England vs Afghanistan  Warm-up  Match : इंग्लैंड-अफगानिस्तान के बीच सोमवार को विश्वकप से पहले एक अभ्यास मैच खेला गया जिसमें इंग्लैंड ने धमाकेदार 9 विकेटों से जीत दर्ज की है। इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। अफगानिस्तान की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और शीर्ष क्रम की बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई । मोहम्मब नबी ने 44 रनों की शानदार पारी जरूर खेली लेकिन इसके बावजूद अफगानिस्तान की टीम 160 रन पर ही सिमट गई।

इसके जवाब में जब इंग्लैंड की टीम बल्लेबाजी करने उतरी तो जेसन रॉय और बेयरस्टो ने आतिशी लय में बल्लेबाजी करनी शुरू की। हालांकि बेयरस्टो नबी का शिकार हो गए लेकिन जेसन रॉय एक छोर पर टिके रहे और उन्होंने कमाल का अर्धशतक जड़ते हुए नाबाद 89 रनों की तूफानी पारी खेली जिसके दम पर इंग्लैंड ने ये जीत दर्ज की। विश्वकप से पहले इंग्लैंड टीम का ये फॉर्म कमाल का नजर आ रहा है। वहीं, अफगानिस्तान को अपनी बल्लेबाजी में सुधार करना होगा।

Live Blog

Highlights

    19:16 (IST)27 May 2019
    15 ओवर के बाद इंग्लैंड

    15 ओवर का खेल हो चुका है और इंग्लैंड की टीम ने एक विकेट खोकर 143 रन बना लिए हैं। जीत से केवल 18 रन दूर है इंग्लैंड की टीम।

    19:09 (IST)27 May 2019
    जेसन रॉय ने जड़ा कमाल अर्धशतक

    161 रनों के जवाब में उतरी इंग्लैंड की टीम ने कमाल की बल्लेबाजी का मुजायरा पेश किया है और जेसन रॉय ने कमाल का अर्धशथक जड़ दिया है। 13 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर अब 124 पर पहुंच गया है।

    18:56 (IST)27 May 2019
    100 के पार इंग्लैंड का स्कोर

    161 के स्कोर के जवाब में उतरी इंग्लैंड की टीम ने आतिशी शुरुआत करते हुए 100 रनों के आंकड़े को 10 ओवर में ही पार कर लिया है। जो रूट और रॉय आतिशी लय में बल्लेबाजी कर रहे हैं।

    18:47 (IST)27 May 2019
    बेयरस्टो आउट

    77 के स्कोर पर इंग्लैंड को पहला झटका जॉनी बेयरस्टो के रूप में लगा है जो नबी का शिकार हो गए हैं। बेयरस्टो ने 39 रनों की कमाल पारी खेली है।

    18:38 (IST)27 May 2019
    50 रनों के पार इंग्लैंड

    161 रनों के जवाब में उतरी इंग्लैंड की टीम ने जेसन रॉय और बेयरस्टो की कमाल शुरउआत के चलते 6 ओवर में ही 66 रन बना लिए हैं। अफगानिस्तान को झटकना होगा विकेट।

    18:24 (IST)27 May 2019
    इंग्लैंड ने की तूफानी शुरुआत

    161 रनों का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय और बेयरस्टो ने कमाल की शुरुआत की है और 3 ओवर में कुल 32 रन बटोर लिए हैं। 

    17:43 (IST)27 May 2019
    160 पर सिमटी अफगानिस्तान

    मोहब्बद नबी के 44 रनों की शानादर पारी के चलते अफगानिस्तान 160 का स्कोर हासिल कर सकी है। इस मैच में जीत के लिए इंग्लैंड को 161 रन बनाने होंगे।

    17:06 (IST)27 May 2019
    नबी ने जड़े दो छक्के

    इस मैच का 31वां ओवर लेकर मोईन अली आए थे और इस ओवर में नबी ने दो कमाल के छक्के जड़ दिए हैं। अफगानिस्तान का स्कोर अब 113 पर पहुंच गया है।

    16:59 (IST)27 May 2019
    100 रन पूरे

    अफगानिस्तान की टीम ने 8 विकेट खोकर 100 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है। आफताब आलम और मोहम्मद नबी से एक साझेदारी की दरकार है। 

    16:52 (IST)27 May 2019
    लड़खड़ाई अफगानिस्तान की पारी

    25 ओवर का खेल हो चुका है और अफगानिस्तान की टीम ने अपने 8 विकेट गंवा दिए हैं और टीम का कुल स्कोर अभी केवल 92 रन है। एक सम्मानजनक स्कोर हासिल करना चाहेगी अफगानिस्तान की टीम। 

    16:39 (IST)27 May 2019
    अफगानिस्तान को लगा 5वां झटका

    88 के स्कोर पर अफगानिस्तान को 5वां झटका लगा है। नईब 14 रन बनाकर आउट हो गए हैं। इंग्लैंड के गेंदबाज कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं।

    16:18 (IST)27 May 2019
    अशगर अफगान आउट

    66 के स्कोर पर अफगानिस्तान को चौथा झटका लगा है और अशगर अफगान भी आउट हो गए हैं। इंग्लैंड के खिलाड़ी कमाल की गेंदबाजी कर रहे हैं।

    16:03 (IST)27 May 2019
    14 ओवर के बाद अफगानिस्तान

    14 ओवर का खेल हो चुका है और अफगानिस्तान की टीम ने तीन विकेट खोकर 59 रन बनाए हैं। अशगर अफगान और शाहिदी के बीच एक साझेदारी की दरकार है। 

    15:42 (IST)27 May 2019
    धोमी हुई रनों की रफ्तार

    दो विकेट जल्दी गिरने के बाद अफगानिस्तान का रन रेट नीचे गिर गया है। नूर अली और हशमतुल्ला यहां से टीम को संभालने की कोशिश कर रहे हैं।

    15:28 (IST)27 May 2019
    रहमत शाह आउट

    पहला विकेट जल्दी खोने के बाद रहमत शाह भी सस्ते में आउट हो गए। रहमत को जोफ्रा आर्चर ने 3 के स्कोर पर कैच आउट कराया। 5 ओवर के बाद अफगानिस्तान ने दो विकेट खोकर 25 रन बना लिए हैं।

    15:15 (IST)27 May 2019
    अफगानिस्तान को पहला झटका

    हजरतुल्ला अच्छी लय में बल्लेबाजी कर रहे थे। 6 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 11 रन बना चुके हजरत को जोफ्रा आर्चर ने मोइन अली के हाथों कैच आउट कराया।

    15:03 (IST)27 May 2019
    पहले ओवर से 12 रन

    हज़रतुल्लाह ज़ज़ई और नूर अली पारी की शुरुआत करेंगे। वहीं जोफ्रा आर्चर पारी का पहला ओवर फेंकेगे। हल्के हाथों से खेलकर जजई ने पहली गेंद पर अपना और टीम का खाता खोला।

    14:54 (IST)27 May 2019
    मजबूत शुुरुआत चाहेगा अफगानिस्तान

    अफगानिस्तान की ओर से हज़रतुल्लाह ज़ज़ई शुरुआत से ही इंग्लैंड के गेंदबाजों पर दबाब बनाने की कोशिश करेंगे। ज़ज़ई ने पिछले मैच में 28 गेंदों में 49 रनों की पारी खेली थी।

    14:37 (IST)27 May 2019
    इंग्लैंड ने जीता टॉस

    इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। अफगानिस्तान की कोशिश पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़ा स्कोर खड़ा करने की होगी।