क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सोमवार (1 अगस्त) को मुख्य कोच डेरेन लीमन का अनुबंध अक्तूबर 2019 तक बढ़ा दिया है ताकि वह अगली एशेज श्रृंखला और विश्व कप तक टीम में बने रहें। लीमन का कार्यकाल अगले साल जून में समाप्त हो रहा था। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा कि आस्ट्रेलिया में 2017-18 में होने वाली एशेज श्रृंखला और इंग्लैंड में 2019 में होने वाले विश्व कप को देखते हुए इसे बढ़ाया गया है। लीमन ने 2013 में पद भार संभाला था और तब से ऑस्ट्रेलिया टेस्ट और वनडे रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचा। उसने घरेलू एशेज श्रृंखला 5-0 से जीती। दक्षिण अफ्रीका को स्वदेश और उसकी सरजमीं पर हराया और पिछले साल आईसीसी क्रिकेट विश्व कप जीता।