DC W vs GG W Match Scorecard: विमेंस प्रीमियर लीग 2025-26 का चौथा मुकाबला गुजरात जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया। इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के सामने 210 रन का विशाल लक्ष्य था जिसे लगभग हासिल भी दिल्ली ने कर लिया था, लेकिन सोफी डिवाइन के आखिरी ओवर ने बाजी पलट दी। दिल्ली मुकाबला चार रन से हारी।

WPL 2026 Points Table: दिल्ली-गुजरात मैच के बाद अंकतालिका, MI नंबर 1 से फिसली; ये हैं टॉप 5 बैटर-बॉलर

Match Ended

Women's Premier League, 2026

Delhi Capitals 
205/5 (20.0)

vs

Gujarat Giants  
209 (20.0)

Match Ended ( Day – Match 4 )
Gujarat Giants beat Delhi Capitals by 4 runs

गुजरात जायंट्स के लिए जीत की स्टार रहीं सोफी डिवाइन। उन्होंने 95 रन की पारी के साथ 21 रन देकर दो विकेट लिए। आखिरी ओवर में दिल्ली को सात रन चाहिए थे लेकिन डिवाइन ने सिर्फ 2 रन दिए और चार रन से टीम को जीत दिला दी। उन्होंने सेट लॉरा वोल्वार्ट को 77 और कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स को आउट भी किया।

DC vs GG: नंदनी शर्मा की हैट्रिक, 32 रन का सबसे महंगा ओवर; WPL के चौथे मैच में रिकॉर्ड की लगी लाइन

इससे पहले नंदनी शर्मा ने दिल्ली के लिए 33 रन देकर हैट्रिक सहित 5 विकेट लिए थे। वहीं गुजरात के लिए कप्तान एश्ले गार्डनर ने 49 रन की पारी खेली थी। पिछले मुकाबले में गुजरात ने यूपी वॉरियर्स को 10 रन से मात देकर शनिवार को पहले मैच में जीत से शुरुआत की थी। गुजरात की यह लगातार दूसरी जीत है। जबकि दिल्ली को बैक टू बैक दो हार झेलनी पड़ी हैं।

Live Updates
17:07 (IST) 11 Jan 2026

DC W vs GG W LIVE: गुजरात की दूसरी जीत पर नजर

गुजरात जायंट्स की लगातार दूसरी जीत पर नजर होगी। पहले मैच में एश्लेग गार्डनर की कप्तानी वाली टीम ने यूपी वॉरियर्स को 10 रनों से मात दी थी।

17:07 (IST) 11 Jan 2026

DC W vs GG W LIVE: किस समय शुरू होगा मैच?

दिल्ली कैपिटल्स बनाम गुजरात जायंट्स के बीच डब्ल्यूपीएल 2026 का चौथा मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। वहीं मैच का टॉस शाम 7 बजे होगा।

17:06 (IST) 11 Jan 2026

DC W vs GG W LIVE: दिल्ली कैपिटल्स को पहली जीत की तलाश

दिल्ली कैपिटल्स की टीम को अभी सीजन की पहली जीत का इंतजार है। शनिवार को पहले मैच में दिल्ली को मुंबई इंडियंस के सामने 50 रन से करारी हाल झेलनी पड़ी थी। इस सीजन टीम नई और युवा कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स की कप्तानी में उतरी है।

17:05 (IST) 11 Jan 2026

नमस्कार

नमस्कार, स्वागत है आपका जनसत्ता के इस लाइव ब्लॉग में। इस ब्लॉग के जरिए आप तक विमेंस प्रीमियर लीग 2026 में दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात जायंट्स के बीच होने वाले मुकाबले की सभी लाइव अपडेट्स आप देख सकते हैं। साथ ही लाइव स्कोर भी जान सकते हैं। इस मैच के अलावा खेल जगत की अन्य ताजा खबरें भी आपको इस ब्लॉग में मिलती रहेंगी।