IPL 2019, DC vs SRH Dream11, Playing 11 Team Prediction Today IPL Match, Team Players List: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण का 16वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। दिल्ली के फिरोज शाह कोटला मैदान पर होने वाले इस मैच में हैदराबाद अपने विजय रथ को जारी रखना चाहेगा। बेहतरीन फॉर्म में चल रही सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने अपने पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को करारी शिकस्त दी थी। वहीं अपने घर में खेल रही दिल्ली इस मैच को जीतकर जीत की राह में वापस आना चाहेगा।
दिल्ली को अपने पिछले मैच में किंग्स इलेवन पंजाब के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। वह जीत के करीब आकर हार झेलने को मजबूर हो गई थी। अपने घर में दिल्ली बीती हार से बाहर निकल एक बार फिर जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी लेकिन सनराइजर्स से पार पाने के लिए उसे अपने कई पेंच कसने होंगे।
प्लेइंग इलेवन:
दिल्ली कैपिटल (प्लेइंग इलेवन): पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), कॉलिन इनग्राम, क्रिस मॉरिस, एक्सर पटेल, राहुल तेवतिया, कैगिसो रबाडा, संदीप लामिछाने, इशांत शर्मा।
सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन): जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), डेविड वार्नर, विजय शंकर, यूसुफ पठान, मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, राशिद खान, मोहम्मद नबी, भुवनेश्वर कुमार (कप्तान), संदीप शर्मा, सिद्दार्थ कौल।

Highlights
दिल्ली कैपिटल (प्लेइंग इलेवन): पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), कॉलिन इनग्राम, क्रिस मॉरिस, एक्सर पटेल, राहुल तेवतिया, कैगिसो रबाडा, संदीप लामिछाने, इशांत शर्मा।
सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन): जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), डेविड वार्नर, विजय शंकर, यूसुफ पठान, मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, राशिद खान, मोहम्मद नबी, भुवनेश्वर कुमार (कप्तान), संदीप शर्मा, सिद्दार्थ कौल।
हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
आईपीएल के पिछले सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली को दोनों मुकाबले में हराया था। ऐसे में दिल्ली को हैदराबाद के खिलाफ जीत हासिल करना कड़ी चुनौती साबित हो सकती है।
आईपीएल में दिल्ली के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन पहली बार सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलते नजर आएंगे। इससे पहले धवन हैदराबाद की टीम की ओर से खेलते थे।
आईपीएल में भुवनेश्वर का दिल्ली के खिलाफ काफी खराब रिकॉर्ड रहा है। भुवी ने दिल्ली के खिलाफ 13 मैचों में 74.3 की औसत और 7.73 की इकॉनोमी रेट से सिर्फ 5 विकेट झटके हैं।
दिल्ली बनाम हैदराबाद मैच में स्पिन गेंदबाजों के बीच दिलचस्प टक्कर देखने को मिल सकती है क्योंकि फिरोजश कोटला के मैदान पर स्पिन गेंदबाजों को धीमी विकेट होने की वजह से काफी मदद मिलती है। ऐसे में सभी की नजरें हैजराबाद के स्पिनर राशिद खान, मोहम्मद नबी और दिल्ली के अमित मिश्रा, अक्षर पटेल और संदीप लामिछाने पर होंगी।
दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने मुंबई इंडियंस को हराकर आईपीएल 2019 का शानदार आगाज किया था लेकिन उसके बाद से टीम का निचला क्रम कप्तान श्रेयस अय्यर के लिए चिंता का सबब बना हुआ है।
