भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का समय अच्छा नहीं चल रहा है। खराब फॉर्म को लेकर वे पहले से ही फैंस के निशाने पर थे। अब सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के साथ खिंचवाई गई एक तस्वीर के कारण वे सोशल मीडिया यूजर्स का कोप भाजन बन गए हैं। हालही में पंत ने धवन की गोद में बैठकर एक तस्वीर खिचाई थी। जिसके बाद उन्हें सोश्ल मीडिया पर काफी ट्रोल होना पड़ा था। धवन ने अब इस तस्वीर को लेकर एक फनी जवाब दिया है।
धवन ने टीवी चैनल इंडिया टीवी के एक कार्यक्रम के दौरान इस तावीर को लेकर कुछ सवालों के जवाब दिये। धवन ने कहा कि पंत अचानक से आकार मेरी गोदी में बैठ गया। मैंने उससे कहा ऋषभ उठो, कोई फोटो क्लिक कर लेगा। मैं लोगों से इतना प्यार नहीं करता कि मैं उन्हें गोद में बैठा लूंगा। धवन के ये बोलते ही वहां बैठे दर्शक ज़ोर-ज़ोर से शोर करने लगे।
धवन ने आगे कहा कि पंत 21-22 का है और वह किसी की नहीं सुनता। वह मेरी गोदी में बैठ गया और बोला ‘मैं यहां बैठूंगा।’ तो मैंने कहा ‘बैठ जा मैं क्या कर सकता हूं।’ वो अपनी उम्र के अधिकांश लोगों की तरह युवा और हंसमुख हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की टी20 सीरीज़ में धवन का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है जिससे पंत दबाव में आ गए हैं। भारत के मुख्य कोच रवि शास्त्री और बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर द्वारा सावधानीपूर्वक क्रिकेट खेलने के लिए चेतावनी देने के बाद सुर्खियों में हैं।
लेकिन धवन ने ऋषभ पंत की तारीफ की और कहा कि वह बहुत ही प्रतिभाशाली है। अपनी प्रतिभा से वो लंबे समय तक भारत टीम के सदस्य रहेंगे। धवन ने कहा वे बहुत मेहनत करते हैं। उन्होंने कहा कि मुझे यकीन है कि वह बहुत कुछ सीखेंगे। उनके जैसे खिलाड़ी को सपोर्ट करना चाहिए।

