DC W vs GG W Match Scorecard: विमेंस प्रीमियर लीग 2025-26 का चौथा मुकाबला गुजरात जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया। इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के सामने 210 रन का विशाल लक्ष्य था जिसे लगभग हासिल भी दिल्ली ने कर लिया था, लेकिन सोफी डिवाइन के आखिरी ओवर ने बाजी पलट दी। दिल्ली मुकाबला चार रन से हारी।
Women's Premier League, 2026
Delhi Capitals
205/5 (20.0)
Gujarat Giants
209 (20.0)
Match Ended ( Day – Match 4 )
Gujarat Giants beat Delhi Capitals by 4 runs
गुजरात जायंट्स के लिए जीत की स्टार रहीं सोफी डिवाइन। उन्होंने 95 रन की पारी के साथ 21 रन देकर दो विकेट लिए। आखिरी ओवर में दिल्ली को सात रन चाहिए थे लेकिन डिवाइन ने सिर्फ 2 रन दिए और चार रन से टीम को जीत दिला दी। उन्होंने सेट लॉरा वोल्वार्ट को 77 और कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स को आउट भी किया।
DC vs GG: नंदनी शर्मा की हैट्रिक, 32 रन का सबसे महंगा ओवर; WPL के चौथे मैच में रिकॉर्ड की लगी लाइन
इससे पहले नंदनी शर्मा ने दिल्ली के लिए 33 रन देकर हैट्रिक सहित 5 विकेट लिए थे। वहीं गुजरात के लिए कप्तान एश्ले गार्डनर ने 49 रन की पारी खेली थी। पिछले मुकाबले में गुजरात ने यूपी वॉरियर्स को 10 रन से मात देकर शनिवार को पहले मैच में जीत से शुरुआत की थी। गुजरात की यह लगातार दूसरी जीत है। जबकि दिल्ली को बैक टू बैक दो हार झेलनी पड़ी हैं।
WPL 2026 Points Table: दिल्ली-गुजरात मैच के बाद अंकतालिका, MI नंबर 1 से फिसली; ये हैं टॉप 5 बैटर-बॉलर
DC W vs GG W LIVE: दिल्ली कैपिटल्स हारी जीता हुआ मैच
दिल्ली कैपिटल्स ने WPL के इतिहास का सबसे बड़ा चेज लगभग कर ही लिया था लेकिन सोफी डिवाइन के आखिरी ओवर ने बाजी पलट दी। गुजरात जायंट्स के 210 रन के लक्ष्य के सामने दिल्ली को आखिरी ओवर में 7 रन चाहिए थे और लॉरा वोल्वार्ट 76 रन बना चुकी थीं और कप्तान जेमिमा भी क्रीज पर थीं। यहां से भी दिल्ली 4 रन से मुकाबला हार गई।
‘मेरे अवॉर्ड्स मम्मी संभालकर रखती हैं’, विराट कोहली का दिल छू लेने वाला बयान
DC W vs GG W LIVE: लॉरा वोल्वार्ट का पचासा
लॉरा वोल्वार्ट ने 29 गेंद पर पचासा जड़ा और 210 रन के लक्ष्य के सामने दिल्ली की लड़ाई को जारी रखा। उन्होंने 31 गेंद पर 63 रन बना दिए हैं। 2 ओवर में दिल्ली को जीत के लिए 29 रन चाहिए हैं।
DC W vs GG W LIVE: लिजेल ली आउट
दिल्ली कैपिटल्स को दूसरा बड़ा झटका लिजेल ली के रूप में लगा। वह 54 गेंद पर 86 रन बनाकर काश्वी गौतम का शिकार बनीं। दिल्ली का स्कोर 14.2 ओवर के बाद 2 विकेट पर 131 रन है। जीत के लिए अभी दिल्ली को 34 गेंद पर 79 रन चाहिए हैं।
IND vs NZ: विराट कोहली शतक से चूके, लगातार 5 पारियों में किया बड़ा कारनामा; वडोदरा वनडे में बनाए 3 बड़े रिकॉर्ड
DC vs GG: नंदनी शर्मा की हैट्रिक, 32 रन का सबसे महंगा ओवर; WPL के चौथे मैच में रिकॉर्ड की लगी लाइन
