भारतीय विकेटकीपर ऑलराउंडर दिनेश कार्तिक ने आईपीएल 2024 के बाद संन्यास का ऐलान किया था। आरसीबी का यह खिलाड़ी अब अपने जुड़वा बच्चे और पत्नी के साथ समय बिता रहे हैं। दिनेश कार्तिक के घर में एक नहीं बल्कि दो-दो एथलीट हैं। कार्तिक की पत्नी दीपिका पल्लीकल स्क्वाश खिलाड़ी हैं। वह देश की सबसे टॉप स्क्वाश खिलाड़ियों में शामिल हैं। नेटवर्थ के मामले में दिनेश कार्तिक 10 गुना आगे है लेकिन कामयाबी के मामले में दीपिका पल्लीकल पति को कड़ी टक्कर देती हैं।

Shivam Dube Net Worth: मुस्लिम महिला से शादी करने वाले शिवम दुबे की नेटवर्थ है इतने करोड़, पहली बार खेलेंगे टी20 वर्ल्ड कप

100 करोड़ रुपए है दिनेश कार्तिक की नेटवर्थ

पूर्व भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक लंबे समय तक भारतीय क्रिकेट का हिस्सा रहे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक जून 1985 को जन्में दिनेश कार्तिक की नेटवर्थ लगभग 100 करोड़ रुपए है। क्रिकेट खेलने के अलावा दिनेश कार्तिक कमेंट्री से भी पैसा कमाते हैं।

आईपीएल और बीसीसीआई से मिलता है पैसा

कार्तिक को आरसीबी की ओर से खेलने के लिए एक सीजन के 5.5 करोड़ रुपए दिए जाते थे। उन्होंने आईपीएल के सभी सीजन में मिलाकर लगभग 87 करोड़ रुपए कमाए हैं। इसके अलावा दिनेश कार्तिक बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में सी ग्रेड में शामिल हैं। उन्हें सालाना एक करोड़ रुपए मिलते हैं। वहीं हर मैच के लिए अलग से फीस भी मिलती है। कार्तिक Venus Khadim India Ltd,Zaandu balm और Blackberrys जैसे ब्रांड्स को एंडोर्स करते हैं।

वर्ल्ड चैंपियन हैं दिनेश कार्तिक

कामयाबी की बात करें तो दिनेश कार्तिक साल 2007 वाली टी20 वर्ल्ड कप और साल 2013 की चैंपियंस ट्रॉफी की विजेता टीम का हिस्सा है। वहीं वह साल 2018 और 2010 के एशिया कप की विजेता टीम में भी शामिल थे। वहीं दिनेश कार्तिक की पत्नी भी कामयाबी के मामले में देश के टॉप एथलीट्स में शामिल हैं।

देश के टॉप स्क्वाश खिलाड़ियों में शामिल हैं दीपिका पल्लीकल

दीपिका पल्लीकल ने कॉमनवेल्थ गेन्स में चार मेडल जीते हैं जिसमें एक गोल्ड, दो सिल्वर और एक ब्रॉन्ज हासिल किया था। कॉमनवेल्थ गेम्स को स्क्वाश को सबसे बड़े टूर्नामेंट माना जाता है। वहीं एशियन गेम्स में उनके नाम सात मेडल है। उन्होंने यहां एक गोल्ड, एक सिल्वर और चार ब्रॉन्ड मेडल जीते हैं। साल 2021 में जुड़वां बच्चों के जन्म के बाद दीपिका ने कॉमनवेल्थ गेम्स में एक और हांगझू एशियन गेम्स में दो मेडल जीते थे।

भारतीय कप्तान की बेटी हैं दीपिका

दीपिका पूर्व भारतीय महिला क्रिकेट कप्तान सुसान की बेटी हैं। उनकी कुल नेटवर्थ 10 से 12 करोड़ के बीच है। दीपिका की कमाई का बड़ा हिस्सा टूर्नामेंट्स खेलकर आता है। इसके अलावा स्क्वॉश रैकेट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से उन्हें हर साल 12 लाख रुपए मिलते हैं। दीपिका सोशल मीडिया एंडोर्समेंट से भी पैसा कमाती हैं।

चेन्नई में है आलीशान घर

दिनेश कार्तिक और दीपिका ने हाल ही चेन्नई में अलीशान घर लिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर गृहप्रवेश की तस्वीरें शेयर की थी। इससे पहले वह चेन्नई में 10 करोड़ रुपए के घर में रहते थे। उनके नए घर की कीमत इससे कहीं ज्यादा बताई जा रही है। इस कपल के पास 1.78 करोड़ रुपए की कीमत वाली पॉर्शे सेमन एस गाड़ी है। इसके अलावा वह टाटा हैचबैक के भी मालिक हैं।