सनराइजर्स हैदराबाद ने पिछले मैच में आरसीबी को 118 रनों से करारी शिकस्त दी थी। ऐसे में आज के मैच में हैदराबाद का बिना किसी बदलाव के साथ उतरने की संभावना है।
हैदराबाद की ओर से तेज़ गेंदबाजी का जिम्मा संदीप शर्मा, भुवनेश्वर कुमार और सिद्दार्थ कौल पर होगा। जबकि स्पिन गेंदबाजी का दारोमदार राशिद खान के कंधो पर रहेगा।
आईपीएल में दिल्ली और हैदराबाद के बीच कुल 12 मुकाबले खेले गए हैं जिनमें हैदराबाद 8 मैचों में बाजी मारने में सफल रहा। वहीं, दिल्ली को सिर्फ 4 मैचों में जीत मिली है।
हैदराबाद के लिए गेंदबाजों ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। लेकिन तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार का डैथ ओवरों में औसत प्रदर्शन चिंता का सबब है।
वार्नर ने रायल्स के खिलाफ 37 गेंद में 69 रन बनाये जबकि आरसीबी के खिलाफ 55 गेंद में नाबाद 100 रन की पारी खेली । केकेआर के खिलाफ पहले मैच में उन्होंने 85 रन बनाए थे।
वार्नर और बेयरस्टा ने इस साल तीनों मैचों में शतकीय साझेदारियां की है । केकेआर के खिलाफ 118 रन की साझेदारी के बाद उन्होंने रायल्स के खिलाफ 110 और आरसीबी के खिलाफ 185 रन जोड़े।
दिल्ली के पास रबाडा के अलावा ट्रेंट बोल्ट और ईशांत शर्मा जैसे गेंदबाज है । नेपाल के लेग स्पिनर संदीप लामिछाने ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है।
पंजाब के खिलाफ दिल्ली ने पिछले मैच में आखिरी सात विकेट आठ रन के भीतर गंवा दिये और 14 रन से हार गई ।
दिल्ली ने तीन बार की पूर्व चैम्पियन मुंबई इंडियंस को हराकर शानदार शुरूआत की थी लेकिन उसके बाद से निचला क्रम उसकी परेशानी का सबब बना हुआ है ।
हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर और जॉनी बेयरस्टो शानदार फॉर्म है। दोनों ने पिछले मैच में शतक जमाए थे। ऐसे में दिल्ली के गेंदबाजों के लिए दोनों बल्लेबाज एक बार फिर मुसीबत खड़ी कर सकते हैं।
दिल्ली: श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), पृथ्वी शॉ, अवेश खान, हर्षल पटेल, क्रिस मोरिस, कगिसो रबादा, संदीप लामिछाने, शिखर धवन, हनुमा विहारी, कोलिन इंग्राम।
हैदराबाद: केन विलियम्सन (कप्तान), डेविड वार्नर, जॉनी बेयरस्टो, सिद्धार्थ कौल, भुवनेश्वर कुमार, मनीष पांडे, यूसुफ पठान, राशिद खान, संदीप शर्मा, विजय शंकर, शहबाज नदीम।
दिल्ली के पास अमित मिश्रा, अक्षर पटेल, संदीप लामिछाने जैसे अच्छे स्पिनर हैं। कोटला की विकेट धीमी रहती है, ऐसे में इस मैच में स्पिनरों की अहमियत ज्यादा है।
पृथ्वी शॉ और ऋषभ पंत ने जरूर बल्ले का दम अच्छी तरह दिखाया है लेकिन टीम का मध्यक्रम निरंतरता नहीं रख सका है। अनुभवी बल्लेबाज शिखर धवन को भी और जिम्मेदारी से खेलने की जरूरत है।
बल्लेबाजी में दिल्ली की टीम सनराइजर्स से कमतर नहीं है। हालांकि उसकी दिक्कत यह है कि वह कभी भी लय खो बैठती है, जैसे पंजाब के खिलाफ पिछले मैच में देखा गया था।
कोटला की विकेट धीमी रहती है, ऐसे में इस मैच में स्पिनरों की अहमियत ज्यादा है। सनराइजर्स के लिए स्पिनर राशिद खान और मोहम्मद नबी अहम रोल निभा सकते हैं।
सनराइजर्स को तीन मैचों में दो में जीत तो एक में हार मिली है, लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि वह इस मैच में बढ़े हुए आत्मविश्वास के साथ आ रही है जो उसे बेंगलोर को 118 रनों से मात देने के बाद मिला है।
दिल्ली का अपने घरेलू मैदान पर यह तीसरा मैच है। फिरोज शाह कोटला मैदान पर दिल्ली को एक जीत मिली है और एक में हार नसीब हुई है। जीत उसे कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ सुपर ओवर में मिली थी तो वहीं हार उसे चेन्नई सुपर किंग्स ने दी थी।