ICC World Test Championship: टेस्ट क्रिकेट में सभी टीमों के खिलाड़ी सफेद रंग की जर्सी में दिखाई देते हैं। टेस्ट मैच के दौरान किसी भी खिलाड़ी के जर्सी पर उनका नाम और नंबर लिखा नहीं रहता है। लेकिन एक अगस्त से ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच शुरू हो एशेज सीरीज के दौरान ऐसा होगा। आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत एशेज सीरीज के पहले टेस्ट से होने जा रहा है। दरअसल, एक अगस्त से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट में खिलाड़ियों की जर्सी के पीछे नंबर और नाम लिखें होंगे। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें टीम के कप्तान जो रूट 66 नंबर की जर्सी पहने दिखाई दे रहे हैं। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के अलावा आईसीसी ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर मोइन अली और स्टुअर्ट ब्रोड की नंबर वाली जर्सी के साथ तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में दोनों ही खिलाड़ियों ने सफेद जर्सी पहना हुआ है और उसके पीछे उनका नाम और नंबर भी लिखा है।
Red ball
Whites
Shirt numbers …or ? pic.twitter.com/Jw5ykBZxuv
— ICC (@ICC) July 23, 2019
इस समय एशेज सीरीज ऑस्ट्रेलिया के नाम है, ऑस्ट्रेलिया ने 18 महीने पहले इंग्लैंड को 4-0 से हराकर एशेज अपने नाम किया था। इस बार इंग्लैंड की कोशिश ऑस्ट्रेलिया को हरा एशेज पर कब्जा जमाने की होगी। इंग्लैंड ने वर्ल्ड कप 2019 का खिताब अपने नाम किया है। इंग्लैंड के सभी खिलाड़ी इस समय शानदार फॉर्म में हैं। बल्लेबाजी में जेसन रॉय, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो और बेन स्टोक्स लगातार टीम के लिए रन बना रहे हैं। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के लिए उन्हें रोकना आसान नहीं होगा।ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर शेन वॉर्न ने एशेज में खेले जाने वाले पहले टेस्ट के लिए दोनों टीमों का प्लेइंग इलेवन प्रिडिक्ट किया है।
वॉर्न के मुताबिक इंग्लैंड की टीम: जेसन रॉय, जेक क्रॉली, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर, बेन फॉक्स, मोइन अली, जोफ्रा आर्चर, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन और मार्क वुड।
वॉर्न के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया की टीम: डेविड वॉर्नर, मार्कस हैरिस, उस्मान ख्वाजा, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मैथ्यू वेड, टिम पेन, जेम्स पैटिनसन, पैट कमिंस, नाथन लियोन, मिचेल स्टार्क या जोश हेजलवुड।