DCW vs UPWW LIVE Cricket Scorecard: विमेंस प्रीमियर लीग 2026 का 7वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वॉरियर्स के बीच खेला जा रहा है। यह मुकाबला नवी मुंबई के डीवाई पाटिल क्रिकेट स्टेडियम में हो रहा है। दिल्ली की कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है। इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच पहली जीत दर्ज करने की होड़ होगी। दोनों ही टीमें मौजूदा टूर्नामेंट में अभी तक खाता नहीं खोल पाई हैं।

Women's Premier League, 2026

UP Warriorz 
0/1 (1.0)

vs

Delhi Capitals  

BattingRB
Meg Lanning *0 0
Phoebe Litchfield0 3
BowlingORWKT
Marizanne Kapp *101

Play In Progress ( Day – Match 7 )
Delhi Capitals elected to field

दिल्ली कैपिटल्स की टीम पिछले मैच में गुजरात जायंट्स के खिलाफ चार रन से मुकाबला हारकर आई है। वहीं यूपी वॉरियर्स पहला मुकाबला गुजरात के खिलाफ 10 रन से हारी और उसके बाद आरसीबी ने यूपी की टीम को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी थी। अब जेमिमा रोड्रिग्स (दिल्ली) और मेग लैनिंग (यूपी) दोनों के पास पहली जीत दर्ज करके खाता खोलने का मौका है।

DC W vs UPW W Match Live Streaming Free: Watch Here

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

दिल्ली कैपिटल्स: लिजेल ली (विकेटकीपर), शेफाली वर्मा, लॉरा वोल्वार्ट, जेमिमा रोड्रिग्स (कप्तान), मारिजान कैप, निकी प्रसाद, चिनेल हेनरी, स्नेह राणा, मिन्नू मणि, नंदनी शर्मा, श्री चरणी।

यूपी वॉरियर्स: मेग लैनिंग (कप्तान), किरण नवगिरे, फीबी लिचफील्ड, हरलीन देयोल, क्लोए ट्रॉयन, दीप्ति शर्मा, श्वेता सेहरावत (विकेटकीपर), सोफी एक्लेस्टोन, शिखा पांडे, आशा शोभना, क्रांति गौड़।

Live Updates
19:10 (IST) 14 Jan 2026

DCW vs UPWW LIVE: दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग 11

लिजेल ली (विकेटकीपर), शेफाली वर्मा, लॉरा वोल्वार्ट, जेमिमा रोड्रिग्स (कप्तान), मारिजान कैप, निकी प्रसाद, चिनेल हेनरी, स्नेह राणा, मिन्नू मणि, नंदनी शर्मा, श्री चरणी।

19:09 (IST) 14 Jan 2026

DCW vs UPWW LIVE: यूपी वॉरियर्स की प्लेइंग 11

मेग लैनिंग (कप्तान), किरण नवगिरे, फीबी लिचफील्ड, हरलीन देयोल, क्लोए ट्रॉयन, दीप्ति शर्मा, श्वेता सेहरावत (विकेटकीपर), सोफी एक्लेस्टोन, शिखा पांडे, आशा शोभना, क्रांति गौड़।

19:05 (IST) 14 Jan 2026

DCW vs UPWW LIVE: दिल्ली ने जीता टॉस

दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स ने टॉस जीत लिया है। उन्होंने यूपी वॉरियर्स की टीम को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया है। दोनों टीमें आज यहां सीजन की पहली जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेंगी।

18:25 (IST) 14 Jan 2026

DCW vs UPWW LIVE: यूपी वॉरियर्स की पिछली दो हार...

यूपी वॉरियर्स को पहले मैच में गुजरात जायंट्स के खिलाफ 10 रन से हार झेलनी पड़ी थी। वहीं दूसरे मुकाबले में आरसीबी ने यूपी वॉरियर्स को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी थी।

17:54 (IST) 14 Jan 2026

DCW vs UPWW LIVE: दिल्ली कैपिटल्स की पिछली दो हार...

दिल्ली कैपिटल्स को पहले मैच में मुंबई इंडियंस ने 50 रन से करारी शिकस्त दी थी। उसके बाद दूसरे मैच में दिल्ली की टीम जीत के करीब पहुंचकर गुजरात जायंट्स के खिलाफ 4 रन से मैच हार गई।

17:43 (IST) 14 Jan 2026

DC W vs UPW W Live Streaming: दिल्ली कैपिटल्स बनाम यूपी वॉरियर्स, ऐसे देखें WPL 2026 के 7वें मैच की लाइव स्ट्रीमिंग

Delhi Capitals Women vs UP Warriorz Women, WPL 2026 LIVE Streaming: विमेंस प्रीमियर लीग का सांतवां मैच दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वॉरियर्स के बीच खेला जाएगा। इस मुकाबले में दोनों टीमों की नजरें खाता खोलने पर होंगी। यहां देखें इस मैच की सभी लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स:- ...और पढ़ें
17:43 (IST) 14 Jan 2026

DCW vs UPWW LIVE: कब और कहां खेला जाएगा मुकाबला?

दिल्ली और यूपी के बीच यह मुकाबला नवी मुंबई के डीवाई पाटिल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से होगी। जबकि मैच का टॉस शाम 7 बजे होगा।

17:33 (IST) 14 Jan 2026

WPL 2026 Points Table: मुंबई-गुजरात मैच के बाद अंकतालिका, MI को फायदा, RCB टॉप पर; ये हैं टॉप 5 बैटर-बॉलर

WPL 2026 Points Table, Top 5 Batters and Bowlers: विमेंस प्रीमियर लीग के छह मुकाबलों के बाद अंकतालिका में फेरबदल देखने को मिला है। मुंबई इंडियंस को दूसरी जीत का फायदा मिला तो गुजरात को पहली हार का नुकसान उठाना पड़ा है। हरमनप्रीत कौर नंबर 1 बैटर बन गई हैं। ...और पढ़ें
17:32 (IST) 14 Jan 2026

DCW vs UPWW LIVE: जेमिमा रोड्रिग्स के फॉर्म में लौटने का इंतजार

विश्व कप और फिर श्रीलंका सीरीज में शानदार फॉर्म में दिखीं जेमिमा रोड्रिग्स का विमेंस प्रीमियर लीग में अभी तक बल्ला चलता नहीं दिखा है। दोनों पिछले मुकाबलों में वह फ्लाप रही थीं। पिछले मैच के आखिरी ओवर में जब टीम जीत की तरफ बढ़ रही थी, उनका विकेट टर्निंग प्वॉइंट था।

17:31 (IST) 14 Jan 2026

DCW vs UPWW LIVE: दोनों को पहली जीत का इंतजार

दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वॉरियर्स दोनों टीमों को अभी पहली जीत का इंतजार है। यूपी और दिल्ली दोनों अपने पिछले दोनों मुकाबले हारकर आई हैं।

17:30 (IST) 14 Jan 2026

नमस्कार

नमस्कार स्वागत है आपका जनसत्ता.कॉम के इस लाइव ब्लॉग में। इस ब्लॉग में हम आपको विमेंस प्रीमियर लीग 2026 के 7वें मैच (दिल्ली कैपिटल्स बनाम यूपी वॉरियर्स) की लाइव स्कोर अपडेट की जानकारी देंगे। साथ ही खेल जगत की अन्य खबरें भी आपको इस ब्लॉग में मिलती रहेंगी।