आईपीएल-10 में अपनी दमदार बैटिंग से धमाल मचा चुके डेविड वॉर्नर फिलहाल सबसे ज्यादा रन बनाकर ऑरेंज कैप होल्डर हैं। लेकिन फैंस को ये जानकर झटका लग सकता है कि ना सिर्फ डेविड वॉर्नर बल्कि स्टीव स्मिथ भी अगले साल से आईपीएल में नहीं दिखेंगे। जी हां, सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड की रिपोर्ट के मुताबिक क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने खिलाड़ियों के साथ एक अनुबंध की पेशकश की है, जिसके तहत उनके स्टार क्रिकेटर आईपीएल में नहीं खेल सकेंगे।
रिपोर्ट में ये दावा किया गया है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के कार्यकारी महाप्रबंधक पैट हावर्ड ने इस प्रकार का सुझाव दिया है ताकि उनके खिलाड़ी छुट्टियों के दिनों अप्रैल और मई में अपनी थकान दूर कर सकें। साफ जाहिर है कि ये सब राष्ट्रीय टीम के हित के लिए किया जा रहा है। हालांकि खिलाड़ी इस पेशकश को लेकर उत्साहित नहीं हैं। स्मिथ और वॉर्नर जैसे खिलाड़ी आईपीएल से सालाना 10 लाख डॉलर से ज्यादा कमाते हैं। वॉर्नर की सीए से रिटेनर फीस 20 लाख डॉलर है, लेकिन आईपीएल में अगले तीन साल में ही वो एक करोड़ डॉलर कमा सकते हैं। ऐसे में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को अपने इन खिलाड़ियों को मोटा भुगतान करना होगा।
बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान वॉर्नर की टीम ने अभी तक 12 मैच खेले हैं, जिनमें वह 535 रन बना चुके हैं। उनकी टीम फिलहाल चौथे पायदान पर चल रही है। वॉर्नर 146.57 के स्ट्राइक रेट के साथ अभी तक 1 शतक और 3 अर्धशतक लगा चुके हैं। वहीं राइजिंग पुणे सुपरजायंट के कप्तान स्टीव 11 मैचों में 2 अर्धशतक की मदद से 367 रन बना चुके हैं। इस आईपीएल उनका सर्वाधिक स्कोर 84 रहा है। वह 128.77 की स्ट्राइक रेट के साथ दो बार नॉट आउट भी रहे हैं।
