मुश्किल विदेशी दौरे पर गई टीम इंडिया के खिलाड़ियों को मैच शुरू होने से पहले ही चुनौती का सामना करना पड़ रहा है। दक्षिण अफ्रीका दौरे पर गए टीम इंडिया के खिलाड़ी जमकर पसीना बहा रहे हैं लेकिन नहाने के लिए उन्हें सिर्फ दो मिनट का वक्त दिया जा रहा है। दरअसल ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि केपटाउन सूखे से जूझ रहा है। इसी के चलते पानी बचाने के लिए केपटाउन में आधिकारिक तौर पर ऐसा करने को कहा जा रहा है। सिटी काउंसिल ने पानी की बचत के लिए एक व्यक्ति के लिए दिन में 87 लीटर पानी दिए जाने की अनुमति दी है। केपटाउन में पानी की समस्या इतनी ज्यादा है कि पानी का लेवल-6 पर पहुंच गया है। यह अपने आप में बड़ी चिंता की बात है।
स्थानीय निवासी निसियांगी ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया, ‘पानी की कमी के बीच केप टाउन में दो टीमों के बीच टेस्ट मैच का आयोजन किया गया है। जबकि आपको अन्य चीजों के मुकाबले में पानी की ज्यादा चिंता होनी चाहिए। हालांकि खेल के लिए ऐसा करना मुश्किल हैं।’ वहीं अन्य नागरिक सब्बीर हर्नेकर (42) ने इस मामले में अन्य लोगों को प्रेरित किया है। अपने परिवार के साथ केपटाउन पहुंचे हर्नेकर अपने साथ पानी की बोलतें और कैन लेकर आए हैं। एक अन्य दंपत्ति ने बताया कि यहां पानी की समस्या इतनी ज्यादा है कि उन्हें अन्य स्थान से पानी लाना पड़ता है।
रिपोर्ट की मानें तो केप टाउन में संबंधित अधिकारी की पानी की हर उस बूंद पर नजर होती है जो पीने लायक है। यहां बता दें कि लेवल-6 का मतलब है कि केप टाउन में पीने के पानी का इस्तेमाल पौधों को पानी देने, पूल और अन्य कामों में इस्तेमान नहीं किया जा सकता है। अगर कोई नागरिक इसका पालन नहीं करता तो उसे एक लीटर पानी के लिए करीब 51 हजार रुपए का जुर्माना देना होता है। हालांकि इस परेशानी में भी भारतीय खिलाड़ियों के लिए अच्छी खबर है। वो ये कि जमीन पर पानी की कमी की असर पिच पर नजर आएगा। पिच पर नमी कम रहेगी और ट्रैक सूखे रहेंगे।

