भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शुक्रवार को इंग्लैंड-भारत क्रिकेट सीरीज के दिन और वेन्यू की घोषणा कर दी है। साल के अंत में शुरू हो रहे इस दौरे में इंग्लैंड की टीम भारत आएगी। करीब तीन महीने लंबे इस दौरे में दोनों टीमें के बीच पांच टेस्ट मैच, तीन वनडे और तीन टी-20 मैच खेले जाएंगे। पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला 9 नवंबर से शुरू होगी। पहला टेस्ट मैच 9 से 13 नवंबर तक राजकोट में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा टेस्ट मैच 17 से 21 नवंबर तक विशाखापट्टन में खेला जाएगा। तीसरा टेस्ट 26 से 30 नवंबर तक मोहाली में खेला जाएगा। इसके बाद चौथा टेस्ट 8 से 12 दिसंबर तक मुंबई में खेला जाएगा और पांचवा टेस्ट 16 से 20 दिसंबर तक चेन्नई में खेला जाएगा।
15 जनवरी से दोनों देशों के बीच 3 वनडे मौचों की सीरीज शुरू होगी। जिसमें पहला वनडे मैच 15 जनवरी को पुणे में, दूसरा 19 जनवरी को कट्टक में और तीसरा 22 जनवरी को कोलकाता में खेला जाएगा।
इसके बाद 26 जनवरी से दोनों देशों के बीच 3 टी-20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। जिसमे पहला मैच 26 जनवरी को कानपुर में खेला जाएगा। दूसरा मैच 29 जनवरी को नागपुर में खेला जाएगा और तीसरा मैच 1 फरवरी को बेंगलुरू में खेला जाएगा।

