चैम्पियंस ट्रॉफी के पहले ही मैच में बांग्लादेश के खिलाफ 133 रन की तूफानी इनिंग खेलने वाले इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट ने अपने जबरदस्त फॉर्म में होने का सबूत दे दिया था। अपने 4 साल के छोटे से करियर में ही जो रूट इंग्लैंड टीम की बल्लेबाजी के केंद्र बिंदू बन गए हैं। बांग्लादेश के खिलाफ जो रूट ने 129 गेंदों में 11 चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 133 रन बनाए थे और अपनी टीम को 16 गेंद शेष रहते ही जीत दिला दिया था। इसके साथ ही रूट इंग्लैंड के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 10 वनडे शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ बन गए। उन्होंने महज़ 84 वनडे पारियों में ये कारनामा कर दिखाया। उनके अलावा इंग्लैंड के लिए 10 वनडे शतक लगाने वाले बल्लेबाजों में सिर्फ मार्कस ट्रेस्कॉथिक और इयोनन मॉर्गन हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड स्टाइलिश बल्लेबाज़ ट्रेस्कॉथिक के नाम था। उन्होंने इंग्लैंड के लिए 106 वनडे पारियों में 10 वनडे शतक लगाए थे। वहीं इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर इंग्लिश कप्तान इयोन मॉर्गन का नंबर आता है। उन्होंने 145 पारियों में 10 वनडे शतक लगाए।
अपने करियर के दौरान जो रूट एक विवाद में भी आए थे, जब ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वॉर्नर ने उनकी एक नाइट क्लब में जमकर पिटाई कर दी थी। दरअसल 2013 में हुई चैम्पियंस ट्रॉफी मेंऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच हुए एक मैच के बाद पब में वॉर्नर और रूट के बीच ये विवाद हुआ था। वॉर्नर पब में बैठ कर शराब पी रहे थे और तभी रूट सिर पर बिग लगाकर उनके पास पहुंचे, दोनों के बीच कहा सुनी हुई और वॉर्नर ने उन्हें जोरदार पंच जड़ दिया था। इसके बाद साथी प्लेयर्स ने बीच-बचाव किया। बाद में डेविड वॉर्नर को पब से बाहर कर दिया गया था। इसके बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस मामले को लेकर उनपर करीब 11 हजार ऑस्ट्रेलियाई डॉलर का जुर्माना लगाया था और कई मैचों का प्रतिबंध भी लगा था। जिसके चलते वो चैम्पियंस ट्रॉफी के बचे हुए मैच और एशेज से पहले होने वाले अभ्यास मैच नहीं खेल सके थे।
डेविड वॉर्नर ने इस मामले के दो साल बाद सफाई देते हुए कहा था, ‘मैं उस वक्त नशे में था। हम होटल के बार में थे। हम बैठे हुए थे तभी वहां कुछ इंग्लैंड के खिलाड़ी भी आ गए। इनमें जो रूट भी थे। फैंसी ड्रेस में नजर आ रहे रूट ने अपनी दाढ़ी की जगह हरे रंग की विग लगा ली थी। मुझे लगा कि वो साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी हाशिम अमला का मजाक उड़ा रहे हैं। मैं उनके पास गया और विग हटाने लगा, तभी हमारे बीच कहासुनी हुई और मैंने उन्हें मुक्का मार दिया था।’ हालांकि, वॉर्नर ने ये भी कहा कि तब इस मामले पर मेरे साथ जो किया गया वो सही नहीं था। मैंने अगली सुबह ही रूट से माफी मांग ली थी। रूट वनडे, टेस्ट और टी-20 तीनों ही डेब्यू मैच इंडिया के खिलाफ खेले हैं। जो रूट ने इंग्लैंड के लिए टेस्ट में 52.80, वनडे में 49.68 और टी20 में 40.33 की औसत से रन बनाए हैं।

