भारत और अफगानिस्तान का मैच लो-स्कोरिंग होने के बावजूद बेहद रोमांचक रहा। 2019 वर्ल्ड कप के सफर में अभी तक अजेय रही टीम इंडिया को मैच पर पकड़ पाने के लिए आखिर तक दम लगाना पड़ा। जिस तरह से अफगानिस्तान की टीम ने टीम इंडिया को टक्कर दी, उसे देखते हुए क्रिकट के फैन्स शाबाशी देते नहीं थक रहे। 224 रन पर विराट के दिग्गजों को रोकने के बाद बैटिंग के लिए उतरी अफगानिस्तान की टीम ने संभलकर खेलना शुरू किया। मैच में कई बार उतार-चढ़ाव का दौर देखा गया। लेकिन, आखिरकार बुमरा और मोहम्मद शमी की धारधार गेंदबाजी ने टीम इंडिया को 11 रन से जीत दिलाने में अहम योगदान निभाई।

इस बेहद ही रोमाचंक मैच में अफगानिस्तान की बैटिंग और बॉलिंग की काफी सराहना हो रही है। हारने के बावजूद लोगों ने अफगान टीम की काफी सराहना की। ट्विटर पर पूर्व दिग्गज खिलाड़ी भी खुद को अफगानिस्तान की टीम की बड़ाई करने से नहीं रोक पाए। टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज रहे पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट करते हुए लिखा, “हमने जीत हासिल की, लेकिन अफगानिस्तान की टीम ने लाजवाब प्रदर्शन किया। उन्हें खुद पर गर्व कर सकते हैं। आखिर में बुमरा और शमी ने भारत को बचा लिया। शमी को हैट्रिक विकेट लेने की बधाई।”

जबरदस्त बल्लेबाज सुरेश रैना भी अफगानिस्तान की शान में अपनी बात रखी, उन्होंने कहा कि शानदार प्रदर्शन के लिए अफगानिस्तान को फुल मार्क दिया जाना चाहिए। भारत के खिलाफ मैच को वे आखिर तक ले गए। रैना ने शमी को हैट्रिक विकेट लेने पर बधाई भी दी।

पूर्व क्रिकेटर और वर्ल्डकप में टीवी कॉमेंट्री कर रहे खेल विशेषज्ञ आकाश चोपड़ा ने बुमराह और शमी की हैट्रिक को लाजवाब बताया। साथ ही भारत के अजेय होने पर शुभकामना भी दी।

वहीं दिग्गज बल्लेबाज और हालही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करने वाले युवराज सिंह ने भी डेथ ओवर में भारतीय गेंदबाजों के प्रदर्शन पर खुशी जाहिर की।

वहीं, क्रिकेट के दूसरे जानकारों ने टीम इंडिया के बजाय अफगानिस्तान की टीम की सराहना की। लोगों ने कहा मैच हार गए, लेकिन सभी का दिल जीत लिया।

अंतरराष्ट्रीय स्तर के लेखक एवं राजनीतिक टिप्पणीकार तारेक फतह भी भारत-अफगानिस्तान मैच पर अपना कॉमेंट देने से खुद को नहीं रोक पाए। फतह ने लिखा, “क्रिकेट वर्ल्ड कप के कड़े मुक़ाबले में मोहम्मद शमी की हैट्रिक की बदौलत भारत ने अफगानिस्तान को मात दी।” फतह ने कहा कि अफगानिस्तान ने भारत को शानदार चुनौती दी।

वहीं टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने भी कहा, “अफगानिस्तान ने आज फैन्स के दिल जीत लिए। काफी उम्दा खेले और भारत जीत हासिल करने को लेकर भाग्यशाली रहा। मोहम्मद शमी को हैट्रिक की विशेष शुभकामना।”