ऑस्ट्रेलियाई सहायक कोच डेविड साकेर ने विराट कोहली के दावे को खारिज किया और इसे ‘बेतुका और अपमानजनक’ करार किया क्योंकि भारतीय कप्तान ने कहा था कि दूसरे टेस्ट में डीआरएस फैसले के लिये मेहमान टीम ने रणनीति के तहत सलाह मांगी थी। साकेर ने गुरुवार (9 मार्च) को ऑस्ट्रेलियाई मीडिया से कहा, ‘मुझे लगता है कि यह बहुत बेतुका है, जब स्टीवन स्मिथ ने ऊपर टीम की बालकनी की ओर देखा तो हम किसी अन्य से ज्यादा डरे हुए थे क्योंकि हमने ऐसा पहले कभी नहीं देखा था।’
उन्होंने कहा, ‘हमें कोई विस्तृत संकेत प्रणाली नहीं मिली थी और जब उसने ऐसा किया तो हमारे लिये यह काफी हैरानी भरा था। सच कहूं तो अगर हमारे पास इस तरह की कोई संकेत प्रणाली होती तो हम इसमें काफी बुरी तरह गलत रहे, वो भी दो बार, डेविड वॉर्नर और शॉन मार्श के मामले क्योंकि दोनों ही दूसरे टेस्ट में समीक्षा में गलत निकले।’ साकेर ने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि उसने :कोहली: जो कुछ कहा है, उससे वह क्या सोच रहा है, और अगर उसने बालकनी में कुछ देखा, लेकिन मैं आपको आश्वस्त कर सकता हूं कि क्रिकेट में मेरे समय के दौरान मैंने ऐसा होते हुए नहीं देखा।’
मैच के बाद कोहली ने आरोप लगाया था कि उन्होंने दो बार आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को डीआरएस फैसला लेते हुए ड्रेसिंग रूम की ओर देखते हुए देखा। साकेर ने कहा, ‘यह सचमुच अपमानजनक है। यह संभवत: सबसे खराब चीज है, आप धोखेबाज कहे जा सकते हो, यह अपमानजनक चीज है। हमने कभी भी इस तरह की चीज नहीं है और कभी भी ऐसा नहीं करेंगे। आप जो कह रहे हैं, उसका आपके पास साक्ष्य होना चाहिए।’
डीआरएस स्कैम: BCCI ने स्मिथ-हैंड्सकांब के खिलाफ ICC में दर्ज कराई शिकायत, लेवल दो का आरोप लगाने के लिए कहा
भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ और पीटर हैंड्सकांब के खिलाफ डीआरएस पर ड्रेसिंग रूम से मदद लेने के मामले में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के पास गुरुवार (9 मार्च) को आधिकारिक शिकायत दर्ज की। यह बीसीसीआई का दिलचस्प कदम है क्योंकि आईसीसी ने बुधवार (8 मार्च) को बयान जारी करके साफ कर दिया था कि वह भारतीय कप्तान विराट कोहली या स्मिथ के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करेगी। पता चला है कि बीसीसीआई ने दस्तावेजों के साथ इस घटना के वीडियो फुटेज आईसीसी को ईमेल किये हैं और विश्व संस्था की आचार संहिता के तहत लेवल दो के आरोप लगाने के लिये कहा है।
