England vs Pakistan, Eng vs Pak 2nd ODI : इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेली जा रही पांच मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा वनडे रोज बॉल क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया। इस हाई स्कोरिंग मुकाबले में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 12 रन से हरा दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 374 रनों की कड़ी चुनौती दी है। इंग्लैंड की ओर से जोस बटलर ने 55 गेंदों में ताबड़तोड़ 110 रनों की पारी खेली। वहीं पहले विकेट के लिए जॉनी बेयरस्टो और जेसन राय के बीच शानदार 115 रनों की साझेदारी हुई। बेयरस्टो को 51 के स्कोर पर शाहीन अफरीदी ने फखऱ जमान के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद राय ने जो रूट के साथ मिलकर 62 रन जोड़े, लेकिन वह शतक से चूक गए। हसन अली की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में जेसन राय 87 के स्कोर पर इमाद वसीम को अपना कैच थमा बैठे। कप्तान इयोन मॉर्गन 48 गेंदों में नाबाद 71 रन बनाकर बटलर का भरपूर साथ दिया।

जवाब में पाकिस्तान ने शानदार शुरुआत की। फखर जमान और इमाम-उल-हक की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 92 रनों की साझेदारी की। पारी के 15वें ओवर में मोइन अली ने अपनी ही गेंद पर इमाम-उल-हक को कैच आउट करते हुए पाकिस्तान को पहला झटका दिया। फिर भी पाकिस्तानी की उम्मीदें बरकरार थीं क्योंकि फखर जमान शानदार बल्लेबाजी कर रहगे थे। फखर ने अपना वनडे करियर का चौथा वनडे शतक जड़ा। फखर ने 106 गेंदों पर 138 रनों की धुआंधार पारी खेली जिसमें 4 छक्के और 12 चौके शामिल रहे। फखर जमान 33वें ओवर में क्रिस वोक्स की गेंद पर आउट हुए। इसके बाद पाकिस्तान की बल्लेबाजी लड़खड़ा गई और 50 ओवरों में 361 रन तक पहुंच सकी।

 

Live Blog

19:36 (IST)11 May 2019
बटलर ने जड़ा शतक

जोस बटलर के शानदार अर्धशतक की बदौलत इंग्लैंड ने पाकिस्तान के सामने 374 रनों की चुनौती रखी है।

19:06 (IST)11 May 2019
ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं मॉर्गन और बटलर

इयान मॉर्गन और जोस बटलर आक्रमक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 48 गेंद में 76 रन बना चुके हैं। इस बीच मॉर्गन ने अपना अर्धशतक भी पूरा किया।

18:27 (IST)11 May 2019
शतक से चूके राय

जेसन राय ने जो रूट के साथ मिलकर 62 रन जोड़े, लेकिन वह शतक से चूक गए। हसन अली की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में जेसन राय 87 के स्कोर पर इमाद वसीम को अपना कैच थमा बैठे। 

18:12 (IST)11 May 2019
जेसन राय आउट

बारिश के बाद एक बार फिर खेल शुरू किया जा चुका है। हसन अली ने जेसन राय को 87 के स्कोर पर कैच आउट करा पाकिस्तान को दूसरी सफलता दिलाई।

17:40 (IST)11 May 2019
बारिश ने डाला मैच में खलल

बारिश की वजह से खेल रोक दिया गया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम ने 28.4 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 170 रन बना लिए हैं।

17:20 (IST)11 May 2019
राय और रूट ने पारी को संभाला

जॉनी बेयरस्टो के आउट होने के बाद जेसन राय और जो रूट पारी को आगे बढ़ा रहे हैं। दोनों ही खिलाड़ियों के बीच 33 गेंदों में 33 रनों की साझेदारी हो चुकी है।

16:47 (IST)11 May 2019
जेसन रॉय़ ने जड़ा अर्धशतक

जेसन राय शानदार अंदाज नमें बल्लेबाजी कर रहे हैं। दोनों ही बल्लेबाजों के बीच सौ रनों की साझेदारी पूरी हुई। इसी बीच रॉय ने अपना अर्धशतक भी पूरा किया।

16:10 (IST)11 May 2019
जेसन ने जड़ा छक्का

30 गेंदों में 24 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे जेसन रॉय संभलकर खेल रहे हैं। हालांकि, बीच-बीच में वह जोरदार छक्का लगाने का काम भी कर रहे हैं। रॉय अब तक दो छक्के जड़ चुके हैं। 

15:55 (IST)11 May 2019
इंग्लैंड की अच्छी शुरुआत

पहले पांच ओवर के खेल समाप्त होने के बाद इंग्लैंड ने बिना कोई विकेट गंवाए 28 रन बना लिए हैं। जेसन रॉय और जॉनी बेयरस्टो इस साझेदारी को और बढ़ाना चाहेंगे।

15:40 (IST)11 May 2019
बेयरस्टो ने जड़ा चौका

जेसन रॉय और जॉनी बेयरस्टो इंग्लैंड को बेहतर शुरुआत देने की कोशिश कर रहे हैं। शाहीन अफरीदी की गेंद पर बेयरस्टो ने इंग्लैंड की पारी का पहला चौका जड़ा।

15:08 (IST)11 May 2019
पाक ने जीता टॉस

पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने टॉस जीतकर इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया है।