा की अंदर आती गेंद पर बोल्ड हो गए। उन्होंने 52 गेंदों की पारी में तीन चौके लगाए। अली के आउट होने के बाद कुक और रूट ने इंग्लैंड को और कोई झटका नहीं लगने दिया। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए अब तक 52 रन की अविजित साझेदारी हो चुकी है।
भारत के लिए अपने पदार्पण मैच में अर्धशतक लगाने वाले आंध्र प्रदेश के बल्लेबाज हनुमा विहारी ने अपने इस प्रदर्शन का श्रेय पूर्व भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी राहुल द्रविड़ को दिया। वेबसाइट 'ईएसपीएन' की रिपोर्ट के अनुसार, हनुमा ने कहा कि वह द्रविड़ के कारण ही एक बेहतर खिलाड़ी बन पाए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ जारी पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में भारत के लिए पदार्पण करते हुए पहली पारी में हनुमा ने 56 रन बनाए। उनके इस प्रदर्शन को बेहद सराहा गया। इस प्रदर्शन का श्रेय द्रविड़ को देते हुए हनुमा ने कहा, "मैंने अपने पदार्पण से एक दिन पहले उनसे बात की थी। उन्होंने मुझे प्रेरित किया जिसके कारण मेरी घबराहट कम हो पाई।" हनुमा ने कहा, "उन्होंने (द्रविड़) ने मुझे कहा कि मेरे अंदर कौशल है, मैं मानसिक रूप से तैयार हूं और मुझे बस अपने खेल का आनंद लेना चाहिए। इंडिया-ए में मेरे सफर के लिए मैं उन्हें श्रेय देना चाहता हूं। इस सफर के कारण ही मैं यहां पदार्पण कर पाया। जिस प्रकार से उन्होंने मुझे प्रेरित किया है, उसी कारण मैं एक बेहतर खिलाड़ी बन पाया हूं।"
पहली पारी में 3 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को दूसरी पारी में विकेट की तलाश है। बुमराह अपनी गेदंबाजी से इंग्लैंड के बल्लेबाजों को परेशानी में डाल सकते हैं। ऐसे में उनका स्पेल टीम के लिए काफी अहम साबित हो सकता है।