DC W vs GG W LIVE: शेफाली वर्मा आउट
शेफाली वर्मा 14 रन बनाकर राजेश्वरी गायकवाड़ का शिकार बनीं। 210 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स को पहला झटका 41 के स्कोर पर लगा। लिजेल ली 24 रन पर खेल रही हैं, उनका साथ देने अब लॉरा वोल्वार्ट आई हैं।
DC W vs GG W LIVE: दिल्ली कैपिटल्स की सधी हुई शुरुआत
दिल्ली कैपिटल्स ने पहले 3 ओवर में 28 रन बनाए हैं। ली 12 गेंद पर 18 रन बना चुकी हैं। वहीं शेफाली वर्मा ने 7 रन बनाए हैं। दिल्ली के सामने 210 रन का विशाल लक्ष्य है।
DC W vs GG W LIVE: नंदनी शर्मा की हैट्रिक
दिल्ली कैपिटल्स की नंदनी शर्मा ने हैट्रिक लेकर WPL में इतिहास रचा। वहीं गुजरात जायंट्स ने लीग के इतिहास का सबसे बड़ा टोटल 209 रन बनाया। नंदनी ने 33 रन देकर पांच विकेट लिए। वहीं सोफी डिवाइन ने गुजरात के लिए 42 गेंद पर 95 और एश्ले गार्डनर ने 26 गेंद पर 49 रन बनाए।
DC W vs GG W LIVE: गुजरात की आधी टीम आउट
गुजरात जायंट्स की टीम अच्छी शुरुआत के बाद लड़खड़ाई और 165 पर आधी टीम पवेलियन लौट गई। छिनेल हेनरी ने भारती फुलमली को 3 रन पर आउट किया।
DC W vs GG W LIVE: श्री चरणी ने करवाई वापसी
श्री चरणी ने पहले बेथ मूनी और उसके बाद जॉर्जिया वेरहम का विकेट लिया। वहीं नंदनी शर्मा ने खतरनाक सोफी डिवाइन को आउट कर कुछ हद तक दिल्ली की वापसी करवाई। गुजरात का स्कोर 132/3
DC W vs GG W LIVE: शतक से चूकीं सोफी
सोफी डिवाइन ने 42 गेंद पर 95 रन की बेहतरीन पारी खेली। नंदनी शर्मा ने उनका विकेट झटका और दिल्ली को दूसरी सफलता दिलाई। गुजरात जायंट्स का स्कोर 126/2
DC W vs GG W LIVE: सोफी नहीं रुक रहीं...
सोफी डिवाइन का बल्ला थम नहीं रहा है। वह रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। 38 गेंद पर 91 रन बना चुकी हैं। वह अपने शतक से बस 9 रन दूर हैं। गुजरात का स्कोर 9.3 ओवर के बाद 118/1
DC W vs GG W LIVE: बेथ मूनी आउट
बेथ मूनी 16 गेंद पर 19 रन बनाकर श्री चरणी का शिकार बनीं। गुजरात जायंट्स को 94 रन के स्कोर पर पहला झटका लगा। सोफी डिवाइन 34 गेंद पर 73 रन बनाकर खेल रही हैं।
DC W vs GG W LIVE: सोफी डिवाइन का 25 गेंद पर पचासा
सोफी डिवाइन आतिशी बल्लेबाजी कर रही हैं। उन्होंने स्नेह राणा के ओवर में चार छक्के और दो चौके समेत 32 रन ठोके। वह 27 गेंद पर 65 रन बना चुकी हैं। पॉवरप्ले के 6 ओवर में गुजरात जायंट्स का स्कोर 80/0
DC W vs GG W LIVE: सोफी डिवाइन का तूफान
सोफी डिवाइन ने नंदनी शर्मा के पहले ओवर में 16 रन ठोके। वह 17 गेंद पर 31 रन बना चुकी हैं। गुजरात जायंट्स की शुरुआत ताबड़तोड़ रही है। चार ओवर के बाद टीम का स्कोर 44/0
DC W vs GG W LIVE: गुजरात की तेज शुरुआत
बेथ मूनी और सोफी डिवाइन ने गुजरात जायंट्स को तेज शुरुआत दिलाई है। 3 ओवर के बाद स्कोर 28 रन है और कोई भी विकेट नहीं गिरा है। सोफी 15 और मूनी 11 रन बनाकर खेल रही हैं। चौथे ओवर में भी उन्होंने पहली दो गेंद पर बैक टू बैक चौके लगा दिए। गुजरात का स्कोर 36/0
