ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कोच डैरेन लेहमन ने भारत के कप्तान विराट कोहली की जमकर तारीफ की है। ऑस्ट्रेलियाई कोच ने कहा कि उनके गेंदबाजों के पास विराट कोहली को आउट करने का कोई खास प्लान नहीं है और भारत के कप्तान के खिलाफ ‘लक’ की उम्मीद कर रहे हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया को चार टेस्ट मैचो की सीरीज खेलनी हैं। सीरीज का पहला मैच 23 फरवरी से शुरु हो रहा है। विराट कोहली इस समय जबरदस्त फॉर्म ने चल रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ नंबर- दिसंबर में कोहली ने 106.16 की औसत से 655 रन बनाए थे। जिसमें वो मैन ऑफ सीरीज चुने गए थे। ऑस्ट्रलियाई कोच की चिंता की मुख्य वजह विराट का ऑस्ट्रलिया के खिलाफ रिकार्ड भी शानदार रहा है। विराट के 15 शतको में से छह शतक ऑस्ट्रलिया के खिलाफ बनाए हैं। विराट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 12 मैच खेलें हैं जिनमें 60.76 की औसत से रन बनाए हैं।

पत्रकारों से बातचीत करते हुए ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कोच डैरेन लेहमन ने कहा, ‘ हमें भारत में जीत के लिए लंबे समय तक बल्लेबाजी करनी होगी। मुझे लगता है कि इंग्लैंड के भारत दौरे से हम इसे आसानी से समझ सकते हैं। एलिस्टर कुक की टीम ने लंबे समय तक बल्लेबाजी नहीं की। उन्होंने अच्छा स्कोर बनाया पर अधिक समय तक विकेट पर टिक नहीं पाए। हमारी टीम के लिए यह चुनौती हो सकता है। सिडनी में पहली पारी में हमने 135 ओवर बल्लेबाजी की भारत में हमें 150 से ज्यादा ओवर बैटिंग करनी होगी।’

वीडियो: जब कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जड़ा था शतक

https://www.youtube.com/watch?v=qiwX87ReUwk

 

ऑस्ट्रेलियाई टीम का प्रदर्शन भी शानदार रहा है। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पाकिस्तान को तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 3-0 से हराया है। इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाजों ने सात शतक लाए लेकिन कोच डैरेन लेहमन अपने बल्लेबाजों के खेल से ज्यादा संतुष्ट नहीं हैं। अपने बल्लेबाजों को चेतावनी देते हुए डैरेन लेहमन ने कहा कि हमारे बल्लेबाजों को भारत में कड़ी परीक्षा के लिए तैयार रहना होगा।

भारतीय पिचों पर स्पिन गेंदबाजों की अहम भूमिका रहती है। इस बार ऑस्ट्रेलियाई टीम में स्टीव ओ’केफे, नेथन लॉयन और एश्टन एगर की स्पिन तिकड़ी शामिल हो सकती है लेकिन कोच लेहमन का कहना है कि बल्लेबाजों भारतीय चुनौती के लिए तैयार रहना होगा। भारत के बल्लेबाजों का प्रदर्शन स्पिन के खिलाफ अच्छा रहता है। महमान टीम की हार-जीत में स्पिन गेंदबाजों की अहम भूमिका रहेगी।