IPL 2019, RCB vs CSK: चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज दीपक चहर के लिए आईपीएल का यह सीजन अभी तक शानदार रहा। चहर लगातार टीम के लिए बेहतर काम करते दिखाई पड़ रहे हैं। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी चहर का प्रयोग पावरप्ले में कर उनकी मजबूती को बढ़ावा दिया है। चहर शुरुआती ओवर्स के दौरान गेंद को स्विंग कराने में सक्षम हैं। यही वजह है कि धोनी शुरुआती ओवरों के दौरान ही चहर से अधिक से अधिक गेंदे करा लेते हैं। चेन्नई के लिए रविवार को सबसे बड़ी चुनौती आरसीबी के कप्तान और पिछले मैच में शतक जड़ चुके विराट कोहली का विकेट लेना था। धोनी ने चहर पर भरोसा जताते हुए उन्हें पारी का तीसरा ओवर दिया। विराट कोहली 7 गेंदों में 9 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन चहर की स्विंग लेती हुई गेंद ने विराट को परेशानी में डाल दिया और वह अपना विकेट गंवा बैठे।

विराट कोहली को विकेट के पीछे धोनी के हाथों कैच आउट करा दीपक चहर खुशी के मारे मैदान के चक्कर लगाने लगे। चहर दोनों हाथ ऊपर कर दौड़ लगाकर अपनी खुशी का इजहार किया। विकेट लेने के बाद इस तरह का जश्न चेन्नई के स्पिनर इमरान ताहिर को करता हुआ देखा गया है। इमरान ताहिर विकेट लेने के बाद इसी तरह की सेलिब्रेशन करते नजर आते हैं। दीपक चहर को ऐसा करते देख कैच पकड़ने वाले धोनी भी हैरान रह गए और उन्होंने चहर की ओर ईशारा भी किया।

लगातार गिर रही विकेटों की वजह से आरसीबी निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर सिर्फ 161 रन ही बना सकी। दूसरी ओर चेन्नई की शुरुआत भी खराब रही और टीम ने 28 के स्कोर पर ही अपने चार अहम विकेट खो दिए। धोनी ने एक छोर पर डटे रहे लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सकें।