वर्ल्ड कप का तीसरा अभ्यास मैच मेजबान इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच साउथम्पटन के द रोज़ बाउल स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस मैच के जरिए दोनों ही टीम अपने खिलाड़ियों को परखने की कोशिश करेंगे। ऑस्ट्रेलिया के कोच जस्टिन लैंगर ने कहा है कि वर्ल्ड कप के दौरान इंग्लैंड की सपाट पिचों और तेज आउटफील्ड पर अच्छे प्रदर्शन के लिए गेंदबाजों को चमड़ी मोटी करनी होगी। हाल ही में इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच वनडे सीरीज में लगभग हर मैच में 350 का स्कोर बना। लैंगर ने कहा कि गेंदबाजों को बड़ा स्कोर बनने से रोकने की जिम्मेदारी लेनी होगी।
पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलियाई टीम तीन अभ्यास मैच खेलेगी। पहला मैच वेस्ट इंडीज के खिलाफ बुधवार का था, जिसे जीतने में टीम कामयाब रही। ये मैच आधिकारिक नहीं थी। वहीं आखिरी अभ्यास मैच में उसे श्री लंका से खेलना है। वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया का पहला मुकाबला अफगानिस्तान से है।
प्लेइंग इलेवन-
इंग्लैंड : इयोन मॉर्गन (कप्तान), मोईन अली, जॉनी बेयरस्टो , जोस बटलर, टॉम करन, आदिल रशीद, जो रूट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, डेविड विली, क्रिस वोक्स।
ऑस्ट्रेलिया: एरोन फिंच (कप्तान), एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), नाथन कुल्टर-नाइल, पैट कमिंस, शॉन मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वॉर्नर और एडम ज़ाम्पा
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच साउथम्पटन के द रोज़ बाउल स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
जोफ्रे आर्चर के टीम में आने से इंग्लैंड की गेंदबाजी और मजबूत हो गई है। आर्चर ने आईपीएल में नराजस्थन रॉयल्स के लिए खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया था।
एक साल का बैन झेलने के बाद ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर टीम में वापसी कर रहे हैं। दोनों ही खिलाड़ी बेहतरीन फॉर्म में हैं।
2015 विश्वकप में ऑस्ट्रेलिया की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले तेज गेंदबाज मिचेल पिछले कुछ महीनो से ख़राब फॉर्म से जूझ रहे हैं। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया चाहेगा कि स्टार्क वार्म उप मैच में अपनी लय में आ जाए।
ऑस्ट्रेलिया में स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर के आने से टीम को मजबूती मिली है। ये दोनों ही खिलाड़ी वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के लिए अघिक से अधिक रन बनाना चाहेंगे।
ऑस्ट्रेलिया पहले अभ्यास मैच को जीतने के साथ अपने प्रदर्शन को इंग्लैंड के खिलाफ भी बरकरार रखना चाहेगी। वेस्टइंडीज के खिलाफ स्मिथ के बल्ले से सबसे अधिक रन निकले थे।
कप्तान मोर्गन शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। पिछले 12 महीनों में खेले 22 मैचों में मोर्गन ने 67.57 के बेहतरीन औसत से 946 रन बनाए हैं। इसके अलावा जेसन रॉय ने भी पाक के खिलाफ शतक जड़ा था।
इंग्लैंड की टीम को बड़ा झटका लगा है। इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन चोटिल हो गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले अभ्यास मैच में उनका खेलना तय नहीं है।