दिल्ली के खिलाड़ी मोहित अहलावत ने दो सप्ताह पहले ही एक टी20 मैच में तिहरा शतक लगाकर रिकॉर्ड बनाया था, अब दिल्ली के ही एक अन्य बल्लेबाज ने टी20 में दोहरा शतक जड़ने का कारनामा किया है। शिवम सिंह ने 71 गेंदों का सामना करते हुए 210 रनों की पारी खेली। उनसे पहले मोहित अहलावत ने 72 गेंदों का सामना करते हुए 302 रन बनाए थे, जिसके बाद उन्हें विजय हजारे ट्रॉफी के लिए दिल्ली की टीम में स्टैंडबाई के रूप में शामिल किया गया था। हालांकि, जिस ग्राउंड पर मोहित ने ये पारी खेली थी उसकी बाउंड्री सिर्फ 25 गज की थी। मोहित ने 72 गेंदों में 302 नॉट आउट रन बनाए थे, इसमें 14 चौके और 39 छक्के शामिल थे। कुछ समय पहले मुंबई के प्रणव धनावड़े ने हजारी पारी खेली थी और सुर्खियों में आए थे। बाद में ग्राउंड और विपक्षी टीम को लेकर तमाम सच्चाइयां पता चलीं थीं। प्रणव के बल्ले से उसके बाद कोई बहुत बड़ी पारी देखने को नहीं मिली है।
शिवम सिंह ने यह पारी विगत 19 फरवरी को जेबी स्पोर्ट्स मिक्स कॉरपोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट में दिल्ली के एक स्थानीय क्लब गेमस्टार रॉकेट्स की ओर से खेली थी। यूनाईटेड इलेवन के खिलाफ खेलते हुए शिवम सिंह ने अपनी पारी में 18 चौके और 19 छक्के जड़े। शिवम ने जिस मैदान पर यह पारी खेली उसकी बाउंड्री 65 गज की थी। जवाब में विपक्षी टीम 109 रन बनाकर आॅलआउट हो गयी। उन्होंने 295 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए। स्पोर्ट्स वेबसाइट ‘स्पोर्ट्सवाला’ ने जब शिवम से उनकी पारी के बारे में पूछा तो उनका कहना था कि वो ऐसी पारी खेलना इंतजार कर रहे थे और ऐसा करके वो बहुत खुश महसूस कर रहे हैं।
मोहित अहलावत और शिवम सिंह की पारियों की तुलना करने पर पता चलता है कि शिवम ने जिस क्रिकेट ग्राउंड पर दोहरा शतकीय पारी खेली है वह एक स्टैंडर्ड क्रिकेट ग्राउंड था वहीं, मोहित अहलावत ने जिस ग्राउंड पर तिहरा शतक लगाया था उसकी बाउंड्री बहुत छोटी थी। यदि शिवम सिंह ने यह पारी 10 दिन पहले खेली होती तो शायद उन्हें भी विजय हजारे ट्रॉफी के लिए दिल्ली की टीम में अतिरिक्त खिलाड़ी के रूप में स्थान मिल सकता था। जहां, वो आशीष नेहरा और गौतम गंभीर जैसे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के संपर्क में रहते।
