England vs Australia 5th Ashes Test Dream11, Playing 11 Prediction LIVE Updates: ऑस्ट्रेलियाई टीम चौथे टेस्ट के लिये गुरुवार को उतरेगी तो उसका लक्ष्य 2001 के बाद इंग्लैंड में पहली एशेज सीरीज जीतना होगा और शानदार फॉर्म में चल रहे स्टीव स्मिथ उसके ‘ट्रंपकार्ड’ साबित होंगे। टिम पेन की टीम ने ओल्ड ट्रैफर्ड में इंग्लैंड को हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में 2 . 1 से बढत बना ली । एक मैच बाकी रहते आस्ट्रेलिया ने एशेज अपने पास रखना सुनिश्चित कर लिया। सीरीज में बराबरी के लिये विश्व कप विजेता इंग्लैंड को स्मिथ के बल्ले पर अंकुश लगाना होगा जो पांच पारियों में 134 से अधिक की औसत से 671 रन बना चुके हैं।
गेंद से छेड़खानी प्रकरण में एक साल का प्रतिबंध झेलने के बाद लौटे स्मिथ ने मैनचेस्टर में दोहरे शतक समेत तीन शतक और दो अर्धशतक जमाये हैं। ऑस्ट्रेलिया की ताकत उसकी तेज गेंदबाजी भी रही है । जोश हेजलवुड और दुनिया के नंबर एक गेंदबाज पैट कमिंस मिलकर 42 विकेट ले चुके हैं। दुनिया के नंबर एक टेस्ट बल्लेबाज और गेंदबाज के टीम में होने से आस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर की दिक्कतें भी कम हुई हैं । उन्होंने दूसरे खिलाड़ियों से भी अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन करने का आग्रह किया है।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
इंग्लैंड : जो रूट (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), रोरी बर्न्स, जो डेनली, बेन स्टोक्स, जोस बटलर, सैम क्यूरन, क्रिस वोक्स, जोफ्रा आर्चर, जैक लीच, स्टुअर्ट ब्रॉड।
ऑस्ट्रेलिया– टिम पेन (कप्तान), मार्कस हैरिस, डेविड वार्नर, मारनस लेबुस्चगने, स्टीवन स्मिथ, मिशेल मार्श, मैथ्यू वेड, पैट कमिंस, पीटर सिडल, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड।
कंधे की चोट से जूझ रहे बेन स्टोक्स बतौर बल्लेबाज खेलेंगे। क्रिस वोक्स इस सीरीज के पहले तीन मैचों में इंग्लिश टीम का हिस्सा थे। 21 साल के सैम करन पहली बार एशेज में खेलने उतरेंगे।
ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच के लिए ऑलराउंडर मिशेल मॉर्श को अपनी 12 सदस्यीय टीम में शामिल किया है। वे ट्रैविस हेड की जगह टीम में चुने गए हैं। मॉर्श ने दिसंबर 2018 के बाद से ऑस्ट्रेलिया के लिए एक भी मैच नहीं खेला है।
मेहमान टीम की तेज गेंदबाजी आक्रमण ने अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है। वे ओवल में भी इसे जारी रखना चाहेंगे। टीम के तेज गेंदबाज पैट कमिंस इस सीरीज के सभी मैचों में खेले हैं। इस मैच में भी उनका खेलना तय है।
ऑस्ट्रेलिया के लिए डेविड वार्नर की खराब फॉर्म चिंता का सबब है। वार्नर इस सीरीज में अब तक सिर्फ 79 रन ही बना पाए हैं। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने उन्हें कई बार आउट कर चुके हैं। इसके बावजूद कोच जस्टिन लैंगर ने वार्नर का समर्थन किया है।