DC W vs GG W LIVE: मूनी ने चौके से खोला खाता, कैप की कसी शुरुआत
गुजरात जायंट्स के लिए बेथ मूनी ने चौके से खाता खोला। उसके बाद दिल्ली की गेंदबाज मारिजान कैप ने कसी गेंदबाजी की और पहले ओवर में सिर्फ 6 रन दिए। मूनी के साथ सोफी डिवाइन ने गुजरात के लिए पारी की शुरुआत की।
DC W vs GG W LIVE: दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग 11
लिजेल ली (विकेटकीपर), शेफाली वर्मा, लॉरा वोल्वार्ट, जेमिमा रोड्रिग्स (कप्तान), मारिजान कैप, निकी प्रसाद, छिनेल हेनरी, स्नेह राणा, मिन्नु मनी, नंदनी शर्मा, श्री चरणी।
DC W vs GG W LIVE: गुजरात जायंट्स की प्लेइंग 11
बेथ मूनी (विकेटकीपर), सोफी डिवाइन, अनुष्का शर्मा, एश्लेग गार्डनर (कप्तान), जॉर्जिया वेरहैम, भारती फुलमली, कनिका अहूजा, काश्वी गौतम, तनुजा कंवर, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका सिंह ठाकुर।
DC W vs GG W LIVE: दिल्ली कैपिटल्स ने जीता टॉस
दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है। उन्होंने गुजरात जायंट्स को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया।
DC W vs GG W LIVE: कुछ ही देर में टॉस
कुछ ही देर में मैच का टॉस होने वाला है। अब से करीब 22 मिनट बाद 7 बजे (IST) दिल्ली की कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स और गुजरात की कप्तान एश्लेग गार्डनर टॉस के लिए नजर आएंगी।
WPL 2026 Points Table: मुंबई-दिल्ली मैच के बाद अंकतालिका, आरसीबी नीचे फिसली; टॉप 5 बैटर-बॉलर
DC W vs GG W LIVE: एश्ले गार्डनर से रहना होगा सावधान
दिल्ली कैपिटल्स की टीम को एश्ले गार्डनर से सावधान रहना होगा। उन्होंने यूपी के खिलाफ पिछले मैच में 65 रन की पारी खेली थी। वहीं दिल्ली का टॉप ऑर्डर फ्लाप नजर आया था। दिल्ली की गेंदबाजों को गार्डनर, डिवाइन और मूनी की तिकड़ी से बचना होगा।
IND vs NZ: भारत के सामने 301 का लक्ष्य, प्रसिद्ध कृष्णा ने आखिरी ओवर में लुटाए रन; मिचेल ने खेली बेहतरीन पारी
DC W vs GG W LIVE: जेमिमा रोड्रिग्स पर होगी नजर
भारत की विश्व विजेता खिलाड़ी और दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स के ऊपर इस मैच में नजरें होंगी। उन्होंने मुंबई के खिलाफ निराश किया था, यहां गुजरात के मजबूत गेंदबाजी क्रम के सामने उनकी परीक्षा होगी।
IND vs NZ: पहले मैच के दौरान भारत को लगा तगड़ा झटका, यह खिलाड़ी बीच खेल में हुआ चोटिल
WPL 2026: 5 टीमें, 28 दिन, 22 मैच; देखें सभी टीमों के स्क्वाड और शेड्यूल से लाइव स्ट्रीमिंग की जानकारी तक सभी डिटेल्स
DC W vs GG W LIVE: कहां खेला जाएगा मैच?
दिल्ली और गुजरात के बीच होने वाला यह मुकाबला भी नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में होगा। WPL 2026 के पहले लेग के सभी मैच इसी मैदान पर हो रहे हैं। दूसरा राउंड 19 जनवरी से वडोदरा में होगा।
