गेंद से छेड़खानी विवाद का कलंक झेल रहे क्रिकेटर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर की निजी जिंदगी में भी तूफान आया है। डेविड वार्नर की पत्नी ने बताया बॉल टैंपरिंग की उस घटना के बाद उसका गर्भपात हो गया था। डेविड वार्नर की पत्नी कैंडिस वार्नर ने कहा कि परिवार के लिए ये बेहद मुश्किल वक्त था। कैंडिस वार्नर ने कहा कि मार्च में डेविड की प्रेस कांफ्रेंस, जिस दौरान वह रो पड़े थे, के एक सप्ताह बाद उन्होंने अपना बच्चा खो दिया। कैंडिस ने इसके लिये तनाव और घर के लिये लंबी उड़ान को दोषी ठहराया।
33 साल की कैंडिस ने आस्ट्रेलिया के महिलाओं की एक साप्ताहिक पत्रिका वीमेंस वीकली से कहा ,‘‘मैने डेव को बाथरूम में बुलाकर कहा कि मुझे ब्लीडिंग हो रही है। हमें पता चल गया कि हमारा बच्चा नहीं रहा। हम एक दूसरे को पकड़कर खूब रोये।’’ उसने कहा, ‘‘इससे हमारा दिल टूट गया था। गेंद से छेड़खानी विवाद के बाद हम अपमान झेल रहे थे और इस घटना ने दिल तोड़ दिया। उस पल हमने तय किया कि अब हमारे जीवन पर इस तरह किसी बात का असर नहीं होगा।’’ बता दें कि डेविड और कैंडिस की दो बेटियां पहले से ही है। इनके नाम आइवी माए और इंडी राए हैं।
बता दें कि बॉल टैम्परिंग का विवाद सामने के बाद ऑस्ट्रेलिया के वाइस कैप्टन रहे डेविड वार्नर को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 12 महीनों के लिए टीम से हटा दिया था। कैंडिस ने बुझे दिल से बताया कि वार्नर और वो अपनी फैमिली में तीसरा बच्चा चाहते थे। तब उनकी खुशियों का ठिकाना ना रहा, जब केप टाउन में कैंडिस का प्रेगनेंसी टेस्ट पॉजिटिव आया था। मिसेज वार्नर ने वीमेंस वीकली से बातचीत में कहा, “मैं प्रेगनेंसी के पहले स्टेज में थी, मेरे शरीर में बदलाव आ रहा था, हम बहुत खुश थे, हमें पता था कि एक और नन्हां वार्नर आने वाला है। हम इसके लिए पिछली जुलाई से कोशिश कर रहे थे, जब मैं केप टाउन गई तो मैंने टेस्ट करवाया था।”
मिसेज वार्नर ने अपनी तकलीफ बताते हुए कहा, “दक्षिण अफ्रीका से ऑस्ट्रेलिया के लिए 23 घंटे की उड़ान, सिडनी में पत्रकारों का जमावड़ा, इनसे मेरी टेंशन बहुत बढ़ गई थी। मिसेज वार्नर के मुताबकि डेविड टीम के दूसरे खिलाड़ियों के साथ घर लौटना चाहते थे, लेकिन उन्हें अलग और सबसे लंबी फ्लाइट दी गई। डेविड ने मुझे सुरक्षित और टेंशन फ्री रखने की पूरी कोशिश की, उन्हें पता था कि इन सब का असर मेरे होने वाले बच्चे पर पड़ सकता था। कैंडिस के मुताबिक लेकिन ऊपर वाले को कुछ और मंजूर था। फिलहाल ये परिवार ऑस्ट्रेलिया में फिर से अपनी खुशियों को सहेजने में लगा है।
