वर्ल्ड कप का तीसरा अभ्यास मैच मेजबान इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच साउथम्पटन के द रोज़ बाउल स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।  इस मैच के जरिए दोनों ही टीम अपने खिलाड़ियों को परखने की कोशिश करेंगे। ऑस्ट्रेलिया के कोच जस्टिन लैंगर ने कहा है कि वर्ल्ड कप के दौरान इंग्लैंड की सपाट पिचों और तेज आउटफील्ड पर अच्छे प्रदर्शन के लिए गेंदबाजों को चमड़ी मोटी करनी होगी। हाल ही में इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच वनडे सीरीज में लगभग हर मैच में 350 का स्कोर बना। लैंगर ने कहा कि गेंदबाजों को बड़ा स्कोर बनने से रोकने की जिम्मेदारी लेनी होगी।

पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलियाई टीम तीन अभ्यास मैच खेलेगी। पहला मैच वेस्ट इंडीज के खिलाफ बुधवार का था, जिसे जीतने में टीम कामयाब रही। ये मैच आधिकारिक नहीं थी। वहीं आखिरी अभ्यास मैच में उसे श्री लंका से खेलना है। वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया का पहला मुकाबला अफगानिस्तान से है।

 प्लेइंग इलेवन-
इंग्लैंड : इयोन मॉर्गन (कप्तान), मोईन अली, जॉनी बेयरस्टो , जोस बटलर, टॉम करन, आदिल रशीद, जो रूट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, डेविड विली, क्रिस वोक्स।

ऑस्ट्रेलिया: एरोन फिंच (कप्तान), एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), नाथन कुल्टर-नाइल, पैट कमिंस, शॉन मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वॉर्नर और एडम ज़ाम्पा

Live Blog

14:41 (IST)25 May 2019
टॉस

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच साउथम्पटन के द रोज़ बाउल स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

14:26 (IST)25 May 2019
आर्चर के आने से इंग्लैंड की गेंदबाजी मजबूत

जोफ्रे आर्चर के टीम में आने से इंग्लैंड की गेंदबाजी और मजबूत हो गई है। आर्चर ने आईपीएल में नराजस्थन रॉयल्स के लिए खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया था।

13:35 (IST)25 May 2019
स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर टीम में वापसी

एक साल का बैन झेलने के बाद ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर टीम में वापसी कर रहे हैं। दोनों ही खिलाड़ी बेहतरीन फॉर्म में हैं।

12:18 (IST)25 May 2019
मिचेल स्टार्क का ख़राब फॉर्म

2015 विश्वकप में ऑस्ट्रेलिया की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले तेज गेंदबाज मिचेल  पिछले कुछ महीनो से ख़राब फॉर्म से जूझ रहे हैं। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया चाहेगा कि स्टार्क वार्म उप मैच में अपनी लय में आ जाए।

11:53 (IST)25 May 2019
स्मिथ और वॉर्नर की वापसी से मजबूत ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया  में स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर के आने से टीम को मजबूती मिली है। ये दोनों ही खिलाड़ी वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के लिए अघिक से अधिक रन बनाना चाहेंगे।

11:35 (IST)25 May 2019
पहला मैच जीत चुकी है ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया पहले अभ्यास मैच को जीतने के साथ अपने प्रदर्शन को इंग्लैंड के खिलाफ भी बरकरार रखना चाहेगी। वेस्टइंडीज के खिलाफ स्मिथ के बल्ले से सबसे अधिक रन निकले थे। 

11:13 (IST)25 May 2019
फॉर्म में कप्तान

कप्तान मोर्गन शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। पिछले 12 महीनों में खेले 22 मैचों में मोर्गन ने 67.57 के बेहतरीन औसत से 946 रन बनाए हैं। इसके अलावा जेसन रॉय ने भी पाक के खिलाफ शतक जड़ा था।

10:55 (IST)25 May 2019
इंग्लैंड को बड़ा झटका

इंग्लैंड की टीम को बड़ा झटका लगा है। इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन चोटिल हो गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले अभ्यास मैच में उनका खेलना तय नहीं है।