इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन अभी चोट से पूरी तरह नहीं उबर पाए और इस वजह से वह पाकिस्तान के खिलाफ 14 जुलाई से शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे जो कि मेजबान टीम के लिए करारा झटका है।

इंग्लैंड की तरफ से सर्वाधिक 454 विकेट लेने वाले एंडरसन श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के दौरान चोटिल हो गए थे और वह दाएं कंधे की अपनी चोट से अभी तक नहीं उबर पाए हैं। इस वजह से इंग्लैंड ने उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ लॉर्ड्स में होने वाले पहले टेस्ट मैच की 12 सदस्यीय टीम में नहीं रखा है।

एंडरसन की जगह टोबी रोलैंड जोन्स के रूप में इंग्लैंड की टीम में नया चेहरा शामिल किया गया है जिनका लार्ड्स घरेलू मैदान है। पहले टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की टीम इस प्रकार है:

एलिस्टेयर कुक (कप्तान), मोईन अली, जोनी बेयरस्टॉ, गैरी बैलेन्स, जैक बाल, स्टुअर्ट ब्राड, स्टीवन फिन, एलेक्स हेल्स, जो रूट, टोबी रोलैंड जोन्स, जेम्स विन्से, क्रिस वोक